PV Sindhu: बैडमिंटन कोर्ट के बाहर इंस्टाग्राम रील्स पर भी पीवी सिंधु का जलवा, कच्चा बादाम के बाद एक और गाने पर किया डांस

दो बार की ओलंपिक विजेता शटलर पीवी सिंधु हाल ही में बैडमिंटन कोर्ट के बाहर सोशल मीडिया पर भी अपने डांस से फैन्स को तोहफे दे रही हैं. कच्चा बादाम गाने के बाद उन्होंने एक तमिल गाने पर डांस किया.

Advertisement
PV Sindhu (instagram) PV Sindhu (instagram)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST
  • अपने फैन्स को मुस्कुराने का दिया मौका
  • ... सिंधु ने तमिल गाने पर किया डांस

बैडमिंटन कोर्ट पर लगातार अपना जलवा दिखाने वाली पीवी सिंधु ने अपने फैन्स के लिए सोशल मीडिया ट्रेंड्स में शामिल होना भी शुरू कर दिया है. दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु ने इंस्टाग्राम पर हालिया ट्रेंड में शामिल होकर अपने फैन्स को मुस्कुराने का मौका दिया है. कच्चा बादाम गाने पर डांस करने के बाद सिंधु ने हाल ही में एक तमिल गाने 'मायाकिरिए' गाने पर डांस करते हुए अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है.

Advertisement

भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने तमिल गाने मायाकिरिए पर डांस करते हुए एक वीडियो बनाया, जिसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'डांस जिंदगी में आगे बढ़ते रहने का आनंद है.' पीवी सिंधु इस वक्त इंग्लैंड के बर्मिंघम शहर में मौजूद हैं.

इंग्लैंड में वह ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में हिस्सा लेंगी. सिंधु के इस वीडियो को उनके फैंस ने खासा पसंद किया है. इसे अभी तक ढाई लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और कई फैन्स ने कमेंट भी किए. 

इससे कुछ दिन पहले पीवी सिंधु ने लंबे समय से ट्रेंड में चल रहे कच्चा बादाम गाने पर भी डांस करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था. सिंधु के इस वीडियो को भी खासा पसंद किया गया था. सिंधु के इस वीडियो को पोस्ट करने के बाद अभी तक इसे 1 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं और वीडियो पर 8 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं.सिंधु का यह नया अवतार लोगों को खासा पसंद आ रहा है. 

Advertisement

ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन टूर्नामेंट की शुरुआत बुधवार 16 मार्च से होनी है. इस टूर्नामेंट में पीवी सिंधु के अलावा साइना नेहवाल, किदांबी श्रीकांत, लक्ष्य सेन, चिराग शेट्टी, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी शामिल होंगे. पीवी सिंधु का पहला मुकाबला चाइना की खिलाड़ी वान्ग झी से होना है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement