न लिव मॉर्गन न रिया... कौन हैं सुपरस्टार डॉमिनिक मिस्टेरियो की Real Wife, 12 साल तक किया था डेट

मैरी जूलियट और डॉमिनिक की प्रेम कहानी काफी पुरानी है. दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे और 14 साल की उम्र में पहली बार स्पैनिश क्लास के दौरान मिले थे. यह उनके लिए पहली नजर का प्यार था. उन्होंने अपने रिश्ते का खुलासा 9 साल पहले अपने पहले इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए किया था.

Advertisement
डॉमनिक मिस्टीरियो डॉमनिक मिस्टीरियो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:36 AM IST

दिग्गज रेसलर रे मिस्टेरियो के बेटे डॉमिनिक मिस्टेरियो, पिछले कुछ वर्षों में WWE के सबसे तेजी से उभरते सितारों में शामिल हुए हैं. वह फिलहाल 'जजमेंट डे' ग्रुप का हिस्सा हैं और मौजूदा दौर में WWE के सबसे नफरत किए जाने वाले हील्स में से एक माने जाते हैं. वह ज्यादातर समय रिया रिप्ले के साथ स्पॉट हुए हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने 'मामी' रिया रिप्ले के खिलाफ जाकर लिव मॉर्गन को उनका टाइटल बचाने में मदद की. अब उन्हें लिव मॉर्गन के साथ देखा जा रहा है. हालांकि, ऑन-स्क्रीन दोनों के साथ उनकी केमिस्ट्री काफी अच्छी है, लेकिन असल जिंदगी में डॉमिनिक इनमें से किसी के साथ रिश्ते में नहीं हैं.

Advertisement

असल में, रिया रिप्ले की शादी पहलेव WWE सुपरस्टार और वर्तमान AEW स्टार मैथ्यूज से हुई है, जबकि लिव मॉर्गन का नाम बो डलास से जोड़ा जाता है. डॉमिनिक असल जिंदगी में अपनी लंबे समय से गर्लफ्रेंड रही मैरी जूलियट के साथ शादी के बंधन में बंधे हैं. दोनों पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और फरवरी मार्च 2024 में उन्होंने शादी की.

मैरी जूलियट और डॉमिनिक की प्रेम कहानी काफी पुरानी है. दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे और 14 साल की उम्र में पहली बार स्पैनिश क्लास के दौरान मिले थे. यह उनके लिए पहली नजर का प्यार था. उन्होंने अपने रिश्ते का खुलासा 9 साल पहले अपने पहले इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए किया था. जनवरी 2023 में सगाई के बाद उन्होंने 6 मार्च, 2024 को शादी कर ली, जिसमें उनके पिता रे मिस्टेरियो और कई WWE सुपरस्टार्स शामिल हुए थे.

Advertisement

मैरी जूलियट अपनी प्राइवेट लाइफ को लेकर काफी सतर्क रहती हैं और उनके पेशे या निजी जीवन के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है. यहां तक कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स भी निजी हैं. कुछ रिपोर्ट्स में कयास लगाए जाते हैं कि वह एक सिंगर हो सकती हैं, और यह भी अफवाहें थीं कि वह कभी-कभी डॉमिनिक और रिया की स्टोरीलाइन का हिस्सा बन सकती थीं.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement