दिल्ली कैपिटल्स के डेविड वॉर्नर ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच में शानदार पारी खेली. 92 रन बनाने वाले डेविड वॉर्नर भले ही सेंचुरी पूरी ना कर पाए हों, लेकिन अपनी टीम को एक बड़े स्कोर तक जरूर पहुंचाया. डेविड वॉर्नर जब शतक के करीब थे, उस वक्त रॉवमैन पॉवेल दूसरे छोर से ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे थे.
आखिरी ओवर में रॉवमैन पॉवेल ने 19 रन बटोरे और जब वह एक छोर पर रन बरसा रहे थे, तब पक्का हो गया था कि डेविड वॉर्नर की सेंचुरी पूरी नहीं हो पाएगी. लेकिन उसके बाद भी रॉवमैन पॉवेल के हर शॉट पर डेविड वॉर्नर जश्न मना रहे थे.
उस वक्त कमेंटेटर्स ने भी डेविड वॉर्नर की तारीफ की और उन्हें सच्चा टीम मैन बताया. कमेंटेटर्स ने कहा कि डेविड वॉर्नर ने अपनी सेंचुरी की फिक्र नहीं की और टीम के बड़े स्कोर पर फोकस किया, उसका मज़ा भी लिया.
दिल्ली कैपिटल्स की पारी खत्म होने के बाद रॉवमैन पॉवेल ने भी इसी बात की जिक्र किया. रॉवमैन ने कहा कि मैं चाहता था कि डेविड वॉर्नर की सेंचुरी हो जाए, लेकिन डेविड ने मुझे कहा कि वो मेरी सेंचुरी की चिंता ना करें. और शॉट लगाने पर फोकस करें, ताकि टीम बड़े स्कोर तक पहुंच सके.
आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के डेविड वॉर्नर ने इस मैच में 92 रनों की पारी खेली. 58 बॉल की इस पारी में डेविड वॉर्नर ने 12 चौके, 3 छक्के मारे. दूसरी ओर रॉवमैन पॉवेल ने आखिर में आकर तबाही मचा दी. रॉवमैन पॉवेल ने 35 बॉल में 67 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 6 छक्के शामिल थे.
aajtak.in