इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) से भिड़ी. पहले बल्लेबाजी कर दिल्ली ने 149 का स्कोर बनाया. लखनऊ के सामने इस स्कोर को बचाना आसान नहीं था, ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से उनके बेस्ट बॉलर्स ने कमान संभाली.
साउथ अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज एनरिक नॉर्किया (Anrich Nortje) इस सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे थे. नॉर्किया को भारत में भी यह पहला ही आईपीएल मुकाबला था. दिल्ली कैपिटल्स को शुरुआत से ही उनका इंतज़ार था. लेकिन नॉर्किया के लिए यह शुरुआत बेहतर नहीं रही.
एनरिक नॉर्किया ने अपने पहले ही ओवर में 19 रन दे दिए. लखनऊ सुपर जायंट्स के क्विंटन डि कॉक ने एनरिक नॉर्किया पर ऐसा प्रहार किया कि रनों की बरसात होने लगी. खास बात यह भी है कि दोनों ही साउथ अफ्रीका के ही प्लेयर हैं.
एनरिक नॉर्किया का पहला ओवर (पारी का पांचवां ओवर)
• पहली बॉल- 4
• दूसरी बॉल- 4
• तीसरी बॉल- 4
• चौथी बॉल- 0
• पांचवीं बॉल- 6
• छठी बॉल- 1
आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन में गिने-चुने विदेशी प्लेयर्स को ही खरीदा है. उनमें से एक एनरिक नॉर्किया भी हैं. जिनपर दिल्ली कैपिटल्स ने 6.50 करोड़ रुपये खर्च किए थे. नॉर्किया कुछ दिन पहले ही भारत आ गए थे, लेकिन उन्होंने इससे पहले कोई मैच नहीं खेला था.
एनरिक नॉर्किया ने 2.2 ओवर में 35 रन दिए और एक भी विकेट नहीं लिया. अपने कोटे में दो बीमर डालने की वजह से एनरिक नॉर्किया को उनके कोटे के पूरे ओवर नहीं करने दिए गए थे.
गौरतलब है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में गुरुवार को हुए एक रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की शानदार जीत हुई है. 22 साल के आयुष बदोनी ने अपनी टीम को छक्का मारकर मैच जिताया. इस शानदार मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 6 विकेट से मात दी.
aajtak.in