David Warner-Rovman Powell IPL 2022: ‘मेरे शतक की टेंशन मत लो, शॉट मारो’, जब पॉवेल से बोले डेविड वॉर्नर

दिल्ली कैपिटल्स के रॉवमैन पॉवेल जब रन बरसा रहे थे, उस वक्त डेविड वॉर्नर अपनी सेंचुरी के करीब थे. लेकिन उन्होंने पॉवेल से अपनी बैटिंग जारी रखने को कहा, जिसकी काफी तारीफ हो रही है.

Advertisement
David Warner-Rovman Powell (@IPL) David Warner-Rovman Powell (@IPL)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST
  • आईपीएल 2022 में डेविड वॉर्नर की शानदार पारी
  • हैदराबाद के खिलाफ बनाए 92 रन

दिल्ली कैपिटल्स के डेविड वॉर्नर ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच में शानदार पारी खेली. 92 रन बनाने वाले डेविड वॉर्नर भले ही सेंचुरी पूरी ना कर पाए हों, लेकिन अपनी टीम को एक बड़े स्कोर तक जरूर पहुंचाया. डेविड वॉर्नर जब शतक के करीब थे, उस वक्त रॉवमैन पॉवेल दूसरे छोर से ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे थे. 

Advertisement

आखिरी ओवर में रॉवमैन पॉवेल ने 19 रन बटोरे और जब वह एक छोर पर रन बरसा रहे थे, तब पक्का हो गया था कि डेविड वॉर्नर की सेंचुरी पूरी नहीं हो पाएगी. लेकिन उसके बाद भी रॉवमैन पॉवेल के हर शॉट पर डेविड वॉर्नर जश्न मना रहे थे. 

उस वक्त कमेंटेटर्स ने भी डेविड वॉर्नर की तारीफ की और उन्हें सच्चा टीम मैन बताया. कमेंटेटर्स ने कहा कि डेविड वॉर्नर ने अपनी सेंचुरी की फिक्र नहीं की और टीम के बड़े स्कोर पर फोकस किया, उसका मज़ा भी लिया.

दिल्ली कैपिटल्स की पारी खत्म होने के बाद रॉवमैन पॉवेल ने भी इसी बात की जिक्र किया. रॉवमैन ने कहा कि मैं चाहता था कि डेविड वॉर्नर की सेंचुरी हो जाए, लेकिन डेविड ने मुझे कहा कि वो मेरी सेंचुरी की चिंता ना करें. और शॉट लगाने पर फोकस करें, ताकि टीम बड़े स्कोर तक पहुंच सके. 

Advertisement

आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के डेविड वॉर्नर ने इस मैच में 92 रनों की पारी खेली. 58 बॉल की इस पारी में डेविड वॉर्नर ने 12 चौके, 3 छक्के मारे. दूसरी ओर रॉवमैन पॉवेल ने आखिर में आकर तबाही मचा दी. रॉवमैन पॉवेल ने 35 बॉल में 67 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 6 छक्के शामिल थे. 


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement