IPL 2023: कोहली-डु प्लेसिस में ऑरेंज कैप के लिए कांटे की टक्कर, पर्पल कैप की रेस में फिलहाल ये आगे

आईपीएल 2023 में मुकाबले बीतने के साथ-साथ ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस भी रोमांचक हो चुकी है. ऑरेंज कैप की बात करें तो वह फिलहाल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फाफ डु प्लेसिस के पास है. सबसे ज्यादा विकेट की बात की जाए तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इस मामले में टॉप पर हैं.

Advertisement
कोहली-डु प्लेसिस कोहली-डु प्लेसिस

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 6:43 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 16वां सीजन इस समय भारतीय जमीन पर आयोजित किया जा रहा है. पिछले सीजन की तरह अबकी बार भी प्लेऑफ समेत कुल 74 मुकाबलों का आयोजन होना है. 27 अप्रैल (गुरुवार) तक कुल 37 मुकाबले हो चुके हैं. यानी आधा सीजन समाप्त हो चुका है. 

देखा जाए तो मुकाबले बीतने के साथ-साथ ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस भी रोमांचक हो चुकी है. ऑरेंज कैप की बात करें तो वह फिलहाल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नियमित कप्तान फाफ डु प्लेसिस (422) के पास है. फाफ डु प्लेसिस को उनके टीममेट विराट कोहली (333 रन) और चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर डेवोन कॉन्वे (322) कड़ी टक्कर दे रहे हैं.

Advertisement

उधर पर्पल कैप के लिए जंग कुछ ज्यादा ही रोचक है. फिलहाल तीन-तीन गेंदबाजों के नाम 14-14 विकेट हैं, लेकिन बेहतर इकोनॉमी रेट के चलते रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पहले नंबर पर हैं. गुजरात टाइटन्स के स्पिनर राशिद खान दूसरे और सीएसके के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे तीसरे नंबर पर हैं.

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज (IPL 2023):
1. फॉफ डु प्लेसिस (RCB)- 8 मैच 422 रन, 60.29 औसत
2. विराट कोहली (RCB)- 8 मैच 333 रन, 47.57 औसत
3. डेवोन कॉन्वे (CSK)- 8 मैच 322 रन, 46.00 औसत
4. ऋतुराज गायकवाड़ (CSK)- 8 मैच 317 रन, 45.29 औसत
5. डेविड वॉर्नर (DC)- 7 मैच 306 रन, 43.71 औसत
6. यशस्वी जायसवाल (RR)- 8 मैच 304 रन, 38.00 औसत
7. वेंकटेश अय्यर (KKR)- 8 मैच 285 रन, 35.63 औसत
8. शुभमन गिल (GT)- 7 मैच 284 रन, 40.57 औसत
9. जोस बटलर (RR)- 8 मैच 271 रन, 33.88 औसत
10. केएल राहुल (LSG)- 7 मैच 262 रन, 37.43 औसत

Advertisement

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज (IPL 2023):
1. मोहम्मद सिराज (RCB)- 8 मैच 14 विकेट, 7.28 इकोनॉमी रेट
2. राशिद खान (GT)- 7 मैच 14 विकेट, 8.07 इकोनॉमी रेट
3. तुषार देशपांडे (CSK)- 8 मैच 14 विकेट, 10.90 इकोनॉमी रेट
4. वरुण चक्रवर्ती (KKR)- 8 मैच 13 विकेट 8.05 इकोनॉमी रेट
5. अर्शदीप सिंह (PBKS)- 7 मैच 13 विकेट 8.16  इकोनॉमी रेट
6. युजवेंद्र चहल (RCB)- 8 मैच 12 विकेट, 8.23 इकोनॉमी रेट
7. पीयूष चावला (MI)- 7 मैच 11 विकेट, 7.11 इकोनॉमी रेट
8. रविचंद्रन अश्विन (RR)-8 मैच 11 विकेट 7.28 इकोनॉमी रेट
9. रवींद्र जडेजा (CSK)- 8 मैच 11 विकेट 7.42 इकोनॉमी रेट
10. मार्क वुड (LSG)- 4 मैच 11 विकेट 8.12  इकोनॉमी रेट

डेविड वॉर्नर के नाम ये बड़ा रिकॉर्ड

ऑरेंज कैप आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को दिया जाता है. ऑरेंज कैप जीतने वाले प्लेयर को 15 लाख रुपये और ट्रॉफी दी जाती है. ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा तीन बार यह खिताब जीता है. वहीं वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने दो बार यह कैप अपने पास रखा. भारतीय खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर, रॉबिन उथप्पा, विराट कोहली, केएल राहुल और ऋतुराज गायकवाड़ भी यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.

भुवी-ब्रावो ने दो-दो बार जीते हैं पर्पल कैप

Advertisement

पूरे आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप के तौर पर 15 लाख रुपये और ट्रॉफी दी जाती है. भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने दो बार पर्पल कैप जीते हैं. भारतीय खिलाड़ियों में युजवेंद्र सिंह, आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा, मोहित शर्मा और हर्षल पटेल भी पर्पल कैप जीत चुके हैं. वहीं विदेशी खिलाड़ियों में सोहेल तनवीर, लसिथ मलिंगा, एंड्रयू टाय, मोर्ने मोर्कल, कगिसो रबाडा को भी यह सम्मान मिल चुका है.

(नोट: पर्पल कैप और ऑरेंज कैप से जुड़े आंकड़े 27 अप्रैल तक के ही हैं. इसमें लखनऊ vs पंजाब किंग्स का मैच शामिल नहीं है.)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement