Asian Games Day 3, 26 September 2023 Live Updates: तीसरे दिन भारत ने कुल 3 मेडल जीते. इसी दौरान घुड़सवारी टीम इवेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया. इसके साथ ही नेहा ठाकुर ने सेलिंग में देश को सिल्वर मेडल दिलाया. तीसरा मेडल ब्रॉन्ज के रूप में सेलिंग में ही आया. यह इबाद अली ने दिलाया. इस तरह भारत ने तीन दिन में कुल 14 मेडल जीत लिए हैं. इसमें 3 गोल्ड, 4 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.
तीसरे दिन भारत की पुरुष हॉकी टीम ने 16-1 से सिंगापुर को रौंदकर प्रचंड जीत दर्ज की, अब उसका अगला मुकाबला गुरुवार को जापान से होगा. दूसरे दिन भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को हराकर गोल्ड मेडल जीता था. फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 19 रनों से हराया.
घुड़सवारी टीम इवेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया. इसके साथ ही नेहा ठाकुर ने सेलिंग में देश को सिल्वर मेडल दिलाया. तीसरा मेडल ब्रॉन्ज के रूप में सेलिंग में ही आया. यह इबाद अली ने दिलाया. इस तरह भारत ने तीसरे दिन तक कुल 14 मेडल जीत लिए हैं. इसमें 3 गोल्ड, 4 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.
भारतीय बॉक्सर नरेंद्र बेरवाल ने +92 किग्रा वैट कैटेगरी के क्वार्टरफाइनल में एंट्री कर ली है. अगला मैच जीतने और सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही भारत का एक और मेडल पक्का हो जाएगा. नरेंद्र ने किर्गिस्तान के बॉक्सर को शिकस्त दी.
मिक्स्ड डबल्स के शुरुआती दौर में अंकिता रैना और युकी भांबरी ने पाकिस्तान की जोड़ी सारा खान और अकील खान को 6-0, 6-0 से हराया.
एशियन गेम्स टेनिस में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है. तीसरी वरीयता प्राप्त अंकिता रैना और प्रार्थना थोम्बारे प्री-क्यूएफ में थाईलैंड की जोड़ी से 6-7, 2-6 से हार गईं. करमन थांडी/ऋतुजा भोसले प्री- क्वार्टर फाइनल में हांगकांग की जोड़ी से 4-6, 1-6 से हार गईं.
सुमित नागल ने 16वें राउंड में कजाकिस्तान के के बेइबित जुकायेव के खिलाफ 7-6, 6-4 से जीत दर्ज की है. सुमित अब क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं.
खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने घुड़सवारी के टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम को बधाई दी है.
एशियन गेम्स जूडो: तूलिका मान कांस्य पदक मुकाबला (+78 किग्रा) मंगोलिया की अमरसैखान से हार गईं हैं. तूलिका ने पिछले साल कॉमनेवल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीता था.
घुड़सवारी, 1900 में एक ओलंपिक में खेल बन गया था. इस खेल को 1982 में एशियाई खेलों के कार्यक्रम में शामिल किया गया था. जापान ने पिछले कुछ वर्षों में एशियन गेम्स में इस खेल पर अपना दबदबा बनाया है, उसने 18 स्वर्ण सहित 43 पदक जीते हैं. कोरिया के पास 15 स्वर्ण पदक हैं.
भारत ने एशियाई खेलों में इससे पहले घुड़सवारी में तीन स्वर्ण पदक, तीन रजत पदक और छह कांस्य पदक जीते थे (यानी कुल मिलाकर 12 पदक). घुड़सवारी में भारत के लिए तीनों स्वर्ण पदक दिल्ली 1982 में आए थे. रघुबीर सिंह, जो उस संस्करण में व्यक्तिगत स्पर्धा में चैंपियन बने थे. उन्होंने गुलाम मोहम्मद खान, बिशाल सिंह और मिल्खा सिंह के साथ टीम स्पर्धा में भी स्वर्ण पदक जीता था. रूपिंदर सिंह बराड़ ने व्यक्तिगत टेंट पेगिंग में स्वर्ण पदक जीता, यह श्रेणी केवल उस संस्करण में एशियाई खेलों में थी.
जकार्ता 2018 में, ओलंपियन फवाद मिर्जा ने व्यक्तिगत स्पर्धा में रजत पदक जीता. राकेश कुमार, आशीष मलिक, जितेंदर सिंह और फवाद मिर्जा की चौकड़ी ने भी टीम इवेंट वर्ग में पोडियम पर दूसरे स्थान पर रही थी.
भारत ने मंगलवार को यहां एशियाई खेलों की घुड़सवारी प्रतियोगिता में टीम ड्रेसेज स्पर्धा में शीर्ष पर रहकर स्वर्ण पदक के 41 साल के इंतजार को खत्म किया. एड्रेनेलिन फिरफोड पर सवार दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड (चेमक्सप्रो एमरेल्ड) और अनुश अग्रवाला (एट्रो) ने कुल 209.205 प्रतिशत अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया.
सुदीप्ति हजेला भी टीम का हिस्सा थीं, लेकिन सिर्फ शीर्ष तीन खिलाड़ियों के स्कोर गिने जाते हैं. चीन की टीम 204.882 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही जबकि हांगकांग ने 204.852 प्रतिशत अंक के साथ कांस्य पदक हासिल किया.
खेल के इतिहास में यह पहला मौका है जब भारत ने ड्रेसेज स्पर्धा में टीम स्वर्ण पदक जीता. भारत ने कांस्य पदक के रूप में ड्रेसेज में पिछला पदक 1986 में जीता था. भारत ने घुड़सवारी में पिछला स्वर्ण पदक दिल्ली में 1982 में हुए एशियाई खेलों में जीता था.
भारत के कुल पदक
मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता जिंदल- 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): सिल्वर
अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग): सिल्वर
बाबू लाल और लेख राम, मेन्स कॉक्सलेस डबल्स- (रोइंग): कांस्य
मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग): सिल्वर
रमिता जिंदल- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): गोल्ड
आशीष, भीम सिंह, जसविंदर सिंह और पुनीत कुमार- मेन्स कॉक्सलेस 4 (रोइंग): ब्रॉन्ज
परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जकार खान और सुखमीत सिंह- मेन्स क्वाड्रपल स्कल्स (रोइंग): ब्रॉन्ज
ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर- मेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
अनीश, विजयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह- मेन्स 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
महिला क्रिकेट टीम: गोल्ड
नेहा ठाकुर सेलिंग (डिंगी - ILCA4 इवेंट): सिल्वर
इबाद अली सेलिंग (RS:X): कांस्य
घुड़सवारी में भारत ने ड्रेसेज टीम इवेंट (दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड और अनुश अग्रवाला, सुदीप्ति हजेला) में जीता गोल्ड
भारत ने घुड़सवारी के ड्रेसेज टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है. दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड, अनुश अग्रवाला, सुदीप्ति हजेला ने इतिहास रच दिया है. क्योंकि भारत ने 41 साल बाद घुड़सवारी ड्रेसेज टीम इवेंट में अपना पहला स्वर्ण पदक जीता है.
सिंगापुर को रौंदने के बाद टीम इंडिया का फोकस जापान को हराने पर है, पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत ने एक वीडियो में ये बात कही.
भारत को आज (26 सितंबर) दो पदक मिल चुके हैं. नेहा ठाकुर सेलिंग (डिंगी - ILCA4 इवेंट) में सिल्वर दिलाया. वहीं इबाद अली ने सेलिंंग (RS:X) में कांस्य पदक जीता.
अब तक इन खिलाड़ियों ने जीते हैं मेडल
मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता जिंदल- 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): सिल्वर
अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग): सिल्वर
बाबू लाल और लेख राम, मेन्स कॉक्सलेस डबल्स- (रोइंग): कांस्य
मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग): सिल्वर
रमिता जिंदल- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): गोल्ड
आशीष, भीम सिंह, जसविंदर सिंह और पुनीत कुमार- मेन्स कॉक्सलेस 4 (रोइंग): ब्रॉन्ज
परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जकार खान और सुखमीत सिंह- मेन्स क्वाड्रपल स्कल्स (रोइंग): ब्रॉन्ज
ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर- मेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
अनीश, विजयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह- मेन्स 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
महिला क्रिकेट टीम: गोल्ड
नेहा ठाकुर सेलिंग (डिंगी - ILCA4 इवेंट): सिल्वर
इबाद अली सेलिंंग (RS:X): कांस्य
इबाद अली को सेलिंंग की RS:X मेन कैटगरी में कांस्य पदक मिला है. अब भारत के कुल पदक 13 हो गए हैं.
बॉक्सर सचिन सिवाच Asian Games में आगे बढ़ गए हैं. उन्होंने पुरुषों के 57 किग्रा वर्ग में शानदार जीत के बाद राउंड 16 में प्रवेश कर लिया है.
पुरुष एकल टेनिस में सुमित नागल ही एकमात्र भारतीय खिलाड़ी बचे हैं. उनका मुकाबला जारी है.
