चीन में आयोजित एशियन गेम्स का कल 9वां दिन है. भारत की मेडल्स टैली में रोजाना इजाफा देखा जा रहा है. भारत के शानदार प्रदर्शन के बाद भारत की मेडल्स टैली 13 गोल्ड, 24 सिल्वर और 23 ब्रॉंज हो गई है. रविवार यानि कल ही को भारत के शूटर्स और एथलीट्स ने 15 मेडल जीते. इसके बाद अब भारत के खिलाड़ी देश वापस आ गए हैं. एशियन गेम्स में गए खिलाड़ियों का जमकर स्वागत किया गया.