इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में गुरुवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मैच खेला गया. इस हाई स्कोरिंग मैच में चेन्नई टीम को 6 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. इस सीजन में चेन्नई टीम की यह लगातार दूसरी हार रही. इस मैच में कई रिकॉर्ड भी बने हैं.
आईपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई ने शुरुआती लगातार दो मैच हारे हों. इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ. हालांकि इस बार धोनी ने कप्तानी छोड़ दी है और रवींद्र जडेजा को कमान सौंपी गई है. आईपीएल में पहली बार बगैर धोनी की कप्तानी के चेन्नई टीम उतरी है.
ब्रावो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने
हार के बावजूद चेन्नई टीम के स्टार फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. वे आईपीएल में अब सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने श्रीलंकाई पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को पछाड़ा है. मलिंगा ने 122 मैच में 170 विकेट लिए थे, जबकि ब्रावो ने 153वें मैच में 171वां विकेट लेकर यह रिकॉर्ड तोड़ दिया.
IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 बॉलर
| बॉलर | देश | मैच | विकेट |
| ड्वेन ब्रावो | वेस्टइंडीज | 153 | 171* |
| लसिथ मलिंगा | श्रीलंका | 122 | 170 |
| अमित मिश्रा | भारत | 154 | 166 |
| पीयूष चावला | भारत | 165 | 157 |
| हरभजन सिंह | भारत | 163 | 150 |
IPL में चौथा सबसे बड़ा टारगेट चेज हुआ
मैच में चेन्नई टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 210 रन बनाए थे. मैच में रॉबिन उथप्पा ने 27 बॉल पर 50 और शिवम दुबे ने 30 बॉल पर 49 रन बनाए थे. जवाब में लखनऊ टीम ने 4 विकेट गंवाकर 211 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया. टीम के लिए क्विंटन डिकॉक ने 45 बॉल पर 61 और इविन लुईस ने 23 बॉल पर 55 रन की नाबाद पारी खेली.
इस तरह आईपीएल में एक और नया रिकॉर्ड कायम हो गया. लखनऊ टीम ने टूर्नामेंट के इतिहास का चौथा सबसे बड़ा टारगेट चेज किया है. हालांकि इस मामले में राजस्थान टीम टॉप पर है. उसने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा 224 रन का टारगेट चेज किया था. राजस्थान टीम ने यह उपलब्धि 2020 सीजन में पंजाब किंग्स के खिलाफ हासिल की थी. यह मैच UAE के शारजाह में हुआ था.
aajtak.in