IPL 2023, GT vs SRH: प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी गुजरात टाइटन्स, सनराइजर्स हैदराबाद हुई बाहर

गुजरात टाइटन्स ने आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है. 15 मई (सोमवार) को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात ने सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रनों से हरा दिया. इस हार के साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद खिताबी रेस से बाहर हो गई.

Advertisement
गुजरात टाइटन्स. (@IPL) गुजरात टाइटन्स. (@IPL)

aajtak.in

  • अहमदाबाद,
  • 15 मई 2023,
  • अपडेटेड 4:48 AM IST

आईपीएल 2023 के 62वें मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही गुजरात ने प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली है और उसका प्वाइंट टेबल में टॉप-2 में रहना भी पक्का हो गया है. 15 मई (सोमवार) को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात ने सनराइजर्स हैदराबाद को 189 रनो का टारगेट दिया था, लेकिन वह 20 ओवरों में 9 विकेट पर 154 रन ही बना पाई.

Advertisement

दिल तोड़ने वाली हार के साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद अब खिताबी रेस से बाहर हो गई है. सनराइजर्स हैदराबाद खिताबी रेस से बाहर होने वाली दूसरी टीम है. इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स को भी प्लेऑफ की रेस से बाहर होना पड़ा था. अब प्लेऑफ के लिए कुल तीन स्पॉट बचे हैं, जिसके लिए सात टीमें रेस में हैं.

टारगेट का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत काफी खराब रही और उसने 59 रनों पर अपने सात विकेट खो दिए. सनराइजर्स हैदराबाद की इस खराब हालत के जिम्मेदार गुजरात टाइटन्स के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा और मोहम्मद शमी रहे, जिन्होंने काफी धारधार गेंदबाजी की. अनमोलप्रीत सिंह, एडेन मार्करम और राहुल त्रिपाठी को मोहम्मद शमी ने चलता किया. वहीं मोहित शर्मा ने सनवीर सिंह, अब्दुल समद और मार्को जानसेन के विकेट्स चटकाए.

एक समय ऐसा लग रहा था कि सनराइजर्स हैदराबाद सौ रन भी नहीं बना पाएगी, लेकिन हेनरिक क्लासेन और भुवनेश्वर कुमार ने आठवें विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी करके टीम को बड़ी हार से बचा लिया. क्लासेन ने 44 गेंदों पर 64 रन बनाए, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल रहे. गुजरात टाइटन्स की ओर से मोहित शर्मा और मोहम्मद शमी ने चार-चार विकेट हासिल किए.

Advertisement

टारगेट सनराइजर्स हैदराबाद के ऐसे गिरे विकेट्स: (154/9)
पहला विकेट -
अनमोलप्रीत सिंह - 5(4) रन (6/1, 0.5 ओवर)
दूसरा विकेट - अभिषेक शर्मा - 4(5) रन (11/2, 1.4 ओवर)
तीसरा विकेट - राहुल त्रिपाठी - 1(2) रन (12/3, 2.1 ओवर)
चौथा विकेट- एडेन मार्करम- 10(10) रन (29/4, 4.2 ओवर)
पांचवां विकेट- सनवीर सिंह- 7(6) रन (45/5, 6.1 ओवर)
छठा विकेट- अब्दुल समद- 4(3) रन (49/6, 6.4 ओवर)
सातवां विकेट- मार्को जानसेन 3(6) रन (59/7, 8.6 ओवर)
आठवां विकेट- हेनरिक क्लासेन 64 (44) रन (127/8, 16.5 ओवर)
नौवां विकेट- भुवनेश्वर कुमार 27 (26) रन (147/9, 18.4 ओवर)

शुभमन गिल ने जड़ी सेंचुरी

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात टाइटन्स की शुरुआत काफी खराब रही और उसने मैच की दूसरी ही गेंद पर ऋद्धिमान साहा का विकेट गंवा दिया. ऋद्धिमान साहा को भुवनेश्वर कुमार ने अभिषेक शर्मा के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने 147 रनों की शानदार शतकीय साझेदारी करके गुजरात को संकट से उबारा. साई सुदर्शन ने 36 गेंदों पर 47 रन बनाए, जिसमें छह चौके और एक सिक्स शामिल रहा. सुदर्शन को मार्को जानसेन ने नटराजन के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा.

सुदर्शन के आउट होने के बाद गुजरात ने लगातार अंतराल में विकेट गंवाए. हालांकि शुभमन गिल इस दौरान अपना शतक पूरा करने में सफल रहे. गिल ने 58 गेंदों पर 101 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और एक सिक्स शामिल था. खास बात यह थी कि शुभमन गिल के आईपीएल करियर का यह पहला शतक रहा.

Advertisement

देखा जाए तो गुजरात टाइटन्स की पारी के आखिरी ओवर में कुल चार विकेट गिरे, जिसमें तीन विकेट भुवनेश्वर कुमार के खाते में गए, वहीं एक खिलाड़ी रन-आउट हुआ. गुजरात टाइटन्स ने आठ विकेट 41 रनों पर गंवाए, जिसके चलते वह नौ विकेट पर 187 रनों के स्कोर तक ही पहुंच पाई. भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवरों में 30 रन देकर पांच खिलाड़ियों को आउट किया.

गुजरात टाइटन्स के ऐसे गिरे विकेट्स: (188/9)
पहला विकेट- ऋद्धिमान साहा 0 रन (0/1)
दूसरा विकेट- साई सुदर्शन 47 रन (147/2)
तीसरा विकेट- हार्दिक पंड्या 8 रन (156/3)
चौथा विकेट- डेविड मिलर 7 रन (169/4)

पांचवां विकेट- राहुल तेवतिया 3 रन (175/5)
छठा विकेट- शुभमन गिल 101 रन (186/6)
सातवां विकेट- राशिद खान 0 रन (186/7)
आठवां विकेट- नूर अहमद 0 रन (186/8)
नौवां विकेट- मोहम्मद शमी 0 रन (187/9)

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement