Pravin Tambe: 41 साल की उम्र में किया था IPL में डेब्यू, खुद पर बनी फिल्म देख आंसू नहीं रोक पाए प्रवीण तांबे

1 अप्रैल को डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज हुई फिल्म 'कौन प्रवीण तांबे' कोलकाता नाइट राइडर्स के साथियों के साथ देखने के बाद प्रवीण तांबे काफी भावुक हो गए.

Advertisement
Pravin Tambe (BCCI) Pravin Tambe (BCCI)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 02 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:15 AM IST
  • तांबे ने लंबे संघर्ष के बाद आईपीएल में अपनी जगह बनाई थी
  • 41 साल की उम्र में पेशेवर क्रिकेट में डेब्यू किया था

अमूमन 35 साल की उम्र पार करने के बाद सभी खिलाड़ी अपने संन्यास के बारे में विचार करने लगते हैं, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने एक ऐसा भी खिलाड़ी देखा है, जिसने 41 साल की उम्र में अपना पेशेवर क्रिकेट में डेब्यू किया. लेग स्पिनर प्रवीण तांबे की कहानी कुछ ऐसी ही है, जिस उम्र में सचिन तेंदुलकर ने अपने क्रिकेट करियर का अंत किया था, उसी उम्र में तांबे का असली सफर शुरू हुआ.

Advertisement

प्रवीण तांबे कौन हैं, यह बताने के लिए उन्होंने अपनी लेग स्पिन का सहारा लिया. तांबे को मौका राहुल द्रविड़ की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ने दिया था. 1971 (8 अक्टूबर) में जन्मे प्रवीण तांबे 2013 में पहली बार पेशेवर क्रिकेट में उतरे थे. तब उनकी उम्र 41 वर्ष से ज्यादा की थी. तांबे ने अपने पहले ही लीग में सीजन में अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया था.

प्रवीण तांबे पर बनी इस फिल्म (कौन प्रवीण तांबे) में श्रेयस तलपड़े ने उनका रोल अदा किया है. तांबे ने लंबे संघर्ष के बाद आईपीएल में अपनी जगह बनाई. उन्होंने हाल ही में खुद पर बनी फिल्म को कोलकाता नाइट राइडर्स के टीम के साथियों के साथ देखा. इस फिल्म को देखने के बाद वह काफी भावुक नजर आए. 

स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद प्रवीण तांबे ने अपने सभी चाहने वालों के लिए एक संदेश भी दिया. उन्होंने कहा, 'कभी भी अपने सपनों को फॉलो करना मत छोड़ो, वह सच भी होते हैं.' कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के सदस्यों के साथ फिल्म देखने के बाद प्रवीण तांबे के साथ उनके साथी भी खासे भावुक हो गए थे.

Advertisement

प्रवीण तांबे ने IPL के 33 मुकाबलों मे 28 विकेट अपने नाम किए थे. वहीं, टी-20 क्रिकेट में प्रवीण के नाम 64 मुकाबलों में 70 विकेट हैं. लेग स्पिनर प्रवीण तांबे पर बनी यह फिल्म 1 अप्रैल को ही डिज्नी हॉटस्टार ऐप पर रिलीज की गई है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement