CSK vs LSG IPL 2023: चेपॉक में CSK को हराना मुश्किल! काफी यादगार रही धोनी ब्रिगेड की घर वापसी, लखनऊ से लिया हार का बदला 

चेन्नई सुपर किंग्स ने लिए लखनऊ सुपर जायंट्स को एक रोमांचक मुकाबले में 12 रनों से हरा दिया. चेन्नई के लिए यह जीत काफी खास रही क्योंकि वह लगभग चार साल बाद अपने होम ग्राउंड में आईपीएल मैच खेलने उतरी थी. इससे पहले चेन्नई की टीम ने इस मैदान पर आखिरी मुकाबला 2019 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला था.

Advertisement
CSK Team CSK Team

aajtak.in

  • चेन्नई,
  • 04 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 7:54 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के छठे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 12 रनों से हरा दिया. सोमवार (3 अप्रैल) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में हुए मुकाबले में सीएसके ने सात विकेट पर 217 रन बनाए थे. इसके जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम सात विकेट पर 205 रन ही बना सकी.

आईपीएल 2023 में एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की यह पहली जीत है. गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स को शुरुआती मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने पांच विकेट से हरा दिया था. चेन्नई के लिए यह जीत काफी खास रही क्योंकि वह लगभग चार साल (1426 दिन) बाद अपने होमग्राउंड चेपॉक में आईपीएल मैच खेलने उतरी थी. इससे पहले चेन्नई की टीम ने इस मैदान पर आखिरी मुकाबला 2019 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला था.

Advertisement

सीएसके का चेपॉक में दमदार रिकॉर्ड

कुल मिलाकर चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स की 57 मैचों में यह 41वीं जीत रही. आंकड़ों से स्पष्ट है कि सीएसके को उसके होमग्राउंड में हराना किसी भी टीम के लिए काफी मुश्किल है. लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में भी इस बात की पुष्टि हुई. अपने होमग्राउंड में सीएसके से ज्यादा जीत कोलकाता नाइट राइडर्स ने हासिल किए हैं. कोलकाता ने ईडन गार्डन्स में 71 में से 45 मुकाबलों में जीत हासिल की हुई है. देखा जाए तो पिछले 22 मैचों में तो सीएसके को तीन मुकाबलों में यहां पर हार मिली है, वो भी मुंबई इंडियंस के खिलाफ.

पिछली हार का बदला किया चुकता

इस जीत के साथ ही सीएसके ने लखनऊ सुपर जायंट्स से आईपीएल 2022 में मिली हार का बदला भी ले लिया. 31 मार्च, 2022 को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में आयोजित मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने सुपर किंग्स को छह विकेट से मात दी थी. उस मैच में इविन लुईस ने 23 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 55 रन बनाए थे. लुईस की दमदार पारी की बदौलत लखनऊ ने 211 रनों के टारगेट को तीन गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया था.

Advertisement

कॉन्वे-ऋतुराज ने दिलाई जबरदस्त शुरुआत

इस मुकाबले की बात की जाए तो चेन्नई सुपर किंग्स को ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे ने काफी बेहतरीन शुरुआत दिलाई. ऋतुराज ने पिछले मैच में जहां छोड़ा था वहीं से जारी रखा और केवल 31 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 57 रन बनाए. डेवोन कॉनवे ने 29 गेंदों में 47 रन बनाकर उनका साथ दिया. दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 110 रन जोड़े.

क्लिक करें- ऋतुराज के छक्के से डैमेज हुई इनाम वाली कार, देखें VIDEO

हालांकि लखनऊ सुपर जायंट्स ने बैक-टू-बैक विकेट लेकर वापसी करने की कोशिश की. लेकिन शिवम दुबे (27), अंबति रायडू (27)  और एमएस धोनी (12) की तूफानी पारियों के दम पर सीएसके ने बड़ा स्कोर खड़ा कर लिया. लेग-स्पिनर रवि बिश्नोई और मार्क वुड ने लखनऊ की ओर से तीन-तीन विकेट लिए.

219 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपरजाइंट्स की शुरुआत भी काफी शानदार रही. फार्म में चल रहे बल्लेबाज काइल मेयर्स (53) ने ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ दिया. कप्तान केएल राहुल ने भी 18 गेंदों पर 20 रन बनाए. एक समय ऐसा लग रहा था कि एलएसजी सीएसके के खिलाफ 218 रनों का टारगेट चेज कर लेगी, लेकिन मोईन अली के चार विकेटों ने मेजबान टीम को मुकाबले में वापस ला दिया.

Advertisement

मोईन अली ने की कातिलाना गेंदबाजी

मोईन अली ने चार ओवर में 26 रन देकर चार विकेट चटकाए. इस दौरान मोईन ने केएल राहुल, काइल मेयर्स, क्रुणाल पंड्या और मार्कस स्टोइनिस को आउट किया. बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनर ने भी चार ओवरों में सिर्फ 21 रन देकर एक विकेट हासिल किए. फेंका. हालांकि एमएस धोनी ने रवींद्र जडेजा का ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया. बाएं हाथ के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने केवल एक ओवर फेंका, जिसमें उन्होंने 14 रन दिए. इम्पैक्ट फ्लेयर तुषार देशपांडे को दो सफलताएं प्राप्त हुईं.

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement