Most Ducks In IPL: IPL में किसके नाम है सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड, रोहित शर्मा भी लिस्ट में

आईपीएल की शुरुआत से पहले उससे जुड़े कई दिलचस्प रिकॉर्ड जानना जरूरी है. ऐसा ही एक रिकॉर्ड सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने का है. इस लिस्ट में किन खिलाड़ियों का नाम शामिल है, देखिए...

Advertisement
IPL 2022 Records IPL 2022 Records

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST
  • 26 मार्च से शुरू होना है आईपीएल
  • सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के शुरू होने से पहले सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हैं. मुंबई में अलग-अलग जगह अभ्यास चालू है और अब एक ही हफ्ते का वक्त बचा है. आईपीएल में अभी तक कई तरह के खास रिकॉर्ड बने हैं, अगर इन्हीं में से किसी को देखें तो सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड भी है. 

Advertisement

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड पीयूष चावला के नाम है, जो अभी तक कुल 13 बार 0 पर आउट हुए हैं. हालांकि, उनके नाम यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप से है क्योंकि कुछ और खिलाड़ी भी इतनी बार ही जीरो पर आउट हुए हैं. 

आईपीएल में सबसे ज्यादा बार जीरो पर कौन आउट हुआ? (Most Ducks in IPL)

•    पीयूष चावला- 13 बार
•    हरभजन सिंह- 13 बार
•    पार्थिव पटेल- 13 बार
•    अजिंक्य रहाणे- 13 बार
•    अंबति रायडू- 13 बार
•    रोहित शर्मा- 13 बार

गौरतलब है कि पीयूष चावला, हरभजन सिंह जैसे खिलाड़ी आखिरी ओवर्स में बल्लेबाजी के लिए आते हैं, ऐसे में बड़े शॉट मारने के चक्कर में जल्दी आउट होने के चांस बने रहते हैं. जबकि रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे और पार्थिव पटेल जैसे खिलाड़ी ओपनिंग करते हैं, तो उनका भी जल्दी पवेलियन लौटने का चांस अधिक रहता है. 

Advertisement

आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च से होने ज रही है, इस बार सिर्फ चार स्टेडियम में ही सभी मैच खेले जाएंगे. 26 मार्च को गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच में भिड़ंत होनी है.  


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement