IPL 2023 KKR vs GT LIVE Match Score Update: गुजरात टाइटन्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 205 रनों का टारगेट दिया था. गुजरात के लिए विजय शंकर ने तूफानी बैटिंग करते हुए 24 गेंदों पर 63 रनों की पारी खेली, जिसमें चार चौके और पांच छक्के शामिल रहे. शंकर ने तो आखिरी ओवर में शार्दुल को लगातार तीन छक्के लगाए. साई सुदर्शन ने भी गुजरात के लिए 38 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली. कोलकाता की ओर से सुनील नरेन ने तीन विकेट चटकाए.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुजरात टाइटन्स को तीन विकेट से हरा दिया है. आखिरी ओवर में कोलकाता को 29 रनों की जरूरत थी. ऐसे में रिंकू सिंह ने यश दयाल की गेंद पर लगातार पांच छक्के जड़कर टीम को जीत दिला दी.रिंकू सिंह 21 गेंदों पर 48 रन बनाकर नाबाद रहे जिसमें छह छक्का और एक चौका शामिल रहा.
गुजरात टाइटन्स के कप्तान राशिद खान ने हैट्रिक ले ली है. राशिद ने लगातार गेंदों पर आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और शार्दुल ठाकुर को चलता किया.
कोलकाता नाइट राइडर्स को चौथा झटका लगा है. वेंकटेश अय्यर 83 रन बनाकर आउट हो गए हैं. वेंकटेश अय्यर को अल्जारी जोसेफ ने शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराया. वेंकटेश ने 40 गेंदों की पारी में आठ चौके और पांच छक्के लगाए. 16 ओवर्स के बाद कोलकाता का स्कोर चार विकेट पर 155 रन है.
अल्जारी जोसेफ ने कोलकाता नाइट राइडर्स को तीसरा झटका लगा है. नीतीश राणा 45 रन बनाकर आउट हो गए हैं. नीतीश राणा ने अपनी इनिंग्स में चार चौके और तीन छक्के लगाए. 13.3 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर तीन विकेट पर 128 रन है.
इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेल रहे वेंकटेश अय्यर ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. वेंकटेश ने 26 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल थे. 12 ओवर्स के कोलकाता का स्कोर दो विकेट पर 116 रन है.
8 ओवर्स के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर दो विकेट पर 68 रन है. वेंकटेश अय्यर 29 और कप्तान नीतीश राणा 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. कोलकाता को जीत के लिए अब 137 रनों की जरूरत है.
कोलकाता नाइट राइडर्स को पावरप्ले में एक और झटका लगा है. एन जगदीशन पवेलियन लौट गए हैं. जगदीशन को जोशुआ लिटिल ने अभिनव मनोहर के हाथों कैच आउट कराया. जगदीशन सिर्फ 6 रन बना पाए. 4 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर दो विकेट पर 28 रन है.
कोलकाता को पहला झटका लग चुका है. रहमानुल्लाह गुरबाज को मोहम्मद शमी ने यश दयाल के हाथों कैच आउट कराया. गुरबाज ने 12 गेंदों का सामना करते हुए 15 रन बनाए.केकेआर का स्कोर 2.5 ओवर के बाद एक विकेट पर 26 रन है. इम्पैक्ट प्लेयर वेंकटेश अय्यर 6 और एन. जगदीशन 5 रन पर खेल रहे हैं.
गुजरात टाइटन्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 205 रनों का टारगेट दिया है. गुजरात के लिए विजय शंकर ने तूफानी बैटिंग करते हुए 24 गेंदों पर 63 रनों की पारी खेली, जिसमें चार चौके और पांच छक्के शामिल रहे. शंकर ने तो आखिरी ओवर में शार्दुल को लगातार तीन छक्के लगाए. साई सुदर्शन ने भी गुजरात के लिए 38 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली. कोलकाता की ओर से सुनील नरेन ने तीन विकेट चटकाए.
विजय शंकर ने सिर्फ 21 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल रहे.
साई सुदर्शन का विकेट केकेआर को मिल गया है. सुदर्शन को सुनील नरेन ने चलता किया. सुदर्शन ने 38 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली. 18 ओवर्स के बाद गुजरात का स्कोर चार विकेट पर 164 रन है.
