UEFA Champions League final: बेंजेमा के रिकॉर्ड गोल से रियल मैड्रिड फाइनल में, लिवरपूल से होगी टक्कर

रियल मैड्रिड क्लब के मैनेजर कार्लो एंकेलोटी ने इतिहास रच दिया है. वह 5वीं बार चैम्पियंस लीग का फाइनल खेलने वाले पहले मैनेजर होंगे....

Advertisement
karim benzema Real Madrid Team (Twitter) karim benzema Real Madrid Team (Twitter)

aajtak.in

  • पेरिस,
  • 05 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:09 AM IST
  • रियल मैड्रिड ने मैनचेस्टर सिटी को 3-1 से हराया
  • फाइनल 29 मई को लिवरपुल से पेरिस में होगा

UEFA Champions League 2022 Final: यूईएफए चैम्पियंस लीग में सबसे ज्यादा 13 बार खिताब जीतने वाले स्पेनिश क्लब रियल मैड्रिड ने एक बार फिर फाइनल में जगह बनाई है. यहां उसका मुकाबला इंग्लिश क्लब लिवरपूल से होगा. यह खिताबी मुकाबला 29 मई को पेरिस के स्टेड डि फ्रांस (Stade de France) स्टेडियम में खेला जाएगा.

रियल मैड्रिड ने बुधवार देर रात खेले गए सेमीफाइनल में इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर सिटी को करारी शिकस्त दी है. मैच में करीम बेंजेमा ने रिकॉर्ड गोल दागकर टीम को जीत दिलाई है. मैड्रिड ने मैनचेस्टर सिटी को 3-1 से हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया है.

Advertisement

रियल मैड्रिड ने आखिरी मिनट में 3 गोल दागे

यह दूसरा सेमीफाइनल काफी रोमांचक रहा, जिसका पहला हाफ बगैर गोल के बराबरी पर रहा था. दूसरे हाफ में रियाद माहरेज ने 73वें मिनट में गोल दागकर सिटी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी थी. यहां से मैनचेस्टर ने मैच पर कब्जा जमा ही लिया था कि आखिरी मिनट में बाजी पलट गई. रियल मैड्रिड ने आखिरी मिनट में 3 गोल दागकर पूरा मैच ही पलट दिया.

बेजेंमा ने आखिरी मिनट में गोल दागकर बाजी पलटी

रियल मैड्रिड के लिए पहला गोल 90वें मिनट में रोड्रिगो ने दागा और इसी मिनट में टीम को पेनल्टी भी मिल गई, जो सोने पर सुहागा हो गया. इस पेनल्टी में करीम बेंजेमा ने गोल दागकर टीम को 2-1 की बढ़त दिलाई और पूरी बाजी ही पलट दी. इसके बाद मैच एक्स्ट्रा टाइम में आया, यहां पहले ही मिनट (90+1) में रोड्रिगो ने गोल दागकर रियल को 3-1 से जीत दिलाई.

Advertisement

इस गोल के साथ ही करीम बेंजेमा ने इतिहास रच दिया. वह चैम्पियंस लीग के एक सीजन में इंग्लिश टीमों के खिलाफ सबसे ज्यादा 7 गोल दागने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने लिवरपूल के खिलाफ पिछले 5 मुकाबलों में 4 गोल दागे हैं. ऐसे में बेंजेमा फाइनल में अपनी टीम के लिए की-प्लेयर साबित हो सकते हैं, क्योंकि फाइनल भी लिवरपूल के खिलाफ ही होना है.

सबसे ज्यादा चैम्पियंस लीग खिताब जीतने वाले क्लब

रियल मैड्रिड -  13 खिताब
मिलान -  7 खिताब
लिवरपूल -  6 खिताब
बायर्न म्यूनिख -  6 खिताब
बार्सिलोना -  5 खिताब

मैनेजर कार्लो एंसेलोटी ने भी इतिहास रच दिया

साथ ही रियल मैड्रिड क्लब के मैनेजर कार्लो एंसेलोटी ने भी इतिहास रच दिया है. वह 5वीं बार चैम्पियंस लीग का फाइनल खेलने वाले पहले मैनेजर बन गए हैं. उन्होंने मैनेजर रहते हुए रियल मैड्रिड को दूसरी बार फाइनल में पहुंचाया है. इससे पहले 2014 में यह उपलब्धि हासिल की थी. इसके अलावा कार्लो ने तीन बार (2003, 2005, 2007) मैनेजर रहते हुए एसी मिलान को भी चैम्पियंस लीग के फाइनल में पहुंचाया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement