पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 192 रनों का टारगेट दिया था. पंजाब किंग्स के लिए भानुका राजपक्षे ने सबसे ज्यादा 50 रनों की पारी खेली. वहीं शिखर धवन ने 40 रनों का योगदान दिया था. कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से टिम साउदी ने दो खिलाड़ियों को आउट किया था.
पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को डीएलएस नियम के तहत सात रनों से हरा दिया है. 192 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए जब कोलकाता ने 16 ओवर्स में सात विकेट पर 146 रन बनाए थे, तभी बारिश आ गई और खेल नहीं संभव हो गया. उस वक्त कोलकाता की टीम सात रनों से पीछे थी. कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आंद्रे रसेल ने 35 और वेंकटेश अय्यर ने 34 रनों की पारी खेली. वहीं नीतीश राणा ने 24 और रहमानुल्लाह गुरबाज ने 22 रन बनाए. पंजाब किंग्स की ओर से अर्शदीप सिंह ने 19 रन देकर तीन विकेट चटकाए. राहुल चाहर, नाथन एलिस, सिकंदर रजा और सैम कुरेन ने एक-एक विकेट लिए.
कोलकाता की हालत खराब है. इस समय उसका स्कोर सात विकेट पर 146 रन है. वेंकटेश अय्यर आखिरी आउट होने वाले प्लेयर रहे. वेंकटेश अय्यर ने 28 गेंदों पर 34 रनों की पारी खेली. फिलहाल बारिश के चलते खेल रुका हुआ है. डीएलएस नियम के तहत पंजाब किंग्स की टीम सात रन से आगे है. यदि खेल आगे नहीं होता है तो पंजाब को विजेता घोषित कर दिया जाएगा.
कोलकाता नाइट राइडर्स को छठा झटका लगा है. अच्छी बैटिंग कर रहे आंद्रे रसेल आउट हो गए हैं. रसेल को सैम कुरेन ने कैच आउट कराया. रसेल ने 35 रनों की पारी खेली. 14.5 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर छह विकेट पर 136 रन है.
कोलकाता नाइट राइडर्स को पांचवां झटका लगा है. रिंकू सिंह उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए और सिर्फ तीन चार रन बनाकर आउट हो गए. रिंकू को राहुल चाहर ने सिकंदर रजा के हाथों कैच आउट कराया. 11 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर पांच विकेट पर 83 रन है. वेंकटेश अय्यर 22 और आंद्रे रसेल 2 रन पर खेल रहे हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स को चौथा झटका लग चुका है.नीतीश राणा का विकेट गिर चुका है. नीतीश को सिकंदर रजा ने राहुल चाहर के हाथों कैच आउट कराया बोल्ड किया. 9.5 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर चार विकेट पर 75 रन है. वेंकटेश अय्यर 21 और रिंकू सिंह 3 रन पर खेल रहे हैं.
पंजाब किंग्स को तीसरा झटका लगा है. खतरनाक बैटिंग कर रहे रहमानुल्लाह गुरबाज को नाथन एलिस ने बोल्ड कर दिया. गुरबाज ने 16 गेंदों पर 22 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और एक छक्का लगाया. 4.4 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर तीन विकेट पर 33 रन है.
अर्शदीप सिंह ने अपने पहले ओवर में एक और विकेट लिया है. अबकी बार अर्शदीप का शिकार अनुकूल रॉय बने, जिनके बल्ले से केवल चार रन निकले. अनुकूल रॉय पुल शॉट खेलने के चक्कर में सिकंदर रजा को कैच दे बैठे. केकेआर का स्कोर 2 ओवर के बाद दो विकेट पर 17 रन है. अब वेंकटेश अय्यर बतौर इम्पैक्ट प्लेयर बैटिंग करने आए हैं. वेंकटेंश ने वरुण चक्रवर्ती की जगह ली है.
कोलकाता नाइट राइडर्स का पहला विकेट गिर चुका है. मंदीप सिंह को अर्शदीप सिंह ने चलता कर दिया है. मंदीप का कैच सैम कुरेन ने लपका. मंदीप सिंह सिर्फ 2 रन बना सके. कोलकाता का स्कोर 1.2 ओवर के बाद एक विकेट पर 13 रन है. रहमानुल्लाह गुरबाज 11 और अनुकूल रॉय 0 रन पर खेल रहे हैं.
केकेआर की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. रहमानुल्लाह गुरबाज और मंदीप सिंह क्रीज पर हैं. पहला ओवर सैम कुरेन ने फेंका, जिसमें 13 रन बने.
फ्लडलाइट फेल होने के चलते फिलहाल खेल रुका हुआ है. मैदान पर लगे छह टावर्स में बत्तियां जल रही हैं, लेकिन बाकी टावर्स में कुछ तकनीकी समस्या थी. अब धीरे-धीरे सभी टावर्स में बत्तियां जलनी शुरू हो गई हैं.
पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 192 रनों का टारगेट दिया है. पंजाब किंग्स के लिए भानुका राजपक्षे ने सबसे ज्यादा 50 रनों की पारी खेली. वहीं शिखर धवन ने 40 और सैम कुरेन ने नाबाद 26 रनों का योगदान दिया. कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से टिम साउदी ने दो खिलाड़ियों को आउट किया.
पंजाब किंग्स का पांचवां विकेट गिर चुका है. सिकंदर रजा बड़ा शॉट मारने के चक्कर में सुनील नरेन की गेंद पर कप्तान नीतीश राणा के हाथों लपके गए. सिकंदर रजा ने 16 रन बनाए. 18 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर पांच विकेट पर 168 रन है. सैम कुरेन और शाहरुख खान क्रीज पर हैं.
शिखर धवन का विकेट गिर चुका है. धवन को वरुण चक्रवर्ती ने बोल्ड आउट कर दिया. धवन ने 29 गेंदों का सामना करते हुए 40 रन बनाए, जिसमें 6 चौके शामिल रहे. पंजाब का स्कोर 15 ओवर के बाद चार विकेट पर 143 रन है. सिकंदर रजा 6 और सैम कुरेन 0 रन पर खेल रहे हैं.
भानुका राजपक्षे फिफ्टी जड़ने के बाद पवेलियन लौट गए हैं. राजपक्षे को उमेश यादव ने रिंकू सिंह के हाथों कैच आउट कराया. राजपक्षे ने 50 रन बनाए. पंजाब का स्कोर 11 ओवर्स के बाद दो विकेट पर 109 रन है. शिखर धवन 34 और जितेश शर्मा 0 रन पर खेल रहे हैं.
10.5 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर एक विकेट पर 109 रन है. भानुका राजपक्षे ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. भानुका ने 30 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल रहे.
पंजाब किंग्स को 23 रनों पर पहला झटका लगा. तेज गेंदबाज टिम साउदी ने ओपनर प्रभसिमरन सिंह को अपना शिकार बनाया. प्रभसिमरन 23 रन बनाकर आउट हुए.
कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), मनदीप सिंह, नीतीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउदी, अनुकूल रॉय, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती.
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षा, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, सैम करन, सिकंदर रजा, नाथन इलिस, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह.
IPL 2023 सीजन का पहला डबल हेडर खेला जा रहा है. पहला मैच पंजाब किंग्स (PBKS) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मोहाली में शुरू हो गया है. मुकाबले में केकेआर के कप्तान नीतीश राणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.
कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल में अब तक 30 मुकाबले हुए हैं. इस दौरान कोलकाता को 20 मैचों में जीत मिली, जबकि पंजाब के हिस्से 10 ही जीत आई.
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, राज बावा, राहुल चाहर, सैम कुरेन, ऋषि धवन, नाथन एलिस, हरप्रीत बरार, हरप्रीत सिंह, वी. कावेरप्पा, मोहित राठी, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, एम शाहरुख खान, जितेश शर्मा, शिवम सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, सिकंदर रजा, अथर्व तायडे.
कोलकाता नाइट राइडर्स: नीतीश राणा (कप्तान), वैभव अरोड़ा, लोकी फर्ग्यूसन, हर्षित राणा, वेंकटेश अय्यर, एन जगदीशन, कुलवंत खेजरोलिया, लिटन दास, मनदीप सिंह, सुनील नरेन, रहमानुल्लाह गुरबाज, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, शाकिब अल हसन, रिंकू सिंह, टिम साउदी, सुयश शर्मा, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, डेविड विसे, उमेश यादव.
अनुभवी ओपनर शिखर धवन पंजाब किंग्स की कमान संभाल रहे हैं. वहीं केकेआर ने चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह घरेलू स्टार नीतीश राणा पर भरोसा जताया है. ये दोनों ही अपनी टीम के लिए नए कप्तान हैं. ऐसे में धवन और नीतीश दोनों की ही जीत के साथ खाता खोलने के इरादे से उतरे हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन का पहला डबल हेडर खेला जा रहा है. पहला मैच पंजाब किंग्स (PBKS) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मोहाली में शुरू हो गया है. मुकाबले के लिए थोड़ी देर में टॉस होगा.