साई सुदर्शन ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. सुदर्शन ने 34 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की, जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल रहे. गुजरात का स्कोर 16.4 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 149 रन है.
गुजरात टाइटन्स का तीसरा विकेट गिर चुका है. अभिनव मनोहर को सुयश शर्मा ेने बोल्ड कर दिया है. मनोहर ने तीन चौके की मदद से 14 रन बनाए. गुजरात का स्कोर- 13.3 ओवर के बाद तीन विकेट पर 118 रन है.
गुजरात टाइटन्स को दूसरा झटका लगा है. शुभमन गिल की 39 रनों की पारी का अंत हो चुका है. गिल को सुनील नरेन ने उमेश यादव के हाथों कैच आउट कराया. गुजराता का स्कोर 12 ओवरों के बाद दो विकेट पर 101 रन है.
गुजरात टीम को 33 रनों पर पहला झटका लगा है. कोलकाता टीम के स्टार गेंदबाज सुनील नरेन ने ऋद्धिमान साहा को शिकार बनाया. साहा 17 रन बनाकर कैच आउट हुए.
हार्दिक पंड्या की गैरमौजूदगी में गुजरात टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग शुरू कर दी है. टीम को लिए ऋद्धिमान साहा (15) और शुभमन गिल (10) ने ओपनिंग में कमान संभाली है. केकेआर के लिए पहला ओवर उमेश यादव ने किया, जिसमें सिर्फ 3 रन दिए. फिलहाल, गुजरात का स्कोर- 31/0 (4).
गुजरात टाइटन्स: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशीद खान (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, अभिनव मनोहर, यश दयाल और मोहम्मद शमी.
कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), एन जगदीसन, नीतीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दूल ठाकुर, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, सुयश शर्मा और वरुण चक्रवर्ती.
इस मैच में गुजरात टाइटन्स की कप्तानी राशीद खान संभाल रहे हैं. हार्दिक पंड्या की तबीयत ठीक नहीं है. ऐसे में उन्होंने आराम लेकर मैच में राशीद को कमान सौंपी है. मैच में राशीद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.
यदि गुजरात टीम पहले बैटिंग करती है, तो वह प्लेइंग-11 में विजय शंकर को खिला सकती है. फिर दूसरी पारी में गेंदबाजी के दौरान शंकर की जगह जोश लिटिल को खिलाया जा सकता है. कुछ इसी तरह कोलकाता टीम भी बैटिंग के दौरान प्लेइंग-11 में जेसन रॉय या एन जगदीसन को खिला सकती है. मगर जब गेंदबाजी आएगी, तब इस प्लेयर को बाहर कर युवा स्टार लेग स्पिनर सुयश शर्मा को खिला सकती है.
गुजरात टाइटन्स: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), विजय शंकर/जोश लिटिल (इम्पैक्ट प्लेयर), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशीद खान, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल और मोहम्मद शमी.
कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, सुयश शर्मा/जेसन रॉय/एन जगदीसन (इम्पैक्ट प्लेयर), नीतीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दूल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउदी/लॉकी फर्ग्यूसन/वैभव अरोरा, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती.
IPL में इस मैच से पहले गुजरात और कोलकाता के बीच सिर्फ एक ही बार मुकाबला हुआ है. उस मुकाबले में गुजरात की टीम भारी पड़ी थी और उसने कोलकाता को 8 रन से हराया था. दोनों टीमों के बीच यह दूसरा मुकाबला है. ऐसे में कोलकाता भी पिछली हार का बदला लेने उतरेगी.
गुजरात टीम अपने शुरुआती दोनों मैच जीत चुकी है. ऐसे में कोलकाता के खिलाफ उसका इरादा जीत की हैट्रिक लगाने का होगा. वहीं पिछले मैच में आरसीबी को हराने के बाद केकेआर जीत की लय कायम रखने के इरादे से मैदान में उतरेगी.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन में इस वक्त डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटन्स (GT) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आमने-सामने हैं. दोनों के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है. थोड़ी देर में टॉस होगा.