नेहा ठाकुर केवल 17 वर्ष की हैं. वह देवास जिले (एमपी) के अमलताज गांव की रहने वाली हैं. पिछले साल अबू धाबी में एशियन सेलिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था. भारतीय सेलर (पाल नाविक) नेहा ठाकुर ने एशियाई खेलों के तीसरे दिन लड़कियों की डिंगी आईएलसीए-4 स्पर्धा में रजत पदक जीतकर मंगलवार को भारत के पदक का खाता खोला.
‘नेशनल सेलिंग स्कूल’ भोपाल की एक उभरती हुई खिलाड़ी नेहा का अभियान कुल 32 अंक के साथ खत्म हुआ. उनका नेट स्कोर हालांकि 27 अंक रहा जिससे वह थाईलैंड की स्वर्ण पदक विजेता नोपासोर्न खुनबूनजान के बाद दूसरे स्थान पर रहीं.इस स्पर्धा का कांस्य सिंगापुर की कीरा मैरी कार्लाइल के नाम रहा, जिनका नेट स्कोर 28 था.
पाल नौकायन (सेलिंग) में खिलाड़ियों के सबसे खराब स्कोर को पूरे रेस के स्कोर से घटाकर नेट स्कोर का आकलन किया जाता है. सबसे कम नेट स्कोर वाला खिलाड़ी विजेता बनता है.
जानकारी के अनुसार, सेलिंग (डिंगी - ILCA4 इवेंट) के लिए, एशियाई खेलों में केवल एक कोटा उपलब्ध था जो थाई नाविक को मिला जिसने स्वर्ण पदक जीता (अन्य सेलिंंग स्पर्धाओं के लिए: 2). नेहा ठाकुर को इस साल के अंत में थाईलैंड में एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर इवेंट में कोटा जीतने का मौका मिलेगा.
मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता जिंदल- 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): सिल्वर
अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग): सिल्वर
बाबू लाल और लेख राम, मेन्स कॉक्सलेस डबल्स- (रोइंग): कांस्य
मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग): सिल्वर
रमिता जिंदल- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): गोल्ड
आशीष, भीम सिंह, जसविंदर सिंह और पुनीत कुमार- मेन्स कॉक्सलेस 4 (रोइंग): ब्रॉन्ज
परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जकार खान और सुखमीत सिंह- मेन्स क्वाड्रपल स्कल्स (रोइंग): ब्रॉन्ज
ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर- मेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
अनीश, विजयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह- मेन्स 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
महिला क्रिकेट टीम: गोल्ड
नेहा ठाकुर सेलिंग (डिंगी - ILCA4 इवेंट): सिल्वर
आज भारत के लिए पहला पदक आया है, नेहा ठाकुर ने सेलिंग (डिंगी - ILCA4 इवेंट) में सिल्वर मेडल जीता. भारत के लिए यह 12वां पदक है.
#AsianGames2022: में स्ट्रीट फाइटर V में, अयान बिस्वास ने KSA के खिलाफ 2-0 से जीत के साथ जीत दर्ज की.
Indian team in Swimming Asian Games: तैराकी में भारत पुरुषों की 4X100 मीटर मेडले रिले स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गया है. श्रीहरि, लिकिथ, साजन और तनिष की चौकड़ी 3:40.84 के समय के साथ अपनी हीट में दूसरे (और कुल मिलाकर चौथे) स्थान पर रही.
Asian Games India Judo Update: तूलिका मान (+78 किग्रा) और अवतार सिंह (100 किग्रा) दोनों क्वार्टर फाइनल में बाहर हो गए. तुलिका इप्पोन से हार गईं, जबकि अवतार पहले मुकाबले में घायल हो गए थे. इसी वजह से अवतार अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले के लिए नहीं आए.भले ही जुडोका तूलिका अपना मुकाबला हार गईं, लेकिन वह रेपचेज में उतरेंगी और कांस्य पदक के लिए खेलेंगी.
जिम्नास्टिक में प्रणति नायक ने अपने इवेंट के फाइनल में जगह बना ली है, जबकि तूलिका मान और अवतार सिंह ने जूडो में अपने-अपने इवेंट के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है.
स्क्वैश में महिला टीम स्पर्धा में अब भारत का अगला मुकाबला कल (27 सितंबर) नेपाल से होगा.
कप्तान हरमनप्रीत सिंह और मनदीप सिंह की हैट्रिक के दम पर भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एशियाई खेलों में शानदार जीत का सिलसिला जारी रखते हुए सिंगापुर को 16-1 से हराया.
पहले मैच में उजबेकिस्तान को 16-0 से हराने वाली भारतीय टीम के लिए हरमनप्रीत ने 4 (24वां, 39वां, 40वां, 42वां मिनट) , मनदीप ने 3 (12वां, 30वां और 51वां), वरुण कुमार ने 2 (55वें मिनट में), अभिषेक ने 2 (51वां और 52वां ) वीएस प्रसाद (23वां), गुरजंत सिंह (22वां), ललित उपाध्याय (16वां), शमशेर सिंह (38वां) और मनप्रीत सिंह (37वां) ने गोल दागे. सिंगापुर के लिए एकमात्र गोल मोहम्मद जकी बिन जुल्करनैन ने दागा. टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता दुनिया की तीसरे नंबर की टीम भारत के लिए यह एक बार फिर बेमेल मुकाबला था क्योंकि सिंगापुर विश्व रैंकिंग में 49वें स्थान पर है. भारत को अब पूल ए के अगले लीग मैच में 28 सितंबर को जापान से खेलना है.
तलवारबाजी: भवानी देवी मौजूदा एशियाई रजत पदक विजेता शाओ याकी से क्वार्टरफाइनल में 7-15 से हार गईं. इससे पहले भवानी ने पूल स्टेज में 5 में से 5 मैच जीते थे.
रमिता जिंदल और दिव्यांश पंवार 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा (शूटिंग) में कांस्य पदक से चूक गए. भारतीय जोड़ी शुरुआत में 8-0 से आगे थी लेकिन रोमांचक शूट-ऑफ में अंततः 18-20 से हार गई.
स्क्वैश, महिला टीम पूल बी मैच: भारत की तन्वी खन्ना ने मैच नंबर 3 में पाकिस्तान की नूर उल ऐन इजाज को हराया. भारत पाकिस्तान से 3-0 से आगे है.
एशियाई खेल तैराकी में 17 साल की पलक जोशी 200 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा में 2:25.81 का समय लेकर अपनी हीट में 5वें (कुल मिलाकर 14वें) स्थान पर रहीं. केवल शीर्ष 8 ही फाइनल के लिए क्वालिफाई करते हैं. ऐसे में पलक के लिए ये बड़ा अचीवमेंट है.
एशियाई खेल पुरुष हॉकी: अब भारत गुरुवार को मौजूदा एशियाई खेलों के चैंपियन जापान से भिड़ेगा.
पुरुष हॉकी में भारत ने अपने दूसरे ग्रुप स्टेज मैच में सिंगापुर को 16-1 से हराया. कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 4 गोल किये. मनदीप सिंह ने हैट्रिक बनाई.
एशियन गेम्स के तहत हॉकी मैच में भारत की बढ़त 14-0 हो गई है.
भारत बनाम सिंगापुर हॉकी मैच के तीसरे क्वार्टर के बाद भारत 11-0 से बढ़त पर है.
सिंंगापुर के खिलाफ भारत की बढ़त 10-0 की हो गई है;
एशियाई खेल: तलवारबाजी में भवानी देवी ने पूल राउंड में 5 में से 5 जीत के साथ धमाकेदार शुरुआत की और अगले नॉकआउट दौर में पहुंच गईं. पदकों का फैसला आज ही होगा.
सिंगापुर के खिलाफ हाफ टाइम तक भारत 6-0 से बढ़त पर है. भारतीय टीम आत्मविश्वास के साथ इस टूर्नामेंट में उतर रही है, जिसने एशियाड अभियान की जोरदार शुरुआत की है. विश्व में तीसरे स्थान पर काबिज, भारतीय हॉकी टीम ने अपने शुरुआती मैच में उज्बेकिस्तान को 16-0 से हराया और सिंगापुर के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर रही है. सिंंगापुर इस समय 49वें स्थान पर है. भारत इस मैच को जीतने की कगार पर है. इससे एशियाई खेलों में भारत की पदक संख्या में वृद्धि होगी, जो पहले से ही 11 है.
दिव्यांश पंवार और रमिता की भारतीय जोड़ी एशियाई खेलों में 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा के कांस्य पदक मैच में पहुंच गई है.
नोट: प्रति देश केवल एक टीम को अनुमति है.
24 वे मिनट में हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर पर भारत के लिए अपना गोल किया. इस तरह भारत की मैच में बढ़त 5-0 हो गई है.
भारत की सिंगापुर पर 4- 0की बढ़त, 23वें मिनट में विवेक सागर प्रसाद ने एक और खूबसूरत फिनिश के साथ हमारी बढ़त को और बढ़ा दिया.
