RR in IPL 2023 Playoffs: संजू सैमसन की राजस्थान ऐसे खेलेगी प्लेऑफ... RCB-MI के हारते ही पलट जाएगा गेम!

Rajasthan royals in IPL 2023 playoffs: आईपीएल के मैच नंबर 66 में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की धर्मशाला में टक्कर होगी. ये दोनों ही टीमें खुद को एक-दूसरे से बेहतर साबित करने की कोश‍िश करेंगी. हालांकि, दोनों ही टीमों में से प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद राजस्थान की ज्यादा है. दरअसल, राजस्थान को नेट रन रेट की वजह से बढ़त है. आख‍िर कैसे राजस्थान आईपीएल प्लेऑफ खेल सकती है, जानें

Advertisement
Sanju Samson With Yashasvi Jaiswal (PTI) Sanju Samson With Yashasvi Jaiswal (PTI)

aajtak.in

  • धर्मशाला ,
  • 19 मई 2023,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

Can rajasthan still qualify for playoffs: आईपीएल प्लेऑफ की रेस में धीरे- धीरे तस्वीर साफ होने लगी है. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम आज (19 मई) धर्मशाला में पंजाब किंग्स (PBKS) के ख‍िलाफ खेलने उतरेगी. राजस्थान की प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स से ज्यादा मजबूत है. इसकी बड़ी वजह है उनका रेट बेहतर है. 

Advertisement

राजस्थान ने अब तक 13 मैच खेले हैं, इनमें उसके 12 प्वाइंट्स हैं. राजस्थान का नेट रन रेट 0.140 है. वहीं पंजाब के प्वांइट्स तो राजस्थान के बराबर हैं. लेकिन उनका नेट रन रेट माइनस 0.308 है. यही वजह है कि जब धर्मशाला में होने वाले मैच में राजस्थान रॉयल्स को बढ़त है. वहीं कोलकाता का रन रेट माइनस 0.256 है. 

अभी तीन टीमें (GT, CSK, LSG ) 15 से ऊपर के प्वाइंट्स पर हैं. ऐसे में जो भी टीम चौथे पायदान पर रहेगी, वह अध‍िकतम 14 प्वाइंट्स ही स्कोर कर सकती है. इस तरह पूरा गण‍ित 14 प्वाइंट्स की कैटगरी में जाकर फंसेगा. इन 14 प्वाइंट्स को स्कोर करने का मौका राजस्थान, कोलकाता और पंजाब तीनों के ही पास है. मुंबई के भी 14 प्वाइंट्स हैं, लेकिन उनका नेट रन रेट माइनस  0.128 है. 

Advertisement

प्लेऑफ में पहुंचने के लिए राजस्थान को ये करना होगा 

'क्रिकइंफो' के मुताबिक, राजस्थान के पास प्लेऑफ में पहुंचने की धुंधली तस्वीर है. इसे ऐसे समझें, अगर RCB और मुंबई दोनों ही टीमें अपने अगले मैच हार जाती है. RCB अगर एक रन से भी हारती है और राजस्थान रॉयल्स 10 रन से जीतती है,  (ऐसा मानें कि राजस्थान ने पहली पारी में 180 रन बनाए हैं) तो भी राजस्थान का नेट रन रेट बेहतर हो जाएगा. 

KKR और PBKS के पास है ये रास्ता 

वहीं KKR और PBKS को अगर प्लेऑफ में पहुंचना है तो उन्हें ठीक राजस्थान की तरह करना होगा. अगर RCB 30 रनों से हारती है तो KKR को 78 रनों से जीतना होगा ताकि NRR में सुधार हो सके. वहीं पंजाब को 94 रनों का विनिंग मार्जिन रखना होगा. 


 

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement