IPL 2022, Mega Auction: ऑक्शन में नहीं शामिल हो पाएंगे U-19 WC विजेता टीम के ये प्लेयर, जाने क्यों?

आईपीएल 2022 के प्लेयर ऑक्शन पूल में कुल 590 क्रिकेटर्स को शामिल किया गया है. 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होने वाली दो दिवसीय नीलामी में ये खिलाड़ी बिकने के लिए तैयार हैं.

Advertisement
IND U-19 Team (getty) IND U-19 Team (getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:29 PM IST
  • IPL 2022 की मेगा नीलामी 12-13 फरवरी को
  • अंडर-19 टीम के कुछ खिलाड़ी नीलामी में भाग नहीं लेंगे

IPL 2022, Mega Auction: भारतीय अंडर-19 टीम ने इंग्लैंड को मात देकर पांचवीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. इस ऐतिहासिक उपलब्धि के बावजूद विजेता टीम के आठ खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग के ऑक्शन में भाग नहीं ले पाएंगे. इन खिलाड़ियों को कुछ और समय इंतजार करना होगा क्योंकि वे भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से निर्धारित मानदंडों को पूरा नहीं करते हैं.

Advertisement

केवल वे अंडर-19 खिलाड़ी जिन्होंने कम से कम एक प्रथम श्रेणी या लिस्ट-ए मुकाबला खेला है, नीलामी में नामांकन कर सकते हैं.  यदि उनके पास घरेलू क्रिकेट का अनुभव नहीं है, तो नियमानुसार नीलामी होने से पहले उन्हें 19 वर्ष का होना चाहिए था.

इस नियम का असर विकेटकीपर दिनेश बाना, भारत के अंडर-19 उप-कप्तान बल्लेबाज शेख रशीद, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रवि कुमार, ऑलराउंडर निशांत सिंधु और सिद्धार्थ यादव, सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी, मानव पारेख और गर्व सांगवान पर पड़ेगा. रशीद, बाना, रवि और सिंधु जैसे खिलाड़ियों ने भारत के विजयी अभियान में बड़ा प्रभाव डाला.

बीसीसीआई को अभी इस मामले पर अंतिम फैसला लेना है, लेकिन बोर्ड के भीतर कई लोगों को लगता है कि इन खिलाड़ियों को छूट दी जा सकती है, खासकर जब महामारी के दौरान पिछले दो वर्षों में काफी कम घरेलू क्रिकेट खेला गया है. प्रमुख घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी 17 फरवरी से शुरू हो रही है. भले ही संबंधित राज्य संघों ने उन्हें अपनी रणजी टीमों में शामिल किया हो, लेकिन वे 12 और 13 फरवरी को होने वाली आईपीएल नीलामी के योग्य नहीं होंगे.

Advertisement

बीसीसीआई के अनुभवी प्रशासक रत्नाकर शेट्टी ने कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ये लड़के लिस्ट-ए टूर्नामेंट नहीं खेल पाए क्योंकि अंडर-19 और लिस्ट- ए गेम एक साथ खेले गए थे. महामारी के कारण एक सीजन में क्रिकेट बिल्कुल नहीं था. मुझे लगता है कि बीसीसीआई को इसे एक विशेष मामले के रूप में समझना चाहिए और खिलाड़ियों को इसकी वजह से हार नहीं माननी चाहिए. टीम ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया और उन्हें इस अवसर से वंचित नहीं किया जाना चाहिए.'

आईपीएल 2022 के प्लेयर ऑक्शन पूल में कुल 590 क्रिकेटर को शामिल किया गया है, जो बेंगलुरु में होने वाली दो दिवसीय नीलामी में बिकने के लिए तैयार हैं. नीलामी के लिए पंजीकृत खिलाड़ियों में 228 कैप्ड खिलाड़ी, 355 अनकैप्ड खिलाड़ी और सात खिलाड़ी एसोसिएट देशों के हैं.




 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement