Storm Alert in Paris Olympic: खेलो के महाकुंभ ओलंपिक गेम्स इस समय पेरिस में खेले जा रहे हैं. इन ओलंपिक गेम्स में आज (30 जुलाई) चौथा दिन है. मगर इसी बीच यहां पेरिस में तूफान और भारी बारिश का खतरा मंडराने लगा है. इसको लेकर फ्रांस की मेट्रोलॉजिकल सर्विस ने अलर्ट जारी किया है.
बता दें कि चौथे दिन भारतीय टीम ने अपना दूसरा मेडल जीता है. यह दोनों मेडल स्टार शूटर मनु भाकर ने दिलाए हैं. इसी बीच फ्रांस की मेट्रोलॉजिकल सर्विस का यह बयान सामने आया है. उन्होंने भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे पेरिस में तूफान की आशंका जताई है.
पेरिस में तूफान की चेतावनी जारी
पेरिस में ओलंपिक खेलों के दौरान बड़े तूफान की चेतावनी जारी की गई है. फ्रांस की मेट्रोलॉजिकल सर्विस ने मंगलवार को इस बारे में अपडेट दिया. मौसम विभाग ने बुलेटिन में घोषणा की कि शाम 6:00 बजे (भारत में रात 9.30 बजे) से फ्रांस की राजधानी में तेज आंधी, भारी बारिश, ओले और बिजली गिरने की संभावना है.
मौसम के बारे में बताने वाली इस एजेंसी ने कहा तेज बारिश (एक घंटे से भी कम समय में लगभग 20 मिमी से 40 मिमी) हो सकती है, जिसका प्रभाव बहुत स्थानीय होगा और लगभग आधी रात तक रहेगा.
मेडल टैली में जापान और फ्रांस दबदबा
पेरिस ओलंपिक में मंगलवार शाम 4 बजे तक (भारतीय समयानुसार) मेडल टैली में जापान टॉप पर रहा है. उसने 5 गोल्ड समेत कुल 12 मेडल अपने नाम किए. इसमें 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज शामिल रहे. जबकि दूसरे नंबर पर मेजबान देश फ्रांस रहा है, जिसने 5 गोल्ड समेत 16 मेडल अपने नाम किए. इस दौरान 8 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज जीते. दूसरी ओर भारत सिर्फ 2 ही ब्रॉन्ज जीत सका है.
चौथे दिन (30 जुलाई) के लिए समय के हिसाब से भारतीय शेड्यूल:
शाम 4:45 बजे - पुरुष पूल बी मैच: भारत बनाम आयरलैंड
शाम 5:15 बजे - अंकिता भकत का मैच, महिला व्यक्तिगत 1/32 एलिमिनेशन राउंड
शाम 5:30 बजे - भजन कौर का मैच, महिला व्यक्तिगत 1/32 एलिमिनेशन राउंड
शाम 5:30 बजे - पुरुष युगल (ग्रुप चरण): सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बनाम अल्फियन फजर और मुहम्मद रियान अर्दियांतो (इंडोनेशिया).
शाम 6:20 बजे - महिला युगल (ग्रुप चरण): अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो बनाम सेतयाना मपासा और एंजेला यू (ऑस्ट्रेलिया).
शाम 7:15 बजे - पुरुषों का 51 किग्रा राउंड ऑफ 16: अमित पंघल बनाम पैट्रिक चिन्येम्बा (जाम्बिया).
रात 9:25 बजे - महिलाओं का 57 किग्रा राउंड ऑफ 32: जैस्मीन लेम्बोरिया बनाम नेस्टी पेटेसियो (फिलिपींस)
रात 10:45 बजे - पुरुष व्यक्तिगत 1/32 एलिमिनेशन राउंड: धीरज बोम्मादेवरा
देर रात 1:20 बजे - महिलाओं का 54 किग्रा राउंड ऑफ 16: प्रीति पवार बनाम येनी मार्सेला एरियास (कोलंबिया)
aajtak.in