IPL 2023 DC vs GT Live Score: मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 8 विकेट गंवाकर 162 रन बनाए थे. दिल्ली टीम के लिए उपकप्तान अक्षर पटेल और कप्तान डेविड वॉर्नर ने शानदार पारी खेली. अक्षर ने 22 बॉल पर 36 रन बनाए. जबकि वॉर्नर ने 32 बॉल पर 37 रन बनाए. जबकि गुजरात टाइटन्स के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और स्पिनर राशीद खान ने 3-3 विकेट लिए. अल्जारी जोसेफ को 2 विकेट मिले.
163 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए गुजरात टाइटन्स ने 18.1 ओवर में ही 6 विकेट से ये मैच जीत लिया. टीम के लिए 21 साल के साई सुदर्शन ने 48 बॉल पर नाबाद 62 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उनके अलावा डेविड मिलर ने नाबाद 31 और विजय शंकर ने 29 रन बनाए. दिल्ली टीम के लिए एनरिक नॉर्खिया ने 2 विकेट झटके.
163 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए गुजरात टाइटन्स ने 18.1 ओवर में ही 6 विकेट से ये मैच जीत लिया. टीम के लिए 21 साल के साई सुदर्शन ने 48 बॉल पर नाबाद 62 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उनके अलावा डेविड मिलर ने नाबाद 31 और विजय शंकर ने 29 रन बनाए. दिल्ली टीम के लिए एनरिक नॉर्खिया ने 2 विकेट झटके.
मिचेल मार्श ने गुजरात टाइटन्स को 107 रनों पर चौथा झटका दिया है. उन्होंने विजय शंकर (29) को LBW आउट कराया. अब यहां से दिल्ली और गुजरात के बीच मैच फंसता दिख रही है. गुजरात टीम को जीत के लिए 40 बॉल पर 56 रनों की जरूरत है.
गुजरात टीम मुश्किल में घिरती दिख रही है. 54 रनों के स्कोर पर तीसरा विकेट गिरा. खलील अहमद ने हार्दिक पंड्या को कैच आउट कराया. पंड्या 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया ने गुजरात टीम को 36 रनों पर दूसरा बड़ा झटका दिया. नॉर्खिया ने स्टार ओपनर शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड किया. गिल 14 रन बनाकर आउट हुए.
गुजरात टाइटन्स को 22 रनों पर पहला झटका लगा है. तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया ने ऋद्धिमान साहा को क्लीन बोल्ड किया. साहा 7 बॉल पर 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
एक्सीडेंट के बाद पहली बार स्टेडियम पहुंचे ऋषभ पंत, देखें VIDEO
मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 8 विकेट गंवाकर 162 रन बनाए. अब गुजरात टाइटन्स के सामने 163 रनों का टारगेट है. दिल्ली टीम के लिए उपकप्तान अक्षर पटेल और कप्तान डेविड वॉर्नर ने शानदार पारी खेली. अक्षर ने 22 बॉल पर 36 रन बनाए. जबकि वॉर्नर ने 32 बॉल पर 37 रन बनाए. जबकि गुजरात टाइटन्स के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और स्पिनर राशीद खान ने 3-3 विकेट लिए. अल्जारी जोसेफ को 2 विकेट मिले.
तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने दिल्ली कैपिटल्स को 67 के स्कोर पर लगातार 2 बॉल पर दो झटके दिए. पहले कप्तान डेविड वॉर्नर 37 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हुए. उसके बाद अगली ही बॉल पर जोसेफ ने रिली रोशौ को कैच आउट कराया.
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने दिल्ली कैपिटल्स को दूसरा झटका 37 रनों पर दिया. शमी ने मिचेल मार्श को क्लीन बोल्ड किया. मार्श 4 रन बनाकर सस्ते में आउट हुए. फिलहाल, दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर- 52/2 (6).
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने दिल्ली टीम को पहला झटका 29 रनों पर दिया. शमी ने पृथ्वी शॉ को कैच आउट कराया. पृथ्वी शॉ 7 रन बनाकर सस्ते में आउट हुए. फिलहाल, दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर- 29/1 (3).
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने अच्छी शुरुआत की है. मोहम्मद शमी ने पहले ही ओवर में 7 रन एक्स्ट्रा देते हुए कुल 11 रन लुटाए. दिल्ली ने 2 ओवर में 20 रन बना दिए. फिलहाल, कप्तान डेविड वॉर्नर (12) और पृथ्वी शॉ (1) क्रीज पर हैं.
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, रिली रोशौ, सरफराज खान (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद और एनरिक नॉर्खिया.
गुजरात जायंट्स: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशीद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटल, यश दयाल और अल्जारी जोसेफ.
ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट अभिषेक पोरेल को डेब्यू का मौका मिला है. दिल्ली कैपिटल्स में रोवमैन पॉवेल की जगह एनरिक नॉर्खिया को जगह मिली है. जबकि गुजरात टाइटन्स में केन विलियमसन की जगह डेविड मिलर और विजय शंकर की जगह साई सुदर्शन को मौका दिया गया.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का 7वां मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच खेला जा रहा है. यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हो रहा है. मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (कप्तान), मिशेल मार्श, सरफराज खान (विकेटकीपर), राइली रुसो, रोवमैन पॉवेल, अमन खान, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, मुकेश कुमार, खलील अहमद, मनीष पांडे, प्रवीण दुबे, ललित यादव, अभिषेक, फिलिप सॉल्ट, इशांत शर्मा, कमलेश नागरकोटी, रिपल पटेल, यश ढुल, विक्की ओस्तवाल.
गुजरात जायंट्स: शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, जयंत यादव, मोहित शर्मा, श्रीकर भरत, अभिनव मनोहर, प्रदीप सांगवान, मैथ्यू वेड, ओडियन स्मिथ, डेविड मिलर, रविश्रीनिवासन साई किशोर, शिवम मावी, दर्शन नालकंडे, उर्विल पटेल.
दूसरी ओर डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटन्स का भी इस सीजन में यह दूसरा मैच है. उसने पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. ऐसे में गुजरात टीम अपना विजय रथ जारी रखने के इरादे से उतरी है.
कार एक्सीडेंट के बाद चोटिल ऋषभ पंत की जगह इस बार दिल्ली टीम की कप्तानी डेविड वॉर्नर संभाल रहे हैं. उनकी कप्तानी में टीम ने अब तक इस सीजन में एक मैच खेला है, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 50 रनों के अंतर से हराया था. ऐसे में दिल्ली टीम गुजरात को हराकर अपना जीत का खाता खोलने के इरादे से मैदान में उतरी है.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का 7वां मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच खेला जा रहा है. यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हो रहा है. मैच में टॉस थोड़ी देर में होने वाला है.