Prime Table Tennis: स्पिनएक्स्ट्रीम ने जीता प्राइम टेबल टेनिस सीजन 2 का खिताब, क्लिपर्स का सपना टूटा

स्पिनएक्सट्रीम ने प्राइम टेबल टेनिस के दूसरे सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया. फाइनल मुकाबले में स्पिनएक्सट्रीम ने क्लिपर्स को 6-5 से मात दी. सेमीफाइनल में स्पिनएक्सट्रीम ने टीम सेंसटेशन्स और क्लिपर्स ने टीम किंग पोंग को हराया था.

Advertisement
प्राइम टेबल टेनिस सीजन-2 प्राइम टेबल टेनिस सीजन-2

aajtak.in

  • पलावा सिटी (महाराष्ट्र),
  • 03 मई 2024,
  • अपडेटेड 12:36 AM IST

स्पिनएक्सट्रीम ने प्राइम टेबल टेनिस सीजन 2 का खिताब अपने नाम कर लिया है. फाइनल मुकाबले में स्पिनएक्सट्रीम ने क्लिपर्स पर 6-5 से जीत हासिल की. फाइनल मैच का आयोजन महाराष्ट्र के पलावा सिटी के ओलंपिक स्पोर्ट्स सेंटर में किया गया. इस टूर्नामेंट में 8 टीमों के शीर्ष 56 खिलाड़ियों का दमदार कौशल देखने को मिला.

प्राइम टेबल टेनिस के सीईओ अभिषेक जैन ने स्पिनएक्सट्रीम को उसकी अद्भुत जीत के लिए बधाई दी. उन्होंने लीग की सफलता और इसमें शामिल सभी लोगों के टीम वर्क और जुनून की सराहना की. स्पिनएक्सट्रीम के सिद्धेश पांडे ने भी टीम के सामूहिक प्रयास पर प्रकाश डालते हुए सभी कोच और ऑनर्स को उनके निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद दिया.

Advertisement

सिद्धेश पांडे ने कहा, 'चैम्पियन बनना अपने आप में बहुत बड़ी बात है, खासकर इतनी कड़ी प्रतिस्पर्धा में. टीम के सभी खिलाड़ियों का पूरे टूर्नामेंट के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देखने को मिला. टीम का सामूहिक प्रयास सराहनीय था और इसी समर्थन ने हमें वास्तव में जीत दिलाई है. मैं इस लीग के दौरान सभी कोच और टीम ऑनर्स को उनके निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं.'

ऐसा रहा चैम्पियनशिप मुकाबला

चैम्पियनशिप मुकाबले में पहला गेम मिश्रित युगल का हुआ, जिसमें स्पिनएक्सट्रीम के सिद्धेश-मानसी ने क्लिपर्स के जुबिन और श्रुति की जोड़ी को हराया. सिंगल्स में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली, जिसमें क्लिपर्स के पार्थ मागर ने ईशान खांडेकर को मामूली अंतर से हराया, जबकि स्पिनएक्सट्रीम की नायशा रेवास्कर ने रीतिका मधुर पर जीत हासिल की. इसके चलते स्पिनएक्सट्रीम की टीम 2-1 से आगे हो गई.

Advertisement

टीम क्लिपर्स ने जोरदार वापसी की और सिद्धांत देशपांडे ने शारवेया सामंत को हराकर स्कोर 2-2 से बराबरी पर ला दिया. फिर राधिका सकपाल ने सना डिसूजा को हराकर क्लिपर्स को 3-2 से बढ़त दिला दी. इसके बाद गोल्डन सिंगल्स में स्पिनएक्सट्रीम ने 2-1 से जीत हासिल कर स्कोर 4-4 से बराबर कर दिया. फिर गेम-5 में सिद्धेश पांडे ने जुबिन तारापोरवाला को हराकर स्पिनएक्सट्रीम को 5-4 की मामूली बढ़त दिला दी.

टीम क्लिपर्स की श्रुति अमृते ने धैर्य बनाए रखा और मानसी चिपलुनकर को हराकर स्कोर 5-5 से बराबर कर लिया. फिर निर्णायक गेम में स्पिनएक्सट्रीम के मनीष रावत ने क्लिपर्स के ओंकार जोग को आसानी से हराकर अपनी टीम को चैम्पियन बना दिया. स्पिनएक्सट्रीम और क्लिपर्स दोनों ने सेमीफाइनल में अपना दबदबा दिखाया था. स्पिनएक्सट्रीम ने टीम सेंसटेशन्स को 6-2 से हराया, वहीं क्लिपर्स ने टीम किंग पोंग के खिलाफ 6-1 से शानदार जीत हासिल की थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement