IPL 2022, Gujarat Titans: IPL 2022: गुजरात टाइटन्स होगा हार्दिक पंड्या की टीम का नाम, ऑक्शन से पहले बड़ा ऐलान

आईपीएल 2022 में पहली बार हिस्सा ले रही अहमदाबाद ने अपने नाम का ऐलान कर दिया है. टीम की कमान हार्दिक पंड्या के हाथ में होगी, जिसकी घोषणा पहले ही की जा चुकी है.

Advertisement
Hardik Pandya (File) Hardik Pandya (File)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST
  • गुजरात टाइटन्स होगा नई टीम का नाम
  • आईपीएल में पहली बार ले रही है हिस्सा
  • हार्दिक पंड्या हैं गुजरात टीम के कप्तान

IPL 2022, Gujarat Titans: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पहली बार हिस्सा ले रही अहमदाबाद टीम ने अपने नाम का ऐलान कर दिया है. ये टीम गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के नाम के साथ मैदान में उतरेगी. लंबे वक्त से टीम के नाम का इंतज़ार किया जा रहा था, अब जब ऑक्शन में सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं तब फ्रेंचाइज़ी ने इसकी घोषणा की है. 

Advertisement

गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) पहली बार आईपीएल में हिस्सा ले रही है और उसने हार्दिक पंड्या को अपना कप्तान चुना है. सीवीसी ग्रुप की टीम अहमदाबाद ने हार्दिक पंड्या के अलावा राशिद खान और शुभमन गिल को अपने साथ ऑक्शन से पहले जोड़ा है. 

कैसे पड़ा टीम का नाम?

टीम के सह-मालिक सिद्धार्थ पटेल ने नाम को लेकर बताया कि गुजरात टाइटन्स को लेकर हमने काफी रिसर्च की. हमने इसके लिए एक एजेंसी हायर की थी, हमारी कोशिश थी कि हम पूरे गुजरात की छवि को आगे पेश कर सकें.

टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि मेरा परिवार गुजरात से है, सभी लोग गुजरात में रहते हैं. जब सभी को पता लगा कि मैं गुजरात टीम की कप्तानी कर रहा हूं, तो उनकी आंखों में एक बेहतरीन गर्व होता है. 

Advertisement

गुजरात टाइटन्स की टीम ने हार्दिक पंड्या को 15 करोड़, राशिद खान को 15 करोड़ और शुभमन गिल को 8 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है. टीम के पास अभी भी 52 करोड़ रुपये बचे हुए हैं जिसका इस्तेमाल ऑक्शन में किया जा सकेगा. 

गुजरात टाइटन्स के साथ टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आशीष नेहरा बतौर कोच जुड़े हैं, जबकि टीम इंडिया को वर्ल्डकप जिताने वाले कोच गैरी कर्स्टन बतौर मेंटर टीम के साथ रहेंगे. इनके अलावा विक्रम सोलंकी टीम के डायरेक्टर रहेंगे. 

इंडियन प्रीमियर लीग-2022 में हिस्सा लेने वाली टीमें

1.    चेन्नई सुपर किंग्स
2.    मुंबई इंडियंस
3.    कोलकाता नाइट राइडर्स
4.    गुजरात टाइटन्स
5.    लखनऊ सुपर जायंट्स
6.    दिल्ली कैपिटल्स
7.    पंजाब किंग्स
8.    राजस्थान रॉयल्स
9.    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
10.    सनराइजर्स हैदराबाद

आपको बता दें कि Gujarat Titans को सीवीसी कैपिटल ग्रुप ने 5665 करोड़ रुपये में खरीदा था. इस टीम की खरीद को लेकर विवाद हुआ था, क्योंकि दावा किया गया था कि टीम खरीदने वाली कंपनी के सट्टेबाजी से जुड़ी कुछ कंपनियों के साथ संबंध हैं. बीसीसीआई ने इसके बाद एक कमेटी का गठन किया था, जिसके बाद क्लिरंस मिल गया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement