IPL 2022: 20 लाख में बिके थे संतकबीरनगर के मोहसिन खान, अब पंजाब किंग्स के खिलाफ बने जीत के हीरो

मोहसिन खान को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने आईपीएल 2022 की नीलामी में 20 लाख रुपए के बेस प्राइस में खरीदा था. इससे पहले  भी वह मुंबई इंडियंस (MI) की टीम का हिस्सा रह चुके थे.

Advertisement
Mohsin Khan (@IPL) Mohsin Khan (@IPL)

aajtak.in

  • पुणे,
  • 30 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:03 AM IST
  • मोहसिन खान ने चटकाए तीन विकेट
  • लखनऊ ने 20 रन से जीता मुकाबला

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने अपनी छठी जीत हासिल की है. शुक्रवार को पुणे में आयोजित मुकाबले में लखनऊ ने पंजाब किंग्स को 20 रनोंं से पराजित किया. लखनऊ की इस शानदार जीत में युवा तेज गेंदबाज मोहसिन खान की अहम भूमिका रही.

23 साल के मोहसिन ने 24‌ रन देकर तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा. सबसे पहले मोहसिन ने खतरनाक अंदाज में बैटिंग कर रहे लियाम लिविंगस्टोन को विकेट के पीछे क्विंटन डिकॉक के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद उन्होंने पारी के 18वें ओवर में कैगिसो रबाडा और राहुल चाहर को आउट किया. रबाडा और चाहर दोनों का कैच आयुष बदोनी ने लपका.

Advertisement

उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हैं मोहसिन

उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर से ताल्लुक रखने वालेे मोहसिन बाएं हाथ के फास्ट बॉलर हैं और वह 135-140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं. मोहसिन खान ने जनवरी 2018 में उत्तर प्रदेश के लिए अपना टी20 डेब्यू किया था. 7 फरवरी 2018 को विजय हजारे ट्रॉफी के जरिए उन्होंने उत्तर प्रदेश के लिए अपने लिस्ट-ए करियर की शुरुआत की.

20 लाख में बिके थे मोहसिन

मोहसिन खान को लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2022 की नीलामी में 20 लाख रुपए के बेस प्राइस में खरीदा था. इससे पहले  भी वह मुंबई इंडियंस (MI) की टीम का हिस्सा रह चुके थे. हालांकि, उस समय उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था. अपने आईपीएल डेब्यू सीजन में मोहसिन खान अबतक तीन मैचों में चार विकेट ले चुके हैं.

Advertisement

क्रुणाल पंड्या रहे प्लेयर ऑफ द मैच 

मुकाबले की बात करें, तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर्स में आठ विकेट पर 153 रन बनाए. विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक ने सबसे ज्यादा 46 रनों की पारी खेली. इसके अलावा दीपक हुड्डा ने 34 और दुष्मंता चमीरा ने 17 रनों का योगदान दिया. पंजाब किंग्स की ओर से कैगिसो रबाडा ने चार विकेट चटकाए.

जवाब में पंजाब किंग्स की टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट पर 133 रन ही बना पाई. जॉनी बेयरस्टो ने सबसे ज्यादा 32 रनोंं की पारी खेली. वहीं मयंक अग्रवाल ने 25 और ऋषि धवन ने नाबाद 21 रनों का योगदान दिया. लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से मोहसिन खान ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. वहीं प्लेयर ऑफ द मैच क्रुणाल पंड्या और दुष्मंता चमीरा को दो-दो सफलताएं प्राप्त हुईं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement