IPL 2022: बेबी ABD का कमाल, जड़ा 112 मीटर लंबा छक्का, इस सीजन में बना रिकॉर्ड, Video

मैच में पंजाब किंग्स ने 5 विकेट पर 198 रन बनाए थे. जवाब में मुंबई की टीम 9 विकेट पर 186 रन ही बना सकी और 12 रनों से मैच गंवा दिया...

Advertisement
Dewald Brevis (@IPL) Dewald Brevis (@IPL)

aajtak.in

  • पुणे,
  • 14 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:57 AM IST
  • IPL 2022 सीजन में मुंबई की 5वीं हार
  • डेवाल्ड ब्रेविस ने जड़े लगातार 4 छक्के

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में फैन्स को लंबे-लंबे छक्कों की बरसात देखने को मिल रही है. अब तक 5 से ज्यादा ऐसे सिक्स लग चुके हैं, जिनकी लंबाई 100 मीटर से ज्यादा की रही है. इसी कड़ी में इस सीजन का सबसे लंबा छक्का बुधवार को लगा है. यह कारनामा बेबी एबीडी यानी डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने किया है.

Advertisement

साउथ अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस ने मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए एक ही ओवर में 29 रन बनाए. पंजाब किंग्स के खिलाफ स्पिनर राहुल चाहर के ओवर में लगातार 4 छक्के भी जड़े. इसमें आखिरी सिक्स ने सीजन में रिकॉर्ड ही बना दिया. यह 112 मीटर लंबा छक्का रहा, जो इस सीजन का सबसे लंबा सिक्स है.

ब्रेविस ने तोड़ा लियाम का रिकॉर्ड

ब्रेविस ने इस सीजन में सबसे लंबा छक्का लगाने के मामले में पंजाब किंग्स के ही लियाम लिविंग्सटोन का रिकॉर्ड तोड़ा है. इससे पहले लियाम ने 108 मीटर का लंबा छक्का जमाया था. सबसे लंबे छक्कों के लिस्ट में चौथे नंबर पर ब्रेविस ही हैं, जिन्होंने 102 मीटर का छक्का जमाया था.

2022 सीजन में लगे सबसे लंबे छक्के

  • डेवॉल्ड ब्रेविस   (MI)  112 मीटर
  • लियाम लिविंगस्टोन (PBKS)  108 मीटर
  • लियाम लिविंगस्टोन (PBKS)  105 मीटर
  • डेवॉल्ड ब्रेविस   (MI)  102 मीटर
  • शिवम दुबे   (CSK)  102 मीटर

स्पिनर राहुल के ओवर में बनाए 29 रन

Advertisement

दरअसल, 199 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 8 ओवरों में 2 विकेट गंवाकर 63 रन बनाए थे. पारी का 9वां ओवर पंजाब टीम के स्पिनर राहुल चाहर लेकर आए, तब उनकी धुलाई हो गई. क्रीज पर मौजूद डेवाल्ड ब्रेविस ने लगातार 5 बॉल पर बाउंड्री मारी, इनमें से पहला चौका और बाकी चार छक्के थे. राहुल चाहर के इस ओवर में 29 रन बने.

मुंबई के खिलाफ पंजाब टीम 12 रनों से जीती

मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 5 विकेट पर 198 रन बनाए थे. टीम के लिए शिखर धवन ने 50 बॉल पर 70 और कप्तान मयंक अग्रवाल ने 32 बॉल पर 52 रन की पारी खेली. मयंक को ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. जवाब में मुंबई की टीम 9 विकेट पर 186 रन ही बना सकी और 12 रनों से मैच गंवा दिया. टीम के लिए ब्रेविस ने 25 बॉल पर सबसे ज्यादा 49 रन बनाए. सूर्यकुमार ने 30 बॉल पर 43 रन जड़े.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement