Advertisement

IPL 2023 DC vs GT Live Score: गुजरात टीम का IPL में तूफानी अंदाज, दूसरा मैच जीता, दिल्ली को 6 विकेट से हराया

aajtak.in | 04 अप्रैल 2023, 11:30 PM IST

IPL 2023 DC vs GT Score: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में गुजरात टाइटन्स (GT) ने लगातार दूसरे मैच में जीत दर्ज की है. उसने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली दिल्ली टीम की इस सीजन में यह लगातार दूसरी हार है.

गुजरात टाइटन्स. (@IPL)

हाइलाइट्स

  • आईपीएल 2023 में 7वां मैच दिल्ली में खेला गया
  • यह मैच दिल्ली और गुजरात टीम के बीच हुआ
  • मैच में गुजरात टाइटन्स ने 6 विकेट से जीत दर्ज की
  • दिल्ली- 162/8 (20), गुजरात- 163/4 (18.1)

IPL 2023 DC vs GT Live Score: मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 8 विकेट गंवाकर 162 रन बनाए थे. दिल्ली टीम के लिए उपकप्तान अक्षर पटेल और कप्तान डेविड वॉर्नर ने शानदार पारी खेली. अक्षर ने 22 बॉल पर 36 रन बनाए. जबकि वॉर्नर ने 32 बॉल पर 37 रन बनाए. जबकि गुजरात टाइटन्स के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और स्पिनर राशीद खान ने 3-3 विकेट लिए. अल्जारी जोसेफ को 2 विकेट मिले.

163 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए गुजरात टाइटन्स ने 18.1 ओवर में ही 6 विकेट से ये मैच जीत लिया. टीम के लिए 21 साल के साई सुदर्शन ने 48 बॉल पर नाबाद 62 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उनके अलावा डेविड मिलर ने नाबाद 31 और विजय शंकर ने 29 रन बनाए. दिल्ली टीम के लिए एनरिक नॉर्खिया ने 2 विकेट झटके.

 

11:30 PM (2 वर्ष पहले)

मैच में मिलर का दिखा तूफानी अंदाज

Posted by :- Shribabu Gupta
11:24 PM (2 वर्ष पहले)

गुजरात टाइटन्स ने 6 विकेट से मैच जीता

Posted by :- Shribabu Gupta

163 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए गुजरात टाइटन्स ने 18.1 ओवर में ही 6 विकेट से ये मैच जीत लिया. टीम के लिए 21 साल के साई सुदर्शन ने 48 बॉल पर नाबाद 62 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उनके अलावा डेविड मिलर ने नाबाद 31 और विजय शंकर ने 29 रन बनाए. दिल्ली टीम के लिए एनरिक नॉर्खिया ने 2 विकेट झटके.

10:56 PM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली-गुजरात के बीच मैच फंसा

Posted by :- Shribabu Gupta

मिचेल मार्श ने गुजरात टाइटन्स को 107 रनों पर चौथा झटका दिया है. उन्होंने विजय शंकर (29) को LBW आउट कराया. अब यहां से दिल्ली और गुजरात के बीच मैच फंसता दिख रही है. गुजरात टीम को जीत के लिए 40 बॉल पर 56 रनों की जरूरत है.

10:14 PM (2 वर्ष पहले)

गुजरात को तीसरा झटका, पंड्या आउट

Posted by :- Shribabu Gupta

गुजरात टीम मुश्किल में घिरती दिख रही है. 54 रनों के स्कोर पर तीसरा विकेट गिरा. खलील अहमद ने हार्दिक पंड्या को कैच आउट कराया. पंड्या 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

Advertisement
9:59 PM (2 वर्ष पहले)

गुजरात टीम को दूसरा झटका, गिल आउट

Posted by :- Shribabu Gupta

तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया ने गुजरात टीम को 36 रनों पर दूसरा बड़ा झटका दिया. नॉर्खिया ने स्टार ओपनर शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड किया. गिल 14 रन बनाकर आउट हुए.

9:48 PM (2 वर्ष पहले)

गुजरात टीम को पहला झटका

Posted by :- Shribabu Gupta

गुजरात टाइटन्स को 22 रनों पर पहला झटका लगा है. तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया ने ऋद्धिमान साहा को क्लीन बोल्ड किया. साहा 7 बॉल पर 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

9:27 PM (2 वर्ष पहले)

एक्सीडेंट के बाद पहली बार स्टेडियम पहुंचे ऋषभ पंत

Posted by :- Shribabu Gupta

एक्सीडेंट के बाद पहली बार स्टेडियम पहुंचे ऋषभ पंत, देखें VIDEO

9:25 PM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली ने दिया गुजरात को 163 रनों का टारगेट

Posted by :- Shribabu Gupta

मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 8 विकेट गंवाकर 162 रन बनाए. अब गुजरात टाइटन्स के सामने 163 रनों का टारगेट है. दिल्ली टीम के लिए उपकप्तान अक्षर पटेल और कप्तान डेविड वॉर्नर ने शानदार पारी खेली. अक्षर ने 22 बॉल पर 36 रन बनाए. जबकि वॉर्नर ने 32 बॉल पर 37 रन बनाए. जबकि गुजरात टाइटन्स के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और स्पिनर राशीद खान ने 3-3 विकेट लिए. अल्जारी जोसेफ को 2 विकेट मिले.

