PM मोदी ने पेर‍िस ओलंप‍िक खेलने जा रही ख‍िलाड़ी से पूछा लड्डू गोपाल का हाल, एथलीट के जवाब ने जीता द‍िल, VIDEO

पेरिस ओलंपिक की तैयारियों में जुटे खिलाड़ियों से पीएम मोदी ने व्यक्तिगत और ऑनलाइन बातचीत की. इस दौरान उन्होंने एथलीट प्रियंका गोस्वामी से पूछा कि वह ओलंपिक में अपने बालकृष्ण (लड्डू गोपाल) को साथ ले जा रही है या नहीं..?

Advertisement
PM Modi interacts with Paris-bound athletes (PTI) PM Modi interacts with Paris-bound athletes (PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 3:33 PM IST

PM Modi interacts with the Indian contingent heading for the Paris Olympics: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक की तैयारियों में जुटे खिलाड़ियों से व्यक्तिगत और ऑनलाइन बातचीत की. इस दौरान पीएम मोदी ने एथलीट प्रियंका गोस्वामी से पूछा कि वह ओलंपिक में अपने बालकृष्ण को साथ ले जा रही है या नहीं. उन्होंने नीरज चोपड़ा से मजाकिया अंदाज में कहा कि उसने अभी तक चूरमा भेजा नहीं जिस पर ओलंपिक और विश्व चैम्पियन भालाफेंक स्टार ने इस बार उन्हें चूरमा खिलाने का वादा किया.

Advertisement

दुनिया का सबसे बड़ा खेल महाकुंभ यानी ओलंपिक खेलों का इस बार पेरिस में 26 जुलाई से 11 अगस्त तक आयोजन होने जा रहा है. भारतीय खिलाड़ी इन खेलों की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हैं.

प्रियंका गोस्वामी 

स्विट्जरलैंड में अभ्यास कर रही पैदलचाल खिलाड़ी प्रियंका गोस्वामी से प्रधानमंत्री ने पूछा कि इस बार भी बालकृष्ण को लेकर जा रही हो ना. इस पर गोस्वामी ने कहा,‘जी हां, यह उनका भी दूसरा ओलंपिक है.’

प्रियंका गोस्वामी ने राष्ट्रमंडल खेलों में 10000 मीटर पैदलचाल में रजत पदक जीतने के बाद पदक लेते समय हाथ में लड्डू गोपाल की मूर्ति ले रखी थी और अपना पदक भी उन्हें समर्पित किया था.प्रियंका ने तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर मोदी को बधाई दी तो खिलाड़ियों ने तालियां बजाकर इसका स्वागत किया.

पिछले ओलंपिक में भी लड्डू गोपाल को साथ लेकर गई थीं

Advertisement

प्रियंका ने एक इंटरव्यू में बताया था, 'जब लॉकडाउन हुआ, तब काफी चीजें बिगड़ गई थीं. तब मेरी मां ने मुझे कहा था कि इन्हें (लड्डू गोपाल) को अपने साथ रखूं तो सब ठीक होगा. जब मैं बेंगलुरु नेशनल कैम्प में गई, तब तीन-चार महीने ये मेरे साथ रहे और सबकुछ अच्छा हुआ. मैंने टोक्यो ओलंपिक के लिए 20 किमी. पैदल वॉक में क्वालिफाई किया. तब से मेरी कोशिश रहती है कि ये मेरे साथ में ही रहें. पिछले ओलंपिक में भी प्रियंका लड्डू गोपाल को साथ लेकर गई थीं.'

‘चूरमा आया नहीं तेरा अभी तक...'

ऑनलाइन बातचीत में जुड़े नीरज से चुटकी लेते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,‘चूरमा आया नहीं तेरा अभी तक.’ इस पर सकुचाते हुए नीरज ने कहा ,‘सर चूरमा लेकर आएंगे इस बार. पिछली बार दिल्ली में चीनी वाला चूरमा था, लेकिन आपको हरियाणा का देसी घी और गुड़ का चूरमा खिलाएंगे.’

प्रधानमंत्री ने इस पर कहा,‘मुझे तो तेरी मां के हाथ का चूरमा खाना है.’ पिछली बार टोक्यो ओलंपिक से लौटने के बाद खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए मोदी ने अपने आवास पर चोपड़ा को चूरमा और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु आइसक्रीम खिलाई थी.

सिंधु बोलीं- पदक का रंग बदलना है

रियो ओलंपिक में रजत और टोक्यो में कांस्य पदक जीतने वाली सिंधु ने कहा कि यह उनका तीसरा ओलंपिक है और रजत तथा कांस्य जीतने के बाद अब मकसद पदक का रंग बदलना है. उन्होंने कहा,‘इस बार काफी अनुभव के साथ जा रही हूं और बेहतर पदक लेकर लौटूंगी. नए खिलाड़ियों से इतना कहूंगी कि दबाव नहीं लें और खुद पर विश्वास रखते हुए फोकस करें.’

Advertisement

प्रधानमंत्री ने नीरज चोपड़ा को स्वस्थ रहने और चोट से बचने के लिए शुभकामना दी. इससे पहले नीरज ने कहा,‘इस साल बहुत कम टूर्नामेंट खेला हूं क्योंकि बीच में चोट लग गई थी. अभ्यास बहुत बढ़िया चल रहा है और कोशिश करेंगे कि देश के लिए शत प्रतिशत दें. टोक्यो मेरा पहला ओलंपिक था, जिसके स्वर्ण जीता और उसका कारण यह था कि मन में डर नहीं था और अपनी ट्रेनिंग पर भरोसा था.’

उन्होंने कहा,‘मैं सभी खिलाड़ियों से यही कहूंगा कि किसी से डरे बिना अपना सर्वश्रेष्ठ दें. हम घर से दूर रहकर इतनी मेहनत कर रहे हैं तो किसी को भी हरा सकते हैं.’ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘आपने बहुत उपयोगी जानकारी दी. आपका स्वास्थ्य अच्छा रहे, कोई नई चोट नहीं लगे.’

इस मौके पर पुरुष हॉकी कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा कि हॉकी का इतिहास काफी गौरवमयी रहा है और कोशिश बहुत अच्छी चल रही है कि टोक्यो के बाद फिर पदक लेकर आए. सुविधाएं बहुत अच्छी मिल रही हैं.

'ज्यादा दबाव हॉकी खिलाड़ियों पर रहता है'

प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे कहा,‘सबसे ज्यादा दबाव हॉकी खिलाड़ियों पर रहता है क्योंकि देश का बच्चा बच्चा सोचता है कि यह हमारा खेल है और इसमें हम कैसे हार रहे हैं. इसमें मेहनत ज्यादा करनी पड़ती है, लेकिन हमें यकीं है कि आप जीतकर आएंगे.’

Advertisement

पहली बार जाने वाली निशानेबाज रमिता जिंदल से उनके अनुभव के बारे में पूछा. यह भी पूछा कि उनकी ट्रेनिंग कहां हुई या परिवार में कोई और खेल से जुड़ा है या नहीं. पहलवान अंतिम पघंल ने भी कहा कि वह कुश्ती में पदक जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी.

भारतीय दल की सबसे युवा सदस्य 14 साल की तैराक धिनिधि देसिंघु ने भी प्रधानमंत्री से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का वादा किया. चौथी बार जा ओलंपिक जा रही तीरंदाज दीपिका कुमारी से उन्होंने पूछा कि पहली बार ओलंपिक खेलने वालों को क्या संदेश देंगी. उन्होंने यह भी पूछा कि तीन बार में बहुत कुछ सीखा होगा तो इस बार तैयारी के लिये क्या नया सीखा या रूटीन तैयारी के साथ ही जा रही हैं.

मुक्केबाज निकहत जरीन ने कहा कि पहला ओलंपिक है और देशवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरना चाहती है. खेलो इंडिया से निकले खिलाड़ियों निशानेबाज सिफत कौर और मनु भाकर ने भी अपने अनुभव साझा किए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement