IPL vs PSL: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2022 की समाप्ति हो चुकी है. रविवार को लाहौर कलंदर्स ने फाइनल मुकाबले में गत चैंपियन मुल्तान सुल्तान्स को मात देकर पहली बार खिताब जीता. पूरे टूर्नामेंट के दौरान क्रिकेट फैन्स का जबरदस्त मनोरंजन किया गया. जहां फखर जमान और मोहम्मद रिजवान जैसे खिलाड़ी ने रनों का अंबार लगा दिया. वहीं शाहीन आफरीदी और शादाब खान ने गेंद से जादू बिखेरा.
पीएसएल में शाहीन शाह आफरीदी पहली बार कप्तानी कर रहे थे और उन्होंने इस चुनौती को स्वीकारते हुए टीम को खिताबी जीत दिलाई. 13 मैचों में 20 विकेट के साथ बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज रहा. उनके अलावा शादाब खान, मोहम्मद हफीज, फखर जमां और शोएब मलिक का प्रदर्शन भी शानदार रहा.
विदेशी खिलाड़ियों में एलेक्स हेल्स, जेसन रॉय, राशिद खान और टिम डेविड जैसे खिलाड़ी प्रभावशाली थे. ये सभी नाम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2022 संस्करण में भी दिखाई दूंगें, जो 26 मार्च से शुरू हो रहा है. आईपीएल और पीएसएल दो सबसे लोकप्रिय टी 20 प्रतियोगिताएं हैं. क्रिकेट के क्षेत्र में भारत और पाकिस्तान के कट्टर प्रतिद्वंद्वी होने के कारण अक्सर दोनों देशों के टी20 लीगों के बीच तुलना की जाती है.
IPL में खेलना हर क्रिकेटर का सपना
आईपीएल खेलने का सपना हर खिलाड़ी देखता है. वहीं पीएसएल ने हाल के वर्षों में काफी प्रगति की है. यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी टी 20 लीग में खेलने की अनुमति नहीं है. दूसरी ओर दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के चलते पाकिस्तानी खिलाड़ी आईपीएल में शामिल नहीं होते हैं. इसलिए प्रशंसक और विशेषज्ञ अक्सर दोनों प्रतियोगिताओं में क्रिकेट की गुणवत्ता के बारे में बहस करते हैं.
आईपीएल से पीएसएल का मुकाबला नहीं
दोनों लीगों में भाग लेने वाले विदेशी खिलाड़ियों भी अपनी राय देते रहते हैं कि कौन सी लीग बेहतर है. वैसे फ्रेंचाइजी प्रतियोगिताओं में पुरस्कार राशि बहुत बड़ी भूमिका निभाती है. पीएसएल और आईपीएल दोनों में प्रमुख विदेशी खिलाड़ी हैं, लेकिन दोनों टूर्नामेंटों की पुरस्कार राशि में भारी अंतर है. लाहौर कलंदर्स ने पीएसएल 2022 जीतने के बाद 80 मिलियन (लगभग 3.40 करोड़ रुपये) प्राप्त किए हैं. वहीं आईपीएल 2022 के विजेता को 20 करोड़ रुपये मिलेंगे.
aajtak.in