RCB vs KKR IPL 2021 Live Score Match 10: बेंगलुरु की आंधी में उड़ी केकेआर, कोलकाता को 38 रन से हराकर RCB ने लगाई जीत की हैट्रिक

RCB vs KKR Live Cricket Score IPL 2021 T20: बेंगलुरु ने कोलकाता को 38 रनों से हराकर लगातार तीसरी जीत हासिल की है. कोलकाता के खिलाफ आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 204 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 166 रन ही बना सकी.

Advertisement
Royal Challengers Bangalore vs Kolkata Knight Riders (RCB vs KKR) Live Score, IPL 2021 T20 Royal Challengers Bangalore vs Kolkata Knight Riders (RCB vs KKR) Live Score, IPL 2021 T20

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 7:25 PM IST

Royal Challengers Bangalore (RCB) vs Kolkata Knight Riders (KKR) IPL 2021 T20 Score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर आईपीएल 14 में लगातार तीसरी जीत दर्ज की है. बेंगलुरु ने केकेआर को 38 रनों से हरा दिया है. कोलकाता के खिलाफ आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 204 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. जवाब में 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 166 रन ही बना सकी. इस तरह बेंगलुरु ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की. यह पहली बार है जब विराट कोहली की बेंगलुरु ने टूर्नामेंट में लगातार तीन जीत के साथ आगाज किया है.

Advertisement
IPL Point Table

रसेल आउट

आखिरी ओवर में आंद्रे रसेल 31 रन बनाकर आउट हो गए. हर्षल पटेल ने उन्हें अपना शिकार बनाया.

एक ओवर में दो झटके

18वें ओवर में केकेआर को दो झटके लगे और इसी के साथ जीत की उम्मीद भी करीब-करीब खत्म हो गई. शाकिब 26 रन और पैट कमिंस 6 रन बनाकर जेमिसन के शिकार बने.

कप्तान मॉर्गन आउट

14वें ओवर में केकेआर को बड़ा झटका लगा. हर्षल पटेल ने कप्तान मॉर्गन को अपना शिकार बनाया. मॉर्गन ने 23 गेंदों में 2 छक्के और 1 चौके की मदद से 29 रनों की पारी खेली.

दिनेश कार्तिक लौटे पवेलियन - पारी के 9वें ओवर में दिनेश कार्तिक 2 रन बनाकर चहल के शिकार बने.

नीतीश राणा आउट

पहाड़ जैसा स्कोर का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम पर रनों का दबाव देखने को मिल रहा है. नीतीश राणा 18 रन बनाकर आउट हो गए. चहल ने उन्हें अपना शिकार बनाया.

Advertisement

त्रिपाठी आउट

राहुल त्रिपाठी 20 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हो गए. राहुल त्रिपाठी ने अपनी इस छोटी पारी में 5 चौके लगाए. वाशिंगटन सुंदर ने उनका विकेट चटकाया.

शुभमन गिल आउट

खतरनाक लय में दिख रहे शुभमन गिल दो छक्के और दो चौके लगाकर दूसरे ओवर में ही विकेट गंवा बैठे. उन्होंने 21 रन बनाए. उन्हें जैमिसन की गेंद पर क्रिस्चियन ने लपका.

केकेआर को 205 का टारगेट

कोलकाता के खिलाफ आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 204 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की तरफ से डिविलियर्स ने 34 गेंदों में 76 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उनके अलावा मैक्सवेल ने 49 गेंदों में 78 रन ठोके. अब केकेआर के सामने 205 रनों का लक्ष्य है.

छक्के के साथ डिविलियर्स की फिफ्टी

एबी डिविलियर्स ने कोलकाता के खिलाफ खतरनाक बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों में छक्के के साथ 50 रन पूरे किए. इस पारी में उन्होंने 7 चौके और एक छक्का लगाया.

मैक्सवेल 78 पर आउट

ग्लेन मैक्सवेल ने 49 गेंदों में 78 रनों की जबरदस्त पारी खेली. उन्होंने इस पारी में 9 चौके और 3 छक्के लगाए. पैट कमिंस ने उन्हें अपना शिकार बनाया.

Advertisement

पडिक्कल आउट

12वें ओवर की पहली गेंद पर प्रसिद्ध कृष्णा ने रॉयल चैलेंजर्स को तीसरा झटका दिया. पडिक्कल 28 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हो गए.

मैक्सवेल ने 28 गेंदों में जड़ा अर्धशतक

ग्लेन मैक्सवेल ने टीम को संकट से उबारते हुए 28 गेंदों में तूफानी फिफ्टी पूरी की. इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के  लगाए.

7 ओवर में बेंगलुरु के 50 रन पूरे

दूसरे ही ओवर में लगे दो बड़े झटकों के बाद मैक्सवेल और पडिक्कल ने आरसीबी की टीम को संभाला. दोनों ने मिलकर 7 ओवर में स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया है. मैक्सवेल बहेतर लय में नजर आ रहे हैं. वो अब तक 1 छक्का और 4 चौके लगा चुके हैं.

दूसरे ओवर मे ंबेंगलुरु को दो झटके

बेंगलुरु को दूसरे ओवर की पहली गेंद पर बड़ा झटका लगा. कप्तान कोहली 5 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती के शिकार बने. इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर रजत पाटीदार 1 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए.

आईपीएल के आज के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से है. आरसीबी ने टॉस जीतकर कोलकाता के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है.

Royal Challengers Bangalore (RCB) XI: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की प्लेइंग इलेवन

Advertisement
  1. विराट कोहली (कप्तान)
  2. देवदत्त पडिक्कल
  3. शाहबाज अहमद
  4. ग्लेन मैक्सवेल
  5. एबी डिविलियर्स
  6. वॉशिंगटन सुंदर
  7. रजत पाटीदार
  8. हर्षल पटेल
  9. काइल जेमिसन
  10. मोहम्मद सिराज
  11. युजवेंद्र चहल

Kolkata Night Riders (KKR) XI: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की प्लेइंग इलेवन

  1. नीतीश राणा
  2. शुभमन गिल
  3. राहुल त्रिपाठी
  4. इयोन मॉर्गन (कप्तान)
  5. आंद्रे रसेल
  6. दिनेश कार्तिक
  7. शाकिब अल हसन
  8. पैट कमिंस
  9. हरभजन सिंह
  10. प्रसिद्ध कृष्णा
  11. वरुण चक्रवर्ती

यह मुकाबला चेन्नई के चेपक स्टेडियम यानी एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. केकेआर को टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में 10 रनों से जीत मिली थी, लेकिन सीजन के अपने दूसरे मुकाबले में केकेआर की खराब बल्लेबाजी की वजह से इतने ही रनों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था.

नीतीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी और इयोन मॉर्गन की चौकड़ी केकेआर की बल्लेबाजी को मजबूती प्रदान करती है. लेकिन केकेआर के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन अभी तक बेहतर करने में असफल रहे हैं. हालांकि, केकेआर के पास एक बहुत मजबूत स्पिन गेंदबाजी लाइन-अप है. वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा और आंद्रे रसेल की गेंदबाजी की धार बेंगलुरु की टीम के लिए परेशानी की सबब बन सकती है. चेन्नई में होने वाले इस मुकाबले में दोनों टीमों के स्पिनरों का प्रदर्शन इस मैच का परिणाम तय करेगा.

दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीम अपने दोनों शुरुआती मैच जीत चुकी है. आज एमए चिदंबरम स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (आरसीबी) के खिलाफ आरसीबी की टीम का लक्ष्य मैच में जीत हासिल कर हैट्रिक लगाना होगा. दोपहर में खेला जाने वाला यह सीजन का पहला आईपीएल मुकाबला है. जानकारी के मुताबिक जैसे-जैसे तापमान गिरेगा वैसे वैसे गेंद स्विंग होना तेज होगी.

Advertisement

केकेआर और आरसीबी में से किसका पलड़ा भारी?

दोनों टीमों के बीच कुल 26 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें से बेंगलुरु को 12 मुकाबलों में जीत मिली है, वहीं केकेआर ने 14 मुकाबलों में विजय हासिल की है. पिछले आईपीएल सीजन में बेंगलुरु का पलड़ा भारी रहा था. साल 2020 में आरसीबी ने दोनों मुकाबलों में केकेआर को पटकनी दी थी.

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम-
इयोन मॉर्गन (कप्तान), आंद्रे रसेल, बेन कटिंग, दिनेश कार्तिक, हरभजन सिंह, कमलेश नागरकोटी, करुण नायर, कुलदीप यादव, लोकी फर्ग्यूसन, नीतीश राणा, पैट कमिंस, पवन नेगी, प्रसिद्ध कृष्णा, राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह, संदीप वॉरियर, शाकिब अल हसन, शेल्डन जैक्सन, शिवम मावी, शुभमन गिल, सुनील नरेन, टिम सीफर्ट, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर

आरसीबी टीम:-
विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, एडम जाम्पा,  डैन क्रिश्चियन, डैनियल सैम्स, देवदत्त पडिक्कल, ग्लेन मैक्सवेल, हर्षल पटेल, फिन एलेन, केन रिचर्डसन, केएस भरत, काइल जेमिसन, मोहम्मद अजहरुद्दीन, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, पवन देशपांडे, रजत पाटीदार, सचिन बेबी, शाहबाज अहमद, सुयश प्रभुदेसाई, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement