WWE: क्या बिक गया WWE? सऊदी अरब की कंपनी ने खरीदा, CEO ने दिया इस्तीफा

रेसलिंग कंपनी WWE को लेकर हैरान करने वाली खबर सामने आई है. विन्स मैकमोहन और स्टेफनी मैकमोहन को कंपनी को बेच दिया है. सऊदी अरब की एक कंपनी ने इसे खरीदा है, आगे क्या होता है हर किसी की नज़रें इसी पर हैं.

Advertisement
स्टेफनी मैकमोहन ने अपने पद से इस्तीफा दिया स्टेफनी मैकमोहन ने अपने पद से इस्तीफा दिया

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:20 AM IST

अमेरिका का पॉपुलर प्रोफेशनल रेसलिंग इवेंट WWE को लेकर बुधवार को एक अहम और बड़ी खबर सामने आई. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि WWE को सऊदी अरब के पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड ने खरीद लिया है. इसके कयास तब और भी लगाए जाने लगे जब स्टेफनी मैकमोहन और विन्स मैकमोहन ने बोर्ड से इस्तीफा दे दिया.

DAZN pro की रिपोर्ट के मुताबिक, विन्स और स्टेफनी के पास WWE के अधिकतर शेयर थे जो अब बिक चुके हैं. पिता-पुत्री की जोड़ी ने कंपनी को पब्लिक स्टॉक मार्केट से हटा दिया था और प्राइवेट बिज़नेस के तौर पर आगे बढ़ाया. इसी के बाद अब इसे बेचने का फैसला लिया गया है. हालांकि, अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

WWE को दुनिया की सबसे बड़ी प्रोफेशनल रेसलिंग कंपनी माना जाता है, जो 1999 के बाद से ही दुनिया के अलग-अलग देशों में धूम मचाए हुए है. मैकमोहन परिवार द्वारा इस कंपनी को बनाया गया, लेकिन बाद में इसे पब्लिक कर दिया गया था. अब बेचने से पहले इसे फिर प्राइवेट कर दिया गया. 

विन्स मैकमोहन ने पिछले साल जुलाई में अपने पद से इस्तीफा दिया था, तब उनपर कुछ आरोप लगे थे. ऐसे में उनकी बेटी स्टेफनी ही सारी जिम्मेदारी संभाल रही थी, लेकिन बुधवार सुबह उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. वह WWE के को-सीईओ पद पर थीं. हालांकि, स्टेफनी के पति और स्टार रेसलर ट्रिपल-एच अभी भी कंपनी के साथ जुड़े रहेंगे.

Advertisement

बता दें कि WWE भारत में भी काफी पॉपुलर हैं, सैकड़ों देशों में इसका प्रसारण किया जाता है. भारत के भी कई स्टार्स इसमें हैं, जो दुनियाभर में पॉपुलर हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement