Pro Kabaddi League 2022: प्रो कबड्डी लीग सीजन 2022 अब प्लेऑफ में पहुंच चुका है. 12 में से 6 टीमों ने प्लेऑफ में जगह बनाई, जिनके बीच आज (21 फरवरी) से खिताबी जंग शुरू हो जाएगी. सोमवार को दो एलिमिनेटर मुकाबले खेले जाएंगे. इसकी विजेता टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी. वहां दोनों टीम का मुकाबला पटना पाइरेट्स और दबंग दिल्ली से होगा.
दरअसल, प्लेऑफ में पहुंचने वाली 6 में से दो टीमें पटना और दिल्ली ने पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 पर रहते हुए डायरेक्ट सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है. इसके अलावा टॉप-6 में शामिल बाकी चार टीमों ने एलिमिनेटर के लिए क्वालिफाई किया है. इन चार टीमों में यूपी योद्धा, पुणेरी पलटन, गुजरात जायंट्स और बेंगलुरु बुल्स शामिल हैं. मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
प्लेऑफ का पूरा शेड्यूल -
21 फरवरी (सोमवार) को एलिमिनेटर की जंग
पहला एलिमिनेटर: यूपी योद्धा vs पुणेरी पलटन
दूसरा एलिमिनेटर: गुजरात जायंट्स vs बेंगलुरु बुल्स
23 फरवरी (बुधवार) को सेमीफाइनल की जंग
पटना टीम ने पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है. ऐसे में पहला सेमीफाइनल मुकाबले में पटना का सामना एलिमिनेटर-1 की विजेता टीम से होगा. यह टीम यूपी और पुणेरी में से कोई एक होगी. वहीं, दूसरा सेमीफाइनल मैच में दबंग दिल्ली टीम का सामना एलिमिनेटर-2 की विजेता टीम से होगा. यह टीम गुजरात जायंट्स या बेंगलुरु बुल्स होगी.
पहला सेमीफाइनल: पटना पाइरेट्स vs पहले एलिमिनेटर की विजेता टीम
दूसरा सेमीफाइनल: दबंग दिल्ली vs दूसरे एलिमिनेटर की विजेता टीम
25 फरवरी (शुक्रवार) को फाइनल की जंग
सेमीफाइनल-1 की विजेता vs सेमीफाइनल-2 की विजेता टीम
पटना के पास रिकॉर्ड चौथा खिताब जीतने का मौका
प्रो कबड्डी लीग की शुरुआत 2014 से हुई थी. पहला सीजन जयपुर पिंक पैंथर्स ने जीता था. इसके बाद टीम दूसरा खिताब नहीं जीत सकी. यह लीग का 8वां सीजन है. पिछले 7 में से सबसे ज्यादा 3 बार पटना पाइरेट्स ने खिताब जीता है. ऐसे में उसके पास चौथी बार खिताब जीतने का मौका है. पटना और जयपुर के अलावा यू-मुम्बा, बेंगलुरु बुल्स और बंगाल वॉरियर्स ने 1-1 बार खिताब जीता. बंगाल डिफेंडिंग चैम्पियन थी, जो इस बार प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना सकी.
aajtak.in