IPL 2023 DC vs RCB Match Result: IPL के मैच नंबर 20 में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 175 रनों का टारगेट दिया था. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने छह विकेट पर 174 रन बनाए. आरसीबी की ओर से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 50 रनों की पारी खेली. वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने 24 और कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 22 रनों की पारी खेली. कुलदीप यादव और मिचेल मार्श ने दिल्ली की ओर से दो-दो विकेट लिए.
दिल्ली कैपिटल्स की IPL में लगातार पांचवी हार रही. चिन्नास्वामी स्ट्रेडियम में खेले गए मैच में RCB ने दिल्ली को 23 रनों से हराया. आखिरी ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 36 रनों की जरूरत थी. RCB की जीत किंग कोहली का कमाल रहा. उन्होंने आज (15 अप्रैल ) को अर्धशतक बनाया. RCB की जीत में 26 साल के वैशाक विजय कुमार भी चमके. उन्होंने डेब्यू मैच में तीन विकेट झटके.
आईपीएल 2023 के एक अहम मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को 23 रनों से हरा दिया. बेंगलुरु में हुए मुकाबले में आरसीबी ने दिल्ली को जीत के लिए 175 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन वह 20 ओवर्स खेलने के बावजूद नौ विकेट पर 151 रन ही बना सकी. मनीष पांडे ने सबसे ज्यादा 50 रनों की पारी खेली. आरसीबी की ओर से वैशाक विजय कुमार ने तीन विकेट लिए.
दिल्ली कैपिटल्स का आठवां विकेट गिर चुका है. डेब्यू मैच खेल रहे वैशाक विजय कुमार ने ललित यादव को आउट कर दिया है. ललित यादव सिर्फ चार रन बना पाए. दिल्ली का स्कोर 15.5 ओवर के बाद आठ विकेट पर 110 रन है.
मनीष पांडे का विकेट गिर गया है. पांडे को वानिंदु हसारंगा ने चलता किया. दिल्ली का स्कोर 14 ओवरों के बाद सात विकेट पर 98 रन है. ललित यादव 0 और अमन खान एक रन पर खेल रहे है.
मनीष पांडे ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. पांडे ने 37 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की, जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल रहा है. 13.5 ओवरों के बाद दिल्ली का स्कोर छह विकेट पर 98 रन है. मनीष पांडे 50 और अमन हकीम खान एक रन पर खेल रहे हैं.
9 ओवरों के बाद दिल्ली का स्कोर पांच विकेट पर 53 रन हैं. अक्षर पटेल 0 और मनीष पांडे 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. अभिषेक पोरेल आखिरी आउट होने वाले प्लेयर थे, जिन्हें हर्षल पटेल ने चलता किया था. दिल्ली को जीत के लिए अब भी 122 रनों की जरूरत है.
दिल्ली कैपिल्स को चौथा झटका लग चुका है. कप्तान डेविड वॉर्नर पवेलियन लौट गए हैं. वॉर्नर को वैसाक विजय कुमार ने कोहली के हाथों कैच आउट कराया. 5.4 ओवरों के बाद दिल्ली का स्कोर चार विकेट पर 30 रन है.
दिल्ली कैपिटल्स के तीन विकेट गिर चुके हैं. पहले मिचेल मार्श (0) को वेन पार्नेल ने विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया. फिर यश ढुल एक रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. दिल्ली का स्कोर तीन विकेट पर दो रन है.
दिल्ली को पहला झटका लग चुका है. पृथ्वी शॉ को अनुज रावत ने रन-आउट कर दिया. शॉ अपना खाता भी नहीं खोल पाए. एक ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर एक विकेट पर एक रन है. डेविड वॉर्नर एक और मिचेल मार्श 0 रन पर खेल रहे हैं.
आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 175 रनों का टारगेट दिया है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने छह विकेट पर 174 रन बनाए. आरसीबी की ओर से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 50 रनों की पारी खेली. वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने 24 और कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 22 रनों की पारी खेली. कुलदीप यादव और मिचेल मार्श ने दिल्ली की ओर से दो-दो विकेट लिए.
18.1 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर छह विकेट पर 159 रन है. अनुज रावत 11 और शाहबाज अहमद 12 रन बनाकर खेल रहे हैं.
आरीसीबी की हालत पतली हो गई है. पहले हर्षल और फिर मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक का विकेट उसने गंवा दिया है. हर्षल पटेल (6 रन) को अक्षर पटेल ने आउट किया. वहीं मैक्सवेल (24) और कार्तिक (0) को कुलदीप यादव ने चलता किया. आरसीबी का स्कोर 14.2 ओवर के बाद छह विकेट पर 132 रन है.
आरसीबी को तीसरा झटका लग चुका है. मिचेल मार्श ने महिपाल लोमरोर को विकेट के पीछे कैच आउट कराया. लोमरोर ने दो छक्के लगाते हुए 26 रन बनाए. 12 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर तीन विकेट पर 119 रन है. ग्लेन मैक्सवेल 17 और हर्षल पटेल 2 रन पर खेल रहे हैं.
कोहली अर्धशतक बनाने के तुरंत बाद पवेलियन लौट गए हैं. कोहली को ललित यादव ने यश ढुल के हाथों कैच कराया. कोहली ने अपनी इनिंग्स में छह चौके और एक छक्का लगाया. आरसीबी का स्कोर 10.1 ओवर के बाद दो विकेट पर 89 रन है.
विराट कोहली ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. कोहली ने 33 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की है. यह कोहली के आईपीएल करियर की 47वीं फिफ्टी है. 10 ओवर्स के बाद आरसीबी का स्कोर एक विकेट पर 89 रन है.
आरसीबी को पहला झटका लग चुका है. फाफ डु प्लेसिस आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. डु प्लेसिस को मिचेल मार्श ने अमन खान के हाथों कैच आउट कराया. डु प्लेसिस ने 22 रनों की पारी खेली.
दो ओवर्स की समाप्ति के बाद आरसीबी का स्कोर बिना किसी नुकसान के 16 रन है. विराट कोहली 12 और फाफ डु प्लेसिस तीन रन बनाकर खेल रहे हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसारंगा, हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज, वैशाक विजयकुमार.
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, यश ढुल, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, अमन हकीम खान, ललित यादव, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्किया, मुस्तफिजुर रहमान.
IPL 2023 में आज डबल हेडर खेला जा रहा है. पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच जारी है. बेंगलुरु में खेले जा रहे मैच में दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ/मुकेश कुमार (इम्पैक्ट प्लेयर), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, यश धुल/अमन खान, अक्षर पटेल, ललित यादव, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया और मुस्तफिजुर रहमान.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत/आकाश दीप (इम्पैक्ट प्लेयर), शहबाज अहमद, वानिंदु हसारंगा, हर्षल पटेल, डेविड विली/वायने पर्नेल और मोहम्मद सिराज.
लगातार शुरुआती 4 मैच गंवाने वाली दिल्ली कैपिटल्स अपना पांचवां मैच खेलने उतरी है. यदि बेंगलुरु को हराया, तो दिल्ली की टीम अपना जीत का खाता खोल लेगी. जबकि बेंगलुरु टीम लगातार पिछले दो मुकाबले हारकर आ रही है. ऐसे में विराट कोहली की यह टीम अब जीत की पटरी पर लौटने के लिए मैदान में उतरी है.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में आज डबल हेडर खेला जा रहा है. पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच जारी है. बेंगलुरु में खेले जा रहे मैच में टॉस थोड़ी देर में होगा.