IPL 2023 CSK vs GT Final 11 Team: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का ग्रैंड फिनाले आज (28 मई) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स (GT) आमने-सामने होंगी. इस धाकड़ मुकाबले को लेकर फैन्स के मन में सवाल होंगे आखिर पंड्या और धोनी किस टीम के साथ मैदान में उतरेंगे.
अगर सब कुछ ठीक रहा तो दोनों ही कप्तान विनिंग कॉम्बिनेशन से छेड़छाड़ नहीं करेंगे. धोनी की टीम ने क्ववालिफायर 1 मुकाबले में गुजरात को हराया था. 23 मई को हुए इस मैच में चेन्नई ने 15 रनों से जीत दर्ज की थी. गुजरात के खिलाफ चेन्नई की यह पहली जीत थी.
गुजरात का रिकॉर्ड आईपीएल में चेन्नई के खिलाफ शानदार रहा है. दोनों टीमों के बीच 4 मैच हुए हैं, जहां गुजरात की टीम 3 बार और चेन्नई की टीम 1 बार जीती है.
आईपीएल 2023 के सीजन में गुजरात ने प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए क्वालिफाई किया. वहीं चेन्नई टीम दूसरे नंबर पर थी. इसी वजह से इन दोनों के बीच ही क्वालिफायर-1 मुकाबला हुआ था.
चेन्नई की ताकत
चेन्नई सुपर किंग्स की सबसे बड़ी ताकत उनके ओपनर्स डेवोन कॉन्वे और ऋतुराज गायकवाड़ हैं. डेवोन कॉन्वे 15 मैचों में 52.08 के एवरेज और 137.06 के स्ट्राइक रेट से 625 रन बना चुके हैं. कॉन्वे को ऋतुराज गायकवाड़ का भी अच्छा साथ मिला है. उन्होंने 15 मैचों में 43.38 के एवरेज और 146.87 के स्ट्राइक रेट से 564 रन ठोके हैं. इस बार भी टीम में कई नए खिलाड़ी नजर आए.
गेंदबाजी में श्रीलंकाई मथीशा पथिराना ने 11 मैचों में 17 विकेट झटक चुके हैं. मथीशा ने स्लॉग ओवर्स में शानदार गेंदबाजी की. वह महेंद्र सिंह धोनी की सबसे बड़ी खोज साबित हुए हैं. चेन्नई की ओर से तुषार देशपांडे ने भी 15 मैचों में 21 विकेट लिए हैं, जो सर्वाधिक है. वहीं रवींद्र जडेजा ने 15 मैचों में 19 विकेट लिए और 175 रन भी बनाए हैं. तीक्ष्णा 12 मैच 11 विकेट, वहीं दीपक चाहर ने चाहर 9 मैचों में 12 विकेट लिए हैं. शुरुआत में चेन्नई का गेंदबाजी अटैक दीपक चाहर की इंजरी, बेन स्टोक्स के चोटिल होने से कमजोर माना जा रहा था. चेन्नई के बॉलिंग अटैक की आलोचना हो रही थी . लेकिन, धोनी की गाइडेंस से नए गेंदबाजों ने ही दम दिखा दिया. महेंद्र सिंह धोनी भी अपने बल्लेबाजी का जौहर आज दिखा सकते हैं.
गुजरात की ताकत
गुजरात के लिए मोहम्मद शमी (28 विकेट), राशिद खान (27 विकेट) और मोहित शर्मा (24 विकेट) गुजरात के लिए एक्स फैक्टर रहे हैं. इन तीनों ने मिलकर 79 विकेट लिए हैं. ऐसे में ये तीनों ही धोनी एंड कंपनी को का खेल बिगाड़ सकते हैं. ये तीनों ही गुच्छों में विकेट लेते हैं. राशिद खान अपनी गेंदबाजी से क्या कर सकते हैं, ये बताने की जरूरत नहीं हैं. वहीं धोनी को शुभमन गिल के खिलाफ भी रणनीति बनानी होगी, जो टूर्नामेंट के 16 मैचों में 851 रन बना चुके हैं.
चेन्नई और गुजरात के बीच हेड-टु-हेड
कुल मैच: 4
गुजरात जीती: 3
चेन्नई जीती: 1
मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
गुजरात टाइटन्स: शुभमन गिल/जोश लिटिल (इम्पैक्ट प्लेयर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साईं सुदर्शन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा.
चेन्नई सुपर किंग्स: डेवॉन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, अंबाति रायडू/मथीशा पथिराना (इम्पैक्ट प्लेयर), मोईन अली, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और महेश तीक्षणा.
aajtak.in