Umran Malik IPL 2022: आईपीएल ने उमरान मलिक को किया मालामाल, अवॉर्ड्स के जरिए कमाए लाखों रुपये

उमरान मलिक ने आईपीएल 2022 में सनराइडर्स हैदराबाद (SRH) के लिए शानदार प्रदर्शन किया. उमरान ने 14 मुकाबलों में लगभग 20 की औसत से 22 विकेट चटकाए.

Advertisement
Umran Malik (@IPL) Umran Malik (@IPL)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2022,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST
  • IPL 2022 में उमरान मलिक का दिखा जलवा
  • SRH के लिए 14 मैचों में चटकाए 22 विकेट

सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने  आईपीएल 2022 में काफी शानदार प्रदर्शन किया. उमरान ने 150 किमी प्रति घंटे से अधिक की गति से लगातार बॉलिंग डालने की अपनी काबिलियत से सभी को प्रभावित किया. आईपीएल के 15वें सीजन में उमरान मलिक ने 14 मुकाबलों में जीते गए अवार्ड्स के जरिए कुल 29 लाख रुपये की कमाई की.

उमरान मलिक ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले गए सभी 14 मुकाबलों में 'फास्टेस्ट डिलीवरी ऑफ द मैच' का पुरस्कार' जीता. इस अवार्ड के जरिए उमरान ने कुल 14 लाख रुपये कमाये. खास बात यह है कि इन सभी 14 मैचों में उमरान ने 150 किमी प्रति घंटे या उससे अधिक की रफ्तार से गेंद फेंकने में भी कामयाब रहे.

Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलते हुए 157 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली, जो आईपीएल की दूसरी सबसे तेज गेंद रही. इस मामले में गुजरात टाइटन्स के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन पहले नंबर पर रहे. फर्ग्यूसन ने आईपीएल 2022 के फाइनल के दौरान राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 157.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से एक गेंद डाली.

उमरान मलिक को पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स के खिलाफ उनके रोमांचक प्रदर्शन के लिए दो बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' से भी नवाजा गया. पंजाब के खिलाफ मलिक ने अपने चार ओवर के स्पेल में 28 रन देकर चार विकेट चटकाए. वहीं गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 25 रन देकर पांच खिलाड़ियों को आउट किया. दोनों मुकाबलों में उन्हें बतौर प्लेयर ऑफ द मैच 1-1 लाख रुपये मिले.

बने इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन

Advertisement

गुजरात और पंजाब किंग्स के खिलाफ इन दो मैचों में उमरान 'गेम चेंजर ऑफ द मैच' के रूप में भी चुना गया, जिसके लिए उन्हें कुल 2 लाख रुपये मिले. यही नहीं पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में 'मोस्ट वैल्यूएबल खिलाड़ी' के रूप में चुना गया, जिसके चलते उन्हें 1 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया. उमरान को इस सीजन का इमर्जिंग प्लेयर भी चुना गया, जिसके लिए उन्हें  10 लाख का नकद पुरस्कार मिला. इस प्रकार उमरान मलिक ने 14 मैचों में कुल 29 लाख रुपये के सीजन का अंत किया.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement