Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में आखिरकार पाकिस्तान ने अपना पहला गोल्ड जीत ही लिया है. उसका यह गोल्ड का खाता वेटलिफ्टिंग में खुला है. पाकिस्तान ने इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स के छठे दिन यह उपलब्धि हासिल की.
इसी इवेंट में भारतीय टीम को भी ब्रॉन्ज मेडल मिला है. छठे दिन तक पाकिस्तान ने एक गोल्ड और सिर्फ एक ब्रॉन्ज मेडल जीता था. जबकि भारत ने 5 गोल्ड समेत कुल 18 मेडल अपने नाम कर लिए थे. भारत को सबसे ज्यादा 10 मेडल वेटलिफ्टिंग में ही मिले हैं.
109+ किग्रा: पाकिस्तान के वेटलिफ्टर ने किया कमाल
दरअसल, कॉमनवेल्थ गेम्स के छठे दिन मेन्स का 109+ किग्रा कैटेगरी में मैच हुआ. इसमें पाकिस्तान के मोहम्मद नूह दस्तगिर बट ने गोल्ड पर कब्जा जमाया. बट ने कुल 405 किग्रा भार उठाकर यह उपलब्धि हासिल की.
उन्होंने पहले स्नैच राउंड में बेस्ट 173 किग्रा भार उठाया था. इसके बाद दूसरे क्लीन एंड जर्क राउंड में बट ने बेस्ट 232 किग्रा भार उठाते हुए गोल्ड अपने नाम कर लिया. बट ने दूसरे राउंड के दोनों प्रयास में 225 और 232 किग्रा भार उठाया था.
यदि यह प्रयास सफल होता, तो गुरदीप सिल्वर जीतते
इसी इवेंट में भारत के गुरदीप सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया. उन्होंने कुल 390 किग्रा भार उठाया. गुरदीप ने पहले स्नैच राउंड में बेस्ट 167 किग्रा भार उठाया था. इसके बाद दूसरे क्लीन एंड जर्क राउंड में गुरदीप ने बेस्ट 223 किग्रा भार उठाते हुए ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया.
पहले राउंड के तीसरे प्रयास में गुरदीप ने 173 किग्रा भार उठाने की कोशिश की थी, लेकिन वह असफल रहे थे. यदि गुरदीप यह भार उठा लेते, तो सिल्वर मेडल पर कब्जा जमा लेते. मगर ऐसा हो नहीं सका. जबकि न्यूजीलैंड के डेविड एंड्र्यू ने सिल्वर मेडल जीता. उन्होंने कुल 394 किग्रा भार उठाया था.
aajtak.in