SRH vs LSG IPL 2023: लखनऊ जीती तो होगी टॉप-4 में एंट्री, क्या हैदराबाद कर पाएगी उलटफेर?

SRH vs LSG: आईपीएल में सुपर सैटरडे के डबल हेडर के पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने होंगी. इस मैच को अगर लखनऊ जीतती है तो वह टॉप-4 में पहुंचेगी.

Advertisement
LSG Vs SRH (@IPL) LSG Vs SRH (@IPL)

aajtak.in

  • हैदराबाद ,
  • 13 मई 2023,
  • अपडेटेड 2:53 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 58वें मैच में शनिवार को हैदराबाद में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें आमने-सामने होगीं. 

लखनऊ ने पिछले तीन में से दो मैच गंवाए हैं, लेकिन यदि वह एडेन मार्कराम की अगुवाई वाली सनराइजर्स की टीम को हरा देता है तो फिर वह टॉप 4 में पहुंच जाएगी. जहां तक सनराइजर्स की टीम की बात है तो वह 10 टीमों की अंक तालिका में अभी 10 मैचों में आठ अंक लेकर नौवें स्थान पर है.

Advertisement

क्रुणाल पंड्या की अगुवाई वाली लखनऊ की टीम 11 मैचों में 11 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है.

स्प‍िनर्स का रोल होगा अहम

हैदराबाद के विकेट हालांकि धीमी गति के गेंदबाजों को मदद पहुंचाता रहा है और ऐसे में स्पिनरों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी. लखनऊ के पास रवि बिश्नोई, अनुभवी अमित मिश्रा और कप्तान क्रुणाल के रूप में उपयोगी स्पिन तिकड़ी है जिनके सामने सनराइजर्स के बल्लेबाजों को संघर्ष करना पड़ सकता है. अगर स्पिनरों की बात की जाए तो लखनऊ का पलड़ा हैदराबाद पर भारी लगता है. वॉशिंगटन सुंदर के चोटिल हो जाने से सनराइजर्स का स्पिन विभाग कमजोर पड़ा है. उसकी तरफ से केवल एक स्पिनर मयंक मार्कंडेय ही अब तक अच्छा प्रदर्शन कर पाया है.

व‍िदेशी ख‍िलाड़‍ियों पर न‍िर्भर है हैदराबाद 

सनराइजर्स की बल्लेबाजी तीन विदेशी खिलाड़ियों एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन और ग्लेन फिलिप्स पर निर्भर है. फिलिप्स ने 13.25 करोड़ रुपए में बिके हैरी ब्रूक के नहीं चल पाने के कारण अंतिम एकादश में जगह बनाई.

हैदराबाद की टीम कागजों पर मजबूत नजर आती है, लेकिन उसे दो प्रमुख भारतीय बल्लेबाजों मयंक अग्रवाल (9 मैच 187 रन) और राहुल त्रिपाठी (10 मैच में 237 रन) के खराब फॉर्म का नुकसान उठाना पड़ रहा है. उसके शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों में क्लासेन (185.34) के अलावा अभिषेक शर्मा ( 152.63) ही 150 से अधिक की स्ट्राइक रेट से रन बना पाए हैं.

Advertisement

राहुल के चोटिल होने से लखनऊ को नुकसान

जहां तक लखनऊ की बल्लेबाजी का सवाल है तो कप्तान केएल राहुल की चोट से टीम को खास नुकसान नहीं हुआ है क्योंकि शीर्ष क्रम में क्विंटन डी कॉक और काइल मायर्स शुरू से ही लप्पेबाजी करने में माहिर हैं.

मध्यक्रम में मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन जैसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अभी तक कुछ अच्छी पारियां खेली हैं. आयुष बदोनी ने भी प्रभाव छोड़ा है, लेकिन वह लखनऊ का धीमा विकेट था जिस पर उसके बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल पाए.

लखनऊ के बल्लेबाज यहां के विकेट पर अपने आक्रामक खेल का प्रदर्शन करना चाहेंगे, लेकिन उन्हें भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन की तेज गेंदबाजी जोड़ी से सतर्क रहना होगा.

टीम इस प्रकार हैं -

सनराइजर्स हैदराबाद: एडेन मार्कराम (कप्तान), अब्दुल समद, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, मार्को जानसन, फजलहक फारूकी, कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन, उमरान मलिक, हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन, आदिल राशिद, मयंक मार्कंडेय, विवरांत शर्मा, समर्थ व्यास, संवीर सिंह, उपेंद्र यादव, मयंक डागर, नीतीश कुमार रेड्डी, अकील हुसैन और अनमोलप्रीत सिंह.

लखनऊ सुपर जायंट्स: क्रुणाल पंड्या (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, अमित मिश्रा, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), नवीन उल हक, आयुष बदोनी, अवेश खान, करण शर्मा, युद्धवीर चरक, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, मार्क वुड, स्वप्निल सिंह, मनन वोहरा, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़, कृष्णप्पा गौतम, मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, करुण नायर और मयंक यादव.

Advertisement

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement