IPL 2022: सुरेश रैना ने प्रीति जिंटा पर किया कमेंट तो खफा हुए इरफान पठान! देखें दोनों की 'अप्रैल फूल' मस्ती

IPL में अनसोल्ड रहे सुरेश रैना इस सीजन में बतौर कमेंटेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट अपनी भूमिका अदा कर रहे हैं. शुक्रवार को खेले गए मुकाबले से पहले उनके साथी इरफान पठान ने उनके साथ एक छोटा सा मजाक किया.

Advertisement
Suresh Raina & Irfan Pathan (Twitter) Suresh Raina & Irfan Pathan (Twitter)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 02 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST
  • इरफान पठान ने सुरेश रैना से किया मजाक
  • मुकाबले से पहले रैना को बनाया अप्रैल फूल

आईपीएल मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे सुरेश रैना इस सीजन में बतौर कमेंटेटर हिस्सा हैं. एक लंबे क्रिकेट करियर के बाद सुरेश रैना ने बतौर क्रिकेट एक्सपर्ट अपने करियर की शुरुआत इसी लीग के साथ की है. वह अपने पुराने साथियों के साथ कमेंट्री बॉक्स के साथ-साथ प्री और पोस्ट मैच शो में नजर आ रहे हैं. उनके साथ उनकी पुराने साथी इरफान पठान भी लंबे समय से यह रोल अदा कर रहे हैं. कोलकाता और पंजाब के मुकाबले के दिन यही दोनों पूर्व खिलाड़ी हिन्दी प्री मैच शो में हिस्सा ले रहे थे. 

Advertisement

मुकाबले से पहले दोनों के बीत वार्ता हो रही थी, लेकिन अचानक सुरेश रैना ने कुछ ऐसा कमेंट किया जिससे पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान थोड़े नाखुश हो गए.

दरअसल दोनों खिलाड़ी आपस में कोलकाता और पंजाब की टीमों के बारे में बातचीत कर रहे थे. इरफान पठान की बात पूरी होने के बाद सुरेश रैना ने पंजाब किंग्स की को-ऑनर प्रीति जिंटा को लेकर एक कमेंट किया. इरफान इस मुकाबले में पंजाब का पलड़ा भारी बता रहे थे. 

पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान के इस कमेंट के बाद सुरेश रैना ने चुटकी लेते हुए कहा, 'हां आप उस टीम के लिए खेले भी हुए हैं, और प्रीति जिंटा उस टीम की मालकिन भी हैं.'

रैना के इस कमेंट के बाद इरफान पठान ने भी उन्हें अप्रैल फूल बनाने के बारे सोचते हुए नाराजगी जाहिर की. और वह सेट से दूर बैठ गए. जिसके बाद सुरेश रैना उनके पास उन्हें मनाने के लिए जाते हैं. तभी इरफान हंसते हुए सेट पर वापस आते हैं और अप्रैल फूल का जिक्र करते हैं. 

Advertisement

इस मौके में कुछ वक्त तक एंकर के साथ-साथ सुरेश रैना भी काफी हैरान थे. हालांकि इरफान के इस कमेंट पर भी सुरेश रैना ने जवाब दिया और कहा, 'न झूठ बोलिए, न अप्रैल फूल बनाइए, एक पेड़ लगाकर कहिए अप्रैल कूल.' अक्सर पूर्व क्रिकेटर कमेंट्री के साथ-साथ कई मौकों पर एक दूसरे की टांग खिंचाई करते रहते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement