Advertisement

CSK vs LSG IPL 2023 Live Scores: चेन्नई सुपर किंग्स की पहली जीत, रोमांचक मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को दी मात

aajtak.in | चेन्नई | 03 अप्रैल 2023, 11:37 PM IST

आईपीएल 2023 में सीएसके ने अपनी पहली जीत हासिल की है. सोमवार (3 अप्रैल) को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सीएसके ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 12 रन से मात दी. सीएसके की जीत के हीरो मोईन अली रहे जिन्होंने चार विकेट हासिल किए.

Moeen Ali (@IPL)

हाइलाइट्स

  • आईपीएल 2023 का आज छठा मुकाबला
  • चेन्नई में है लखनऊ और CSK के बीच टक्कर
  • सीएसके ने लखनऊ को 12 रनों से दी मात
  • मोईन अली ने चटकाए चार विकेट

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए सीएसके ने सात विकेट पर 218 रन बनाए थे. ऋतुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए थे, जिसमें चार छक्के और तीन चौके लगाए. वहीं डेवोन कॉन्वे ने 47 और शिवम दुबे ने 27 रनों की पारी खेली थी. एमएस धोनी ने तीन गेंदों पर 12 रन बनाए, जिसमें दो छक्के शामिल थे. लखनऊ की ओर से मार्क वुड और रवि बिश्नोई ने 3-3 विकेट हासिल किए.

11:35 PM (2 वर्ष पहले)

CSK की 12 रनों से जीत

Posted by :- Anurag Jha

सीएसके ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 12 रनों से हराकर आईपीएल 2023 में अपनी पहली जीत हासिल की है. 218 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम सात विकेट पर 205 रन ही बना सकी. काइल मेयर्स ने लखनऊ के लिए सबसे ज्यादा 53 रन बनाए. वहीं निकोलस पूरन 32 और आयुष बदोनी ने 23  रन बनाए. सीएसके की ओर से मोईन अली ने चार खिलाड़ियों को आउट किया.

11:21 PM (2 वर्ष पहले)

आखिरी दो ओवरों का खेल बाकी

Posted by :- Anurag Jha

आखिरी दो ओवर्स का खेल बाकी है. लखनऊ को 37 रनों की जरूरत है. आयुष बदोनी और के. गौतम क्रीज पर हैं. 

11:08 PM (2 वर्ष पहले)

सीएसके को छठी सफलता

Posted by :- Anurag Jha

चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा विकेट हासिल हुआ है. खतरनाक बैटिंग कर रहे निकोलसन पूरन आउट हो गए हैं. निकोलस को इम्पैक्ट प्लेयर तुषार देशपांड ने बेन स्टोक्स के हाथों कैच आउट कराया. पूरन ने तीन छ्क्कों और दो चौके लगाते हुए 32 रन बनाए. लखनऊ का स्कोर 16 ओवर्स के बाद छह विकेट पर 156 रन है.

10:55 PM (2 वर्ष पहले)

लखनऊ को पांचवां झटका

Posted by :- Anurag Jha

लखनऊ सुपर जायंट्स को पांचवां झटका लग चुका है. मोईन अली ने मार्कस स्टोइनिस को बोल्ड कर दिया. स्टोइनिस ने 21 रन बनाए. 14 ओवर्स की समाप्ति के बाद लखनऊ का स्कोर पांच विकेट पर 135 रन है. आयुष बदोनी 4 तीन और निकोलस पूरन 18 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Advertisement
10:38 PM (2 वर्ष पहले)

लखनऊ को चौथा झटका

Posted by :- Anurag Jha

लखनऊ सुपर जायंट्स को चौथा झटका लगा है. मोईन अली ने क्रुणाल पंड्या को रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट कराया. क्रुणाल ने 9 रन बनाए. 10 ओवर्स के बाद लखनऊ का स्कोर चार विकेट पर 105 रन है. निकोलस पूरन 0 और मार्कस स्टोइनिस 13 रन पर खेल रहे हैं.

