Jitesh Sharma IPL 2023: 29 साल के इस प्लेयर ने IPL में मचाया गदर, पंत-ईशान पीछे छूटे

आईपीएल के मौजूदा सीजन में विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने गजब का खेल दिखाया है. जितेश शर्मा ने अबतक 10 मुकाबलों में लगभग 166 के स्ट्राइक रेट से 239 रन बनाए हैं. जितेश शर्मा की बैटिंग देखकर क्रिकेट विशेषज्ञ भी हैरान हैं. आने वाले दिनों में जितेश को टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिल सकता है.

Advertisement
जितेश शर्मा (@IPL) जितेश शर्मा (@IPL)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2023,
  • अपडेटेड 8:02 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन में कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से फैन्स के दिलों में जगह बनाई है. पंजाब किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा का भी नाम इन खिलाड़ियों में शामिल है. जितेश शर्मा ने इस आईपीएल सीजन में जिस तरह की ताबड़तोड़ बैटिंग की है, उसने क्रिकेट विशेषज्ञों को हैरान कर दिया है.

दाएं हाथ के बल्लेबाज जितेश शर्मा ने आईपीएल 2023 में अबतक 10 मुकाबलों में 26.56 के एवरेज से 239 रन बनाए हैं. खास बात यह है कि इस दौरान जितेश का स्ट्राइक रेट 165.97 का रहा है. जितेश ने आईपीएल 2023 में 18 चौके और 16 छक्के लगाए हैं. खास बात ये है कि इन दस मैचों में केवल एक ही बार ऐसा हुआ, जब जितेश सिंगल डिजिट में आउट हुए. बाकी के सभी मुकाबलों में उन्होंने तूफानी अंदाज में बैटिंग की है.

Advertisement

जितेश शर्मा लोअर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आते हैं, ऐसे में उनपर शुरुआत से ही बड़े शॉट्स खेलने का दबाव रहता है. इसके बावजूद उन्होंने टीम मैनेजमेंट की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए उपयोगी पारियां खेली हैं. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन का मानना ​​है कि जितेश शर्मा चोटिल ऋषभ पंत की जगह एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं. पीटरसन कहते हैं, 'पंजाब किंग्स के विकेटकीपर जितेश शर्मा भी काफी स्पेशल हैं. मुझे लगता है कि अगर पंत कुछ और समय के लिए बाहर रहते हैं तो वह उनकी जगह लेने वाले खिलाड़ी हो सकते हैं.'

आईपीएल 2023 में जितेश शर्मा का प्रदर्शन:
49* रन vs मुंबई इंडियंस, मोहाली
21 रन vs चेन्नई सुपर किंग्स, एमए चिदंबरम स्टेडियम
24 रन vs लखनऊ सुपर जायंट्स, मोहाली
25 रन vs मुंबई इंडियंस, वानखेड़े स्टेडिम
41 रन vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, मोहाली
2 रन vs लखनऊ सुपर जायंट्स, लखनऊ
25 रन vs गुजरात टाइटन्स, मोहाली
4 रन vs सनराइजर्स हैदराबाद, हैदराबाद
27 रन vs राजस्थान रॉयल्स, गुवाहाटी
21 रन vs कोलकाता नाइट राइडर्स, मोहाली

Advertisement

सहवाग ने जितेश को लेकर की ये भविष्यवाणी

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने भी जितेश शर्मा की जमकर तारीफ की है. सहवाग ने क्रिकबज से कहा, 'मैं हमेशा बच्चों से कहता हूं कि बस गेंद को देखो और जो कुछ भी आप इसके साथ कर सकते हैं करो. गेंद को हिट करें या उसे छोड़ दें. ये बल्लेबाजी के सामान्य बेसिक्स हैं और जितेश शर्मा यही कर रहे थे. मैंने पहले भी कहा है कि जितेश शर्मा एक वॉच आउट खिलाड़ी हैं. हो सकता है कि अगले एक साल में हम उन्हें भारत के लिए खेलते हुए देखें.'

पंत-ईशान से इस मामले में बेहतर हैं जितेश

जितेश शर्मा ने अबतक 22 आईपीएल मैचों में 164.81 के स्ट्राइक रेट 473 रन बनाए है. इस दौरान उन्होंने 40 चौके और 28 छक्के लगाए हैं. खास बात यह है कि आईपीएल में जितेश शर्मा का स्ट्राइक रेट ऋषभ पंत और ईशान किशन से काफी ज्यादा है. पंत का आईपीएल में स्ट्राइक रेट 147.97, जबकि ईशान किशन का 133.25 है. जितेश शर्मा को आईपीएल 2022 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा था. फिर उन्हें मौजूदा सीजन के लिए पंजाब किंग्स ने रिटेन किया था.

विदर्भ के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं जितेश

Advertisement

विदर्भ के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले जितेश ने घरेलू क्रिकेट में फरवरी 2014 में लिस्ट-ए मैच से डेब्यू किया था. फिर उन्होंने अक्टूबर 2015 में अपना फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया. 29 साल के जितेश शर्मा ने अबतक 17 फर्स्ट क्लास, 47 लिस्ट-ए और 86 टी20 मैच खेले हैं. फर्स्ट क्लास मैचों में जितेश ने 25.28 की औसत से 632 और लिस्ट-ए मैचों में 32.14 के एवरेज से 1350 रन बनाए हैं. वहीं टी20 क्रिकेट में जितेश के नाम पर 29.79 के एवरेज से 2026 रन दर्ज हैं. टी20 क्रिकेट में जितेश ने 1 शतक और नौ अर्धशतक लगाए हैं. 


 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement