इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की आतिशी पारियां लगातार जारी हैं. इस सीजन में उनका बल्ला जमकर बोल रहा है. शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में दिनेश कार्तिक ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग की अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 16 रनों से जीत दिलाई.
मैच में दिनेश कार्तिक को ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने 34 बॉल पर नाबाद 66 रन बनाए. कार्तिक ने शाहबाज अहमद के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 55 बॉल पर 97 रनों की पार्टनरशिप भी की. शाहबाज ने 21 बॉल पर 32 रन बनाए.
जीवनदान के बाद आक्रामक हुए कार्तिक
मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु टीम ने 92 रनों पर ही अपने टॉप-5 बल्लेबाजों को गंवा दिया था. इसके बाद क्रीज पर दिनेश कार्तिक ने संभलकर खेलना शुरू किया. इसी दौरान पारी के 14वें ओवर में दिल्ली टीम के कप्तान और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने कार्तिक का कैच ड्रॉप कर दिया था. तब कार्तिक 10 बॉल पर 5 रन बनाकर खेल रहे थे. कार्तिक को यह जीवनदान देने पंत की टीम दिल्ली को भारी पड़ गया.
जीवनदान मिलने के बाद दिनेश कार्तिक और भी घातक साबित हुए. उन्होंने अगली 24 बॉल खेलकर 61 रन जड़ दिए. यानी मैच में दिनेश कार्तिक ने कुल 34 बॉल खेलीं और नाबाद 66 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 5 लंबे छक्के और इतने ही चौके भी जमाए. दिनेश कार्तिक का स्ट्राइक रेट टीम में सबसे ज्यादा 194.12 का रहा.
बेंगलुरु ने दिल्ली को 16 रन से हराया
कार्तिक की पारी के बदौलत बेंगलुरु टीम ने 5 विकेट गंवाकर 189 रन बनाए. दिनेश कार्तिक के अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने 34 बॉल पर 55 रन की पारी खेली. जवाब में दिल्ली की कैपिटल्स की टीम 7 विकेट पर 173 रन ही बना सकी और 16 रनों से यह मैच गंवा दिया. दिल्ली टीम के लिए डेविड वॉर्नर ने 38 बॉल पर 66 रन और ऋषभ पंत ने 17 बॉल पर 34 रन बनाए. इन दोनों के अलावा दिल्ली टीम का कोई बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा नहीं छू सका.
aajtak.in