10:27 PM (2 वर्ष पहले)

केएल राहुल आउट

Posted by :- Anurag Jha

मोईन अली ने एक और विकेट हासिल किया है. मोईन ने लखनऊ के कप्तान केएल राहुल को चलता कर दिया. राहुल 20 रनों के निजी स्कोर ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों लपके गए. 7.3 ओवर्स में लखनऊ का स्कोर तीन विकेट पर 83 रन है. स्टोइनिस 1 और क्रुणाल पंड्या 0 रन पर खेल रहे हैं.

10:23 PM (2 वर्ष पहले)

दीपक हुड्डा आउट

Posted by :- Anurag Jha

दीपक हुड्डा दो रन बनाकर मिचेल सेंटनर की गेंद पर बेन स्टोक्स के हाथों लपके गए. लखनऊ का स्कोर सात ओवर्स के बाद दो विकेट पर 82 रन है. केएल राहुल 20 और क्रुणाल पंड्या 0 रन पर खेल रहे हैं.

10:16 PM (2 वर्ष पहले)

मेयर्स फिफ्टी जड़कर आउट

Posted by :- Anurag Jha

काइल मेयर्स ने तूफानी बैटिंग करते हुए अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. मेयर्स ने 21 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की, जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल रहे. हालांकि मेयर्स कुछ देर बाद मोईन अली का शिकार बन गए. मेयर्स ने 53 रन बनाए.

10:08 PM (2 वर्ष पहले)

लखनऊ के 50 रन पूरे

Posted by :- Anurag Jha

चार ओवर्स की समाप्ति के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने बिना किसी नुकसान के 56 रन बना लिए हैं. काइल मेयर्स 17 गेंदों पर 39 और केएल राहुल 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. मेयर्स ने छह चौके और दो छक्के लगाए हैं.

Advertisement
9:26 PM (2 वर्ष पहले)

लखनऊ को 218 रन का लक्ष्य

Posted by :- Anurag Jha

सीएसके ने लखनऊ को जीत के लिए 218 रन का टारगेट दिया है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए सीएसके ने सात विकेट पर 218 रन बनाए. ऋतुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए. ऋतुराज ने 31 गेंदों की पारी में चार छक्के और तीन चौके लगाए. वहीं डेवोन कॉन्वे ने 47 और शिवम दुबे ने 27 रनों की पारी खेली. एमएस धोनी ने तीन गेंदों पर 12 रन बनाए, जिसमें दो छक्के शामिल रहे. लखनऊ की ओर से मार्क वुड और रवि बिश्नोई ने 3-3 विकेट लिए.

9:22 PM (2 वर्ष पहले)

धोनी ने बनाए 12 रन

Posted by :- Anurag Jha

सीएसके स्कोर सात विकेट पर 215 रन है. रवीद्र जडेजा के बाद एमएस धोनी भी आउट हो गए हैं. धोनी ने तीन गेंदों पर 12 रन बनाए, जिसमें दो छक्के शामिल रहे. अंबति रायडू 26 रन बनाकर खेल रहे हैं.

9:12 PM (2 वर्ष पहले)

दो ओवर्स बाकी

Posted by :- Anurag Jha

18 ओवर्स के बाद सीएसके का स्कोर पांच विकेट पर194 रन है. अंबति रायडू 20 और रवींद्र जडेजा 0 रन पर खेल रहे हैं. बेन स्टोक्स लगातार दूसरे मैच में फेल रहे और वह आठ रन बनाकर आवेश खान का शिकार बने.

8:56 PM (2 वर्ष पहले)

शिवम औरमोईन अली आउट

Posted by :- Anurag Jha

सीएसके को दो झटके और लगे है. शिवम दुबे और मोईन पवेलियन लौट गए हैं. शिवम दुबे को रवि बिश्नोई ने मार्क वुड के हाथों लपकवाया. शिवम ने तीन छक्के और एक चौके की मदद से 27 रनों की पारी खेली. वहीं मोईन अली को रवि बिश्नोई ने स्टंप आउट कराया. 15.2 ओवर्स के बाद सीएसके का स्कोर 166/4. मोईन अली ने 19 रन बनाए.

8:34 PM (2 वर्ष पहले)

सीएसके को दूसरा झटका

Posted by :- Anurag Jha

सीएसके को दूसरा झटका लग चुका है. डेवोन कॉन्वे को मार्क वुड ने अपना शिकार बनाया. कॉन्वे ने 29 गेंदों का सामना करते हुए 47 रन बनाए और उनका कैच क्रुणाल पंड्या ने लपका. 10.3 ओवर्स में सीएसके का स्कोर दो विकेट पर 119 रन है. शिवम दुबे और मोईन अली क्रीज पर हैं.

Advertisement
8:28 PM (2 वर्ष पहले)

ऋतुराज आउट

Posted by :- Anurag Jha

चेन्नई सुपर किंग्स को पहला झटका लगा है. ऋतुराज गायकवाड़ 57 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. ऋतुराज को रवि बिश्नोई ने मार्क वुड के हाथों कैच आउट कराया. ऋतुराज ने 31 गेंदों की पारी में चार छक्के और तीन चौके लगाए. 9.4 ओवर्स के बाद सीएसके का स्कोर एक विकेट पर 111 रन है. डेवोन कॉन्वे 40 और शिवम दुबे 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.

8:20 PM (2 वर्ष पहले)

ऋतुराज की फिफ्टी

Posted by :- Anurag Jha

ऋतुराज गायकवाड़ ने लगातार दूसरे मुकाबले में फिफ्टी जड़ी है. ऋतुराज गायकवाड़ ने  25 गेंदों पर अपना पचासा पूरा किया, जिसमें दो चौके और चार छक्के शामिल रहे. 8 ओवर्स के बाद सीएसके का स्कोर बिना किसी नुकसान के 104 रन है. डेवोन कॉन्वे भी 39 रनों पर पहुंच चुके हैं.

8:07 PM (2 वर्ष पहले)

CSK का स्कोर- 79/0

Posted by :- Anurag Jha

चेन्नई सुपर किंग्स ने पावरप्ले में 79 रन बनाए. डेवोन कॉन्वे 23 और ऋतुराज गायकवाड़ 46 रन पर खेल रहे हैं. ऋतुराज ने अबतक 20 गेंदों का सामना किया है और चार छ्क्के के अलावा दो चौके लगाए हैं. वहीं कॉन्वे ने 16 गेंदों की पारी में चार चौके लगाए हैं.

7:46 PM (2 वर्ष पहले)

चेन्नई की बैटिंग शुरू

Posted by :- Anurag Jha

1.4 ओवर्स के बाद सीएसके का स्कोर बिना किसी नुकसान के 22 रन है. डेवोन कॉन्वे 10 और ऋतुराज गायकवाड़ 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.

7:07 PM (2 वर्ष पहले)

लखनऊ की प्लेइंग-11

Posted by :- Anurag Jha

लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बदोनी, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, आवेश खान.
 

Advertisement
7:05 PM (2 वर्ष पहले)

CSK की प्लेइंग-11

Posted by :- Anurag Jha

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, बेन स्टोक्स, अंबति रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), शिवम दूबे, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, राजवर्धन हैंगरगेकर.

7:04 PM (2 वर्ष पहले)

लखनऊ ने टॉस जीत बॉलिंग चुनी

Posted by :- Anurag Jha

केएल राहुल ने टॉस जीतकर सीएसके को पहले बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया है. चेन्नई ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है. वहीं लखनऊ ने जयदेव उनादकट की जगह यश ठाकुर को मौका दिया है.