भारत की 3-0 की सिंगापुर पर बढ़त
अभिषेक का पचासवां मैच
सिंंगापुर के खिलाफ भारत की 2-0 की बढ़त, ललित कुमार उपाध्याय का गोल
हॉकी में सिगापुर से हो रहा है मुकाबला, हरमनप्रीत सिंह कर रहे हैं कप्तानी
सुबह 5.30 बजे
घुड़सवारी: हृदय छेदा, अनुष अग्रवाल, दिव्यकृति सिंह, सुदीप्ति हजेला (ड्रेसेज व्यक्तिगत और टीम स्पर्धा)
ईस्पोर्ट्स: स्ट्रीट फाइटर वी: प्रजापति मयंक बनाम राजिखान तलाल फुआद बिस्वास अयान बनाम गुयेन खान हंग चाऊ.
सुबह 6.30 बजे
तलवारबाजी: महिला साबरे व्यक्तिगत: भवानी देवी बनाम हेंग जूलियट जी मिन भवानी देवी बनाम अलहम्मद अलहस्ना अब्दुलरहमान भवानी देवी बनाम दोस्पे करीना भवानी देवी बनाम दयाबेकोवा जैनब भवानी देवी बनाम खातून सुश्री रोक्साना.
सुबह 6.30 बजे
हॉकी: भारत बनाम सिंगापुर (पुरुष)
सुबह 6.30 बजे
निशानेबाजी: गनेमत सेखों, दर्शना राठौड़, परिनाज़ धालीवाल (स्कीट महिला व्यक्तिगत क्वालिफिकेशन - 75 लक्ष्य)
रिदम सांगवान, ईशा सिंह और मनु भाकर (25 मीटर पिस्टल महिला)
क्वालिफिकेशन और टीम स्पर्धा दिव्यांश सिंह पंवार और रमिता (10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम)
सुबह 7.30 बजे
टेनिस: अंकिता रैना, रोहन बोपन्ना आदि.
सुबह 7.30 बजे
क्वालिफिकेशन और पदक राउंड स्क्वैश: भारत बनाम सिंगापुर (पुरुष)
ग्रुप चरण स्क्वैश: भारत बनाम पाकिस्तान (महिला)
सुबह 7.30 बजे
ग्रुप चरण तैराकी: सरमा शिवांगी (महिला 100 मीटर फ्रीस्टाइल) पलक जोशी आशुतोष (महिला 200 मीटर बैकस्ट्रोक)
पुरुष 4x100 मीटर मेडले रिले: राकेश साजन प्रकाश, नटराज श्रीहरि, सेल्वराज प्रेमा लिकिथ, मैथ्यू तनीश जॉर्ज.
सुबह 8.30 बजे
ग्रुप चरण पाल नौकायन (सेलिंग)
सावरिमुथु जेरोम कुमार (पुरुष विंडसर्फिंग)
डोइफोडे सिद्धेश्वर इंदार: हेल्म; सरवनन राम्या: क्रूमिक्स्ड (मल्टीहल - नैक्रा 17)
कोंगारा प्रीति: हेल्म; सुधांशु शेखर: क्रू (मिश्रित डोंगी - 470) ठाकुर नेहा (लड़कियों की डोंगी), मेनन अद्वैत (लड़कों की डोंगी) कुमानन नेत्रा (महिला एकल डिंगी) हर्षिता: हेल्म; शीतल: क्रू (महिला स्किफ) गणेश ईश्वरीय (महिला विंडसर्फर) सरवनन विष्णु (पुरुष डिंगी) केलपंडा चेंगप्पा गणपति: हेल्म; अशोक ठक्कर वरुण: क्रू (पुरुष स्किफ़) अली इबाद (पुरुष विंडसर्फर आरएस:एक्स).
दोपहर 12.30 बजे
मुक्केबाजी: सचिन सिवाच बनाम उदीन असरी - पुरुष 51-57 किग्रा
दोपहर 12.30 बजे
शतरंज: कोनेरू हम्पी, हरिका द्रोणावल्ली, अर्जुन एरिगैसी और विदित गुजराती (पुरुष और महिला व्यक्तिगत) - पांचवें और छठे दौर की बाजियां.
शाम 4.30 बजे
ग्रुप चरण स्क्वैश: भारत बनाम कतर (पुरुष)
शाम 5.00 बजे
वुशु: सूरज यादव बनाम होटक खालिद (पुरुष 70 किग्रा क्वार्टर फाइनल).
शाम 6.15 बजे
मुक्केबाजी: नरिंदर बेरवाल बनाम एल्चोरो उलू ओमाटबेक - पुरुष +92 किग्रा