यूट्यूबर से बॉक्सर बने जेक पॉल को अपने करियर की एकमात्र हार टायसन फ्यूरी के भाई टॉमी फ्यूरी से सऊदी अरब में हुई सुपरस्टार लड़ाई में पिछले साल झेलनी पड़ी थी. जबकि टॉमी फ्यूरी अपनी गर्लफ्रेंड मौली-माए हेग के साथ ब्रेकअप के चलते सुर्खियों में रहे. जेक पॉल रीमैच के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हालांकि, फ्यूरी ने धोखाधड़ी के आरोपों से इनकार किया है, लेकिन जेक पॉल ने इस मौके का फायदा उठाते हुए अपने प्रतिद्वंद्वी का मजाक उड़ाया. जब पॉल से डेली मेल द्वारा पूछा गया कि टॉमी फ्यूरी के बारे में उनके मन में क्या एक शब्द आता है, तो पॉल ने एक शब्द में जवाब दिया, "सिंगल".
अक्टूबर में केएसआई के खिलाफ अपनी विवादों में रही जीत के बाद से टॉमी फ्यूरी ने अभी तक कोई मुकाबला नहीं लड़ा है क्योंकि उन्हें हाथ की सर्जरी करानी पड़ी. आयोजकों के अनुसार, यह मुकाबला काफी सफल रहा, जिसमें एक मिलियन से अधिक पे-पर-व्यू टिकट बिके. यह आयोजन मिसफिट्स बॉक्सिंग प्रमोशन द्वारा आयोजित किया गया था, जो 2022 से सेलिब्रिटी-स्टाइल क्रॉसओवर फाइट्स का आयोजन कर रहा है, जिसमें सोशल मीडिया, टेलीविजन, बॉक्सिंग और एमएमए की दुनिया के सितारे शामिल होते हैं.
मिसफिट्स पर जेक पॉल का तंज
10-1 के रिकॉर्ड के साथ जेक पॉल मानते हैं कि उन्होंने उस स्तर को पार कर लिया है जो मिसफिट्स में देखने को मिलता है. पॉल ने तंज कसते हुए कहा, "ईमानदारी से कहूं तो अन्य फाइटर्स में सुधार नहीं हो रहा है और लोग उन घटिया पंचों से तंग आ चुके हैं. अब जब वे खेल के फैन बन चुके हैं, तो वे ज्यादा रियल और हाई लेवल की स्किल देखना चाहते हैं. इसलिए यह धीरे-धीरे खत्म हो रहा है."
माइक टायसन के खिलाफ मुकाबले को लेकर तैयार जेक पॉल
जेक पॉल 15 नवंबर को लास वेगास में 58 वर्षीय महान माइक टायसन के खिलाफ बॉक्सिंग रिंग में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस मुकाबले की आलोचना हो रही है क्योंकि दोनों के बीच तीन दशक का उम्र का अंतर है. इससे पहले यह मुकाबला टायसन की स्वास्थ्य समस्याओं के चलते स्थगित कर दिया गया था. इस लड़ाई के आसपास काफी उत्साह के साथ-साथ भारी आलोचना भी हो रही है. पूर्व UFC हेवीवेट चैंपियन फ्रांसिस नगन्नू, जो माइक टायसन के अंडर एमएमए से बॉक्सिंग में ट्रांजिशन के लिए प्रशिक्षण ले रहे थे, उनका मानना है कि इस उम्र में भी "आयरन माइक" जेक पॉल को हरा देंगे.
aajtak.in