महिला एथलीट का विदेशी कोच पर आरोप, प्रैक्टिस के दौरान ‘असहज’ महसूस कराया

भारतीय महिला नाविक ने इस मामले में कई बार भारतीय याचिंग महासंघ से संपर्क किया, पर उसे कोई जवाब नहीं मिला. तब उसने भारतीय खेल प्राधिकरण से हस्तक्षेप करने की मांग की...

Advertisement
Sailor (File Photo) Sailor (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2022,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST
  • भारतीय महिला नाविक ने कोच पर लगाया आरोप
  • विदेशी दौरे पर प्रैक्टिस के दौरान असहज महसूस कराया

हाल ही में एक महिला साइकिल चालक द्वारा अपने कोच पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद अब राष्ट्रीय स्तर की महिला नाविक (सेलर) ने टीम के कोच पर जर्मनी यात्रा के दौरान उन्हें ‘असहज’ महसूस कराने का आरोप लगाया है.

एक सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता ने इस मामले में कई बार भारतीय याचिंग महासंघ (वाईएआई) से संपर्क किया, लेकिन जब उसे कोई जवाब नहीं मिला, तो उसने बीती रात भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) से हस्तक्षेप करने की मांग की.

Advertisement

SAI ने अब दिन के अंत तक महासंघ से रिपोर्ट मांगी है, जिसमें पूछा गया है कि क्या नाविक ने उनसे पहले संपर्क किया था, और अगर ऐसा है तो मामले को गंभीरता से क्यों नहीं लिया गया.

क्लिक करें: 'मेरे साथ कमरा शेयर करना होगा..', कोच ने की जबरदस्ती, महिला एथलीट ने सुनाई दास्तां

महासंघ से जवाब नहीं मिला, तो SAI पहुंची

SAI के सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘SAI को एक महिला नाविक से शिकायत मिली है कि जर्मनी के दौरे पर एक कोच उसे असहज महसूस करा रहा था. नाविक ने दावा किया कि उसने इस मामले में पहले महासंघ से संपर्क किया था, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने के बाद उसने SAI का दरवाजा खटखटाया.’

उन्होंने कहा, ‘SAI ने इस गंभीर मामले पर भारतीय याचिंग महासंघ से रिपोर्ट मांगी है. इस शिविर का प्रस्ताव और आयोजन वाईएआई द्वारा किया गया था और SAI ने एसीटीसी के जरिये इसका वित्त पोषण किया था. खिलाड़ी ने जिस कोच पर आरोप लगाया है उसे महासंघ ने नियुक्त किया था और उनके प्रस्ताव के अनुसार ही दल में शामिल किया गया था.’

Advertisement

नौसेना टीम का कोच तीन बार का ओलंपियन है

SAI ने एथलीट से भी संपर्क किया है, जिसने दावा किया था कि प्रैक्टिस के दौरान कोच द्वारा ‘मानसिक दबाव’ बनाया जा रहा था. नाविक ने कोच द्वारा किसी तरह के यौन उत्पीड़न का उल्लेख नहीं किया है. विचाराधीन कोच तीन बार का ओलंपियन है और भारतीय नौसेना टीम का कोच है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement