RCB vs DC IPL 2022: दिनेश कार्तिक का कैच ड्रॉप करना पड़ा दिल्ली को भारी, 5 रन पर पंत ने दिया था जीवनदान

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की 16 रनों से जीत. मैच में दिनेश कार्तिक को ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने 34 बॉल पर नाबाद 66 रन बनाए.

Advertisement
Dinesh karthik for RCB (@IPL) Dinesh karthik for RCB (@IPL)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 17 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:07 AM IST
  • बेंगलुरु टीम की 6 मैच में चौथी जीत
  • दिल्ली कैपिटल्स को 16 रन से हराया

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की आतिशी पारियां लगातार जारी हैं. इस सीजन में उनका बल्ला जमकर बोल रहा है. शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में दिनेश कार्तिक ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग की अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 16 रनों से जीत दिलाई.

मैच में दिनेश कार्तिक को ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने 34 बॉल पर नाबाद 66 रन बनाए. कार्तिक ने शाहबाज अहमद के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 55 बॉल पर 97 रनों की पार्टनरशिप भी की. शाहबाज ने 21 बॉल पर 32 रन बनाए.

Advertisement

जीवनदान के बाद आक्रामक हुए कार्तिक

मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु टीम ने 92 रनों पर ही अपने टॉप-5 बल्लेबाजों को गंवा दिया था. इसके बाद क्रीज पर दिनेश कार्तिक ने संभलकर खेलना शुरू किया. इसी दौरान पारी के 14वें ओवर में दिल्ली टीम के कप्तान और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने कार्तिक का कैच ड्रॉप कर दिया था. तब कार्तिक 10 बॉल पर 5 रन बनाकर खेल रहे थे. कार्तिक को यह जीवनदान देने पंत की टीम दिल्ली को भारी पड़ गया.

जीवनदान मिलने के बाद दिनेश कार्तिक और भी घातक साबित हुए. उन्होंने अगली 24 बॉल खेलकर 61 रन जड़ दिए. यानी मैच में दिनेश कार्तिक ने कुल 34 बॉल खेलीं और नाबाद 66 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 5 लंबे छक्के और इतने ही चौके भी जमाए. दिनेश कार्तिक का स्ट्राइक रेट टीम में सबसे ज्यादा 194.12 का रहा.

Advertisement

बेंगलुरु ने दिल्ली को 16 रन से हराया

कार्तिक की पारी के बदौलत बेंगलुरु टीम ने 5 विकेट गंवाकर 189 रन बनाए. दिनेश कार्तिक के अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने 34 बॉल पर 55 रन की पारी खेली. जवाब में दिल्ली की कैपिटल्स की टीम 7 विकेट पर 173 रन ही बना सकी और 16 रनों से यह मैच गंवा दिया. दिल्ली टीम के लिए डेविड वॉर्नर ने 38 बॉल पर 66 रन और ऋषभ पंत ने 17 बॉल पर 34 रन बनाए. इन दोनों के अलावा दिल्ली टीम का कोई बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा नहीं छू सका.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement