IPL 2022: फिर औसत अंपायरिंग! बल्लेबाज के हेल्मेट पर लगी बॉल, फिर भी दे दिया OUT

पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिला. पंजाब किंग्स की टीम जब बल्लेबाजी कर रही थी, तब अंपायर ने शाहरुख खान को आउट दिया जबकि बॉल हेल्मेट पर ही लगी थी.

Advertisement
Shahrukh Khan (File: iplt20.com) Shahrukh Khan (File: iplt20.com)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:18 PM IST
  • आईपीएल 2022 में पंजाब-हैदराबाद का मैच
  • शाहरुख खान ने खेली 26 रनों की पारी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 17 अप्रैल को पंजाब किंग्स (PBKS) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का मुकाबला हुआ. इस मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी की और टीम को शुरुआत में ही झटके लगने शुरू हो गए. बीच में आकर लियाम लिविंगस्टोन और शाहरुख खान के बीच हुई पार्टनरशिप ने टीम की लाज बचाई. 

लेकिन इस दौरान एक वाकया हुआ जो हैरान करने वाला था. पंजाब किंग्स के बल्लेबाज शाहरुख खान को अंपायर ने आउट दिया, लेकिन बॉल हेल्मेट पर लगी थी. जब शाहरुख ने रिव्यू लिया, तब जाकर ये बात पता लगी और अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा. 

Advertisement

पंजाब किंग्स के 14वें ओवर में हैदराबाद की ओर से टी. नटराजन बॉलिंग कर रहे थे. ओवर की पांचवीं बॉल पर उन्होंने बाउंसर फेंकी और बॉल सीधा शाहरुख खान के हेल्मेट पर लगी और प्वाइंट पर खड़े फील्डर के पास चली गई. अंपायर ने इसे आउट दे दिया, शाहरुख खान हैरान थे. ऐसे में उन्होंने रिव्यू ले लिया. 

जब थर्ड अंपायर ने रिप्ले देखा, तो बल्ले पर एज नहीं लगा था बल्कि बॉल सीधा हेल्मेट पर ही लगी थी. ऐसे में शाहरुख खान को जीवनदान मिला. इसकी अगली बॉल पर ही शाहरुख खान ने छक्का भी मारा. शाहरुख खान ने इस मैच में कुल 28 बॉल में 26 रन बनाए, इसमें एक चौका और दो छक्के शामिल रहे.

बता दें कि इस बार आईपीएल में अंपायरिंग पर काफी सवाल खड़े हो रहे हैं. लगातार कई मैच में औसत अंपायरिंग देखने को मिल रही है. कई मैच में आउट के गलत फैसले दिए जा रहे हैं, तो कई बार वाइड और नो-बॉल पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement