IPL 2022 GT vs LSG Live streaming updates: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन का चौथा मुक़ाबला आज गुजरात टाइटंस (GT) और लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें पहली बार आईपीएल में खेल रही हैं. यह मुक़ाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. गुजरात टाइटंस की कप्तानी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या कर रहे हैं. वहीं लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान लोकेश राहुल हैं.
> GT vs LSG के बीच पहला मैच कब और किस समय शुरू होगा?
GT और LSG के बीच खेले जाने वाले इस मैच का टॉस भारतीय समयानुसार शाम सात बजे होगा जबकि पहली गेंद शाम 7.30 बजे IST फेंकी जाएगी.
> GT vs LSG के बीच पहला मैच कहां होगा?
आईपीएल का यह चौथा है. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.
>GT vs LSG के बीच इस मैच का प्रसारण कौन सा चैनल करेगा?
यह मैच स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी और स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर प्रसारित होगा.
>GT vs LSG के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?
यह मैच डिज्नी+हॉटस्टर ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम होगा. इसके अलावा मैच के लाइव अपडेट्स aajtak.com पर भी पढ़ सकते हैं.
>GT vs LSG के मैच को कहां देख सकते हैं फ्री?
इस मैच को आप जियो टीवी में फ्री में देख सकते हैं. 555 रुपये के दाम वाला प्लान डिज्नी+हॉटस्टर ऐप के एक वर्ष के मोबाइल सब्सक्रिप्शन के साथ आता है.
संभावित टीम -
गुजरात टाइटंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, गुरकीरत सिंह, मैथ्यू वैड, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्युसन, रवि श्रीनिवासन साइ.
लखनऊ सुपर जाइंट्स: लोकेश राहुल (कप्तान), क्विटंन डीकॉक, इविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, कृष्णप्पा गौतम, रवि विश्ननोई, एंड्रयू टाय, अंकित राजपूत, आवेश खान.
ये भी पढ़ें -
aajtak.in