Pro Kabaddi League: गुजरात के सामने दिखी दिल्ली की दबंगई, शानदार जीत दर्ज कर टॉप पर पहुंची

दबंग दिल्ली 14 मुकाबलों में आठ जीत के साथ अंकतालिका में पहले नंबर पर पहुंच गई है. अंक तालिका में बेंगलुरु बुल्स दूसरे और पटना पायरेट्स की टीम तीसरे स्थान पर है.

Advertisement
VIVO Pro Kabaddi VIVO Pro Kabaddi

aajtak.in

  • बेंगलुरु,
  • 30 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:29 AM IST
  • दबंग दिल्ली ने गुजरात जायंट्स को दी मात 
  • जीत के साथ पहले स्थान पर पहुंची दिल्ली 

Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग (PKL) में रोमांचक मुकाबलों का दौर जारी है. शनिवार को खेले गए एकमात्र प्रो कबड्डी लीग मैच में दबंग दिल्ली ने गुजरात जायंट्स को 41-22 से शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही दिल्ली की टीम अंकतालिका में पहले नंबर पर आ गई है.

इस मुकाबले में दिल्ली की टीम ने रेडिंग और डिफेंस में शानदार खेल दिखाया, वहीं गुजरात की टीम बिखरी सी नजर आई. मंजीत छिल्लर और कृष्ण ने दिल्ली के लिए ‘हाई 5’ अंक जुटाए. वहीं विजय मलिक (आठ अंक) और नीरज नरवाल (चार अंक) ने दिल्ली के लिए रेडिंग में अंक बटोरे.

Advertisement

संदीप नरवाल और आशु मलिक ने ऑलराउंड खेल का प्रदर्शन करते हुए 6-6 अंक हासिल किए. गुजरात जायंट्स के लिए परदीप कुमार ने सबसे ज्यादा सात प्वाइंट्स हासिल किए. एचएस राकेश और राकेश नरवाल ने तीन-तीन अंक  स्कोर किए.

दबंग दिल्ली 14 मुकाबलों में आठ जीत के साथ अंकतालिका में पहले नंबर पर पहुंच गई है. बेंगलुरु बुल्स 15 मैचों में आठ जीत के साथ दूसरे नंबर पर है. वहीं पटना पायरेट्स अब 12 मुकाबलों में आठ जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर फिसल गई है. गुजरात जायंट्स की 12 मुकाबलों में यह छठी हार रही और वह प्वाइंट्स टेबल में 11वें नंबर पर है.

Vivo Pro Kabaddi लीग में आज होने वाले मुकाबले:

पटना पायरेट्स बनाम पिंक पैंथर्स, शाम 7:30 बजे

तमिल थलाइवाज बनाम बेंगलुरु बुल्स, रात 8:30 बजे

Advertisement



 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement