Royal Challengers Bangalore vs Chennai Super Kings IPL 2021 T20 CSK vs RCB Score: चेन्नई ने बेंगलुरु को 69 रनों से हरा दिया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए. जवाब में बेंगलुरु की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 122 रन ही बना सकी. जडेजा ने 28 गेंदों में 62 रन बनाए और 3 विकेट झटके. साथ ही एक रन आउट भी किया.
जेमिसन 16 बनाकर आउट
काइल जेमिसन 16 रन बनाकर 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर रन आउट हो गए. इमरान ताहिर ने डायरेक्ट थ्रो मारकर उन्हें चलता किया.
नवदीप सैनी को ताहिर ने भेजा पवेलियन
पारी के 14वें ओवर की पहली गेंद पर इमरान ताहिर ने नवदीप सैनी को फंसाया. नवदीप सैनी 2 रन बनाकर आउट हो गए.
हर्षल पटेल भी लौटे
12वें ओवर की आखिरी गेंद पर इमरान ताहिर ने हर्षल पटेल को चलता किया. पटेल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.
डिविलियर्स को जडेजा ने किया बोल्ड
पारी के 11वें ओवर में आरसीबी के लिए आखिरी उम्मीद एबी डिविलियर्स को भी जडेजा ने बोल्ड कर दिया.
जडेजा ने किया रन आउट- 10वें ओवर की चौथी गेंद पर रविंद्र जडेजा की थ्रो पर क्रिस्चियन 1 रन बनाकर आउट हो गए.
गेंद से भी जडेजा का जादू
रविंद्र जडेजा ने सुंदर के बाद ग्लेन मैक्सवेल को अपना दूसरा शिकार बनाया. पारी के 9वें ओवर में बेहतरीन लय में दिख रहे मैक्सवेल 15 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हो गए.
वॉशिंगटन सुंदर भी लौटे पवेलियन
बल्ले से धमाका करने के बाद रविंद्र जडेजा ने गेंदबाजी में भी अपना दम दिखाया और वॉशिंगटन सुंदर को चलता किया. वॉशिंगटन सुंