इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 56वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से है. मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला होना है. मुंबई की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, वहीं कोलकाता की टीम भी बाहर होने के कगार पर है.
मुंबई आखिरी पायदान पर
मुंबई इंडियंस इस समय 10 टीमों की अंक तालिका में सबसे नीचे है, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम प्वाइंट्स टेबल में नौंवे स्थान पर है. मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के इस सीजन में दस मैच खेले जहां वे दो मैच जीतने में सफल रही जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस सीजन में ग्यारह मैच खेलकर चार में जीत हासिल की है.
मुंबई इंडियंस ने अपना आखिरी गेम गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेला था, जहां उसे 5 रनों के छोटे मार्जिन से जीत मिली थी. उस गेम में मुंबई इंडियंस के लिए ईशान किशन और टिम डेविड ने क्रमशः 45 रन और 44 रन बनाए थे. दूसरी ओर, कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपना आखिरी गेम लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेला जहां उसे 75 रनों से हार का सामना करना पड़ा. उस मुकाबले में केकेआर के लिए आंद्रे रसेल ने 45 रनों की पारी खेली थी.
ओवरऑल मुंबई का पलड़ा भारी
पिछली बार जब वे इस सीजन में एक-दूसरे के खिलाफ खेले थे, तो कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से मात दी थी. ओवरऑल आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस का पलड़ा काफी भारी है. दोनों टीमों के बीच अबतक 30 मुकाबले हुए हैं, जिसमें मुंबई इंडियंस ने 22 मुकाबले जीते हैं, जबकि कोलकाता को आठ में ही जीत मिल पाई है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
कोलकाता नाइट राइडर्स: एरॉन फिंच, वेंकटेश अय्यर/अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, बाबा इंद्रजीत (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, अनुकूल रॉय, सुनील नरेन, टिम साउदी, उमेश यादव/हर्षित राणा, शिवम मावी.
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय, रिले मेरेडिथ.
बेस्ट फैंटेसी XI: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल (कप्तान), सुनील नरेन, जसप्रीत बुमराह, मुरुगन अश्विन, टिम साउदी.
aajtak.in