Virat Kohli Runout IPL 2022: संजू सैमसन की सुपरमैन थ्रो, युजवेंद्र चहल की चालाकी, देखें कैसे रनआउट हुए किंग विराट कोहली

किंग विराट कोहली एक बार फिर बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और सिर्फ 5 रन बनाकर रनआउट हो गए. विराट कोहली को संजू सैमसन की शानदार थ्रो ने रनआउट करवाया, जिसके बाद आरसीबी की हालत खराब हुई.

Advertisement
virat kohli runout wicket virat kohli runout wicket

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:59 PM IST
  • राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बेंगलुरु का टॉप ऑर्डर फेल
  • विराट कोहली सिर्फ 5 रन बनाकर रनआउट हुए

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का मुकाबला हुआ. आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस मैच में बड़ा कमाल नहीं कर पाए और सिर्फ 5 रन बनाकर रनआउट हो गए. विराट कोहली (Virat Kohli) को राजस्थान रॉयल्स की जोड़ी ने बेहतरीन तरीके से रनआउट किया, जिसमें कप्तान संजू सैमसन का सुपरमैन थ्रो शामिल था. 

Advertisement

कैसे रनआउट हुए विराट कोहली (Virat Kohli Runout)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी के नौवें ओवर में जब युजवेंद्र चहल बॉलिंग कर रहे थे. तब डेविड विली ने स्क्वॉयर लेग की तरफ शॉट खेला जो ज्यादा दूर नहीं गया. इतनी देर में नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े विराट कोहली दौड़ पड़े.

लेकिन राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और विकेटकीपर संजू सैमसन ने तुरंत दौड़ लगाई और बॉल को पकड़ते ही युजवेंद्र चहल की ओर फेंक दिया. संजू सैमसन ने हवा में उछलते हुए ही बॉल को फेंका था, जिसे चहल ने पकड़कर तुरंत स्टम्प उड़ा दिए.

यहां क्लिक कर देखें विराट कोहली का रनआउट

ये मामला काफी करीबी था, ऐसे में थर्ड अंपायर ने बार-बार इसे चेक किया. अंत में अंपायर ने इसे आउट करार दिया. विराट कोहली का विकेट रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए बड़ा झटका था. क्योंकि इसकी अगली बॉल पर ही युजवेंद्र चहल ने डेविड विली का भी विकेट ले लिया था. 

Advertisement

ऐसे गिरे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के शुरुआती विकेट

पहला विकेट- फाफ डु प्लेसिस 29 रन (55-1)
दूसरा विकेट- अनुज रावत 26 रन (61-2)
तीसरा विकेट- विराट कोहली 5 रन (62-3)
चौथा विकेट- डेविड विली 0 रन (62-4)
पांचवां विकेट- एस. रदरफर्ड 5 रन (87-5)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement