फुटबॉल के महाकुंभ फीफा वर्ल्ड कप 2022 (Fifa World Cup 2022) इसी साल के आखिर में कतर की मेजबानी में खेला जाएगा. यह पहली बार है, जब वर्ल्ड कप की मेजबानी किसी खाड़ी देश को मिली है. टूर्नामेंट का आगाज 21 नवंबर से होगा और फाइनल की जंग 18 दिसंबर को होगी.
इस टूर्नामेंट के लिए ड्रॉ घोषित कर दिया गया है. इस बार वर्ल्ड कप में कुल 32 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें 4-4 के हिसाब से 8 ग्रुप में बांटा गया है. इस बार ग्रुप स्टेज में लियोनल मेसी और रॉबर्ट लेवानडॉस्की के बीच टक्कर होना तय है, क्योंकि मेसी की अर्जेंटीना और लेवानडॉस्की की पौलेंड टीम को एक ही ग्रुप-सी में रखा गया है. मेसी ने पिछले साल लेवानडॉस्की को शिकस्त देकर ही बैलन डी ओर अवॉर्ड जीता था.
यूक्रेन के वर्ल्ड कप में खेलने की उम्मीदें बरकरार
वहीं, यूक्रेन पर हमला करने के चलते रूस को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है. जबकि यूक्रेन के अब भी क्वालिफाई करने की पूरी उम्मीद है. क्वालिफाई के लिए यूक्रेन को प्लेऑफ सेमीफाइनल स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलना था. यह मैच जून तक टाल दिया गया. इस मैच की विजेता टीम को वर्ल्ड कप में खेलने के लिए वेल्स टीम से मुकाबला करना होगा. इस तरह यूक्रेन के अब भी वर्ल्ड कप में खेलने की उम्मीदें बरकरार हैं.
स्पेन-जर्मनी एक ही ग्रुप में, डिफेंडिंग चैम्पियन फ्रांस अलग-थलग
क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल को ग्रुप-एच में रखा गया है. इसमें घाना, उरुग्वे और कोरिया रिपब्लिक जैसी टीमें हैं. जबकि सबसे ज्यादा 5 बार की चैम्पियन और नेमार की टीम ब्राजील को ग्रुप-जी मिला है. इसमें सर्बिया, स्विट्जरलैंड और कैमरून जैसी टीमें हैं. स्पेन और जर्मनी को एक ही ग्रुप-ई में रखा गया है. स्पेन ने 2010 और जर्मनी ने 2014 में वर्ल्ड कप जीता था. जबकि डिफेंडिंग चैम्पियन यानी 2018 की विजेता फ्रांस को ग्रुप-डी मिला है. इंग्लैंड के साथ ग्रुप बी में अमेरिका और इरान है.
फीफा वर्ल्ड कप के ग्रुप:
ग्रुप ए: कतर, इक्वाडोर, सेनेगल, नीदरलैंड्स
ग्रुप बी: इंग्लैंड, ईरान, अमेरिका, वेल्स/स्कॉटलैंड/यूक्रेन
ग्रुप सी: अर्जेंटीना, सऊदी अरब, मैक्सिको, पोलैंड
ग्रुप डी: फ्रांस, डेनमार्क, ट्यूनीशिया, ऑस्ट्रेलिया/पेरू/यूएई
ग्रुप ई: स्पेन, जापान, जर्मनी, न्यूजीलैंड/कोस्टा रिका
ग्रुप एफ: बेल्जियम, कनाडा, मोरोक्को, क्रोएशिया
ग्रुप जी: ब्राजील, सर्बिया, स्विट्जरलैंड, कैमरून
ग्रुप एच: पुर्तगाल, घाना, उरुग्वे, दक्षिण कोरिया
aajtak.in