8:26 PM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली ने दो बॉल पर गंवाए दो बड़े विकेट

Posted by :- Shribabu Gupta

तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने दिल्ली कैपिटल्स को 67 के स्कोर पर लगातार 2 बॉल पर दो झटके दिए. पहले कप्तान डेविड वॉर्नर 37 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हुए. उसके बाद अगली ही बॉल पर जोसेफ ने रिली रोशौ को कैच आउट कराया.

Advertisement
8:04 PM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली कैपिटल्स को शमी ने दिया दूसरा झटका

Posted by :- Shribabu Gupta

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने दिल्ली कैपिटल्स को दूसरा झटका 37 रनों पर दिया. शमी ने मिचेल मार्श को क्लीन बोल्ड किया. मार्श 4 रन बनाकर सस्ते में आउट हुए. फिलहाल, दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर- 52/2 (6).

7:49 PM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली कैपिटल्स को लगा पहला झटका

Posted by :- Shribabu Gupta

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने दिल्ली टीम को पहला झटका 29 रनों पर दिया. शमी ने पृथ्वी शॉ को कैच आउट कराया. पृथ्वी शॉ 7 रन बनाकर सस्ते में आउट हुए. फिलहाल, दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर- 29/1 (3).

7:42 PM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली कैपिटल्स की तेज शुरुआत

Posted by :- Shribabu Gupta

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने अच्छी शुरुआत की है. मोहम्मद शमी ने पहले ही ओवर में 7 रन एक्स्ट्रा देते हुए कुल 11 रन लुटाए. दिल्ली ने 2 ओवर में 20 रन बना दिए. फिलहाल, कप्तान डेविड वॉर्नर (12) और पृथ्वी शॉ (1) क्रीज पर हैं.

7:13 PM (2 वर्ष पहले)

मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11

Posted by :- Shribabu Gupta

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, रिली रोशौ, सरफराज खान (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद और एनरिक नॉर्खिया.

गुजरात जायंट्स: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशीद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटल, यश दयाल और अल्जारी जोसेफ.

7:07 PM (2 वर्ष पहले)

अभिषेक को डेब्यू का मौका मिला

Posted by :- Shribabu Gupta

ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट अभिषेक पोरेल को डेब्यू का मौका मिला है. दिल्ली कैपिटल्स में रोवमैन पॉवेल की जगह एनरिक नॉर्खिया को जगह मिली है. जबकि गुजरात टाइटन्स में केन विलियमसन की जगह डेविड मिलर और विजय शंकर की जगह साई सुदर्शन को मौका दिया गया.

Advertisement
7:04 PM (2 वर्ष पहले)

गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी

Posted by :- Shribabu Gupta

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का 7वां मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच खेला जा रहा है. यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हो रहा है. मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.

6:57 PM (2 वर्ष पहले)

मैच के लिए फैन्स में दिखा जुनून

Posted by :- Shribabu Gupta
6:37 PM (2 वर्ष पहले)

होम ग्राउंड पर दिल्ली दिखाएगी दम

Posted by :- Shribabu Gupta
6:36 PM (2 वर्ष पहले)

स्टेडियम पहुंची गुजरात टाइटन्स टीम

Posted by :- Shribabu Gupta
6:33 PM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स स्क्वॉड

Posted by :- Shribabu Gupta

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (कप्तान), मिशेल मार्श, सरफराज खान (विकेटकीपर), राइली रुसो, रोवमैन पॉवेल, अमन खान, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, मुकेश कुमार, खलील अहमद, मनीष पांडे, प्रवीण दुबे, ललित यादव, अभिषेक, फिलिप सॉल्ट, इशांत शर्मा, कमलेश नागरकोटी, रिपल पटेल, यश ढुल, विक्की ओस्तवाल.

गुजरात जायंट्स: शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, जयंत यादव, मोहित शर्मा, श्रीकर भरत, अभिनव मनोहर, प्रदीप सांगवान, मैथ्यू वेड, ओडियन स्मिथ, डेविड मिलर, रविश्रीनिवासन साई किशोर, शिवम मावी, दर्शन नालकंडे, उर्विल पटेल.

Advertisement
6:32 PM (2 वर्ष पहले)

गुजरात ने अपना पहला मैच शानदार अंदाज में जीता

Posted by :- Shribabu Gupta

दूसरी ओर डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटन्स का भी इस सीजन में यह दूसरा मैच है. उसने पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. ऐसे में गुजरात टीम अपना विजय रथ जारी रखने के इरादे से उतरी है.

6:32 PM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली टीम सीजन की पहली जीत दर्ज करने उतरेगी

Posted by :- Shribabu Gupta

कार एक्सीडेंट के बाद चोटिल ऋषभ पंत की जगह इस बार दिल्ली टीम की कप्तानी डेविड वॉर्नर संभाल रहे हैं. उनकी कप्तानी में टीम ने अब तक इस सीजन में एक मैच खेला है, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 50 रनों के अंतर से हराया था. ऐसे में दिल्ली टीम गुजरात को हराकर अपना जीत का खाता खोलने के इरादे से मैदान में उतरी है.

6:31 PM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली-गुजरात के बीच मैच थोड़ी देर में

Posted by :- Shribabu Gupta

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का 7वां मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच खेला जा रहा है. यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हो रहा है. मैच में टॉस थोड़ी देर में होने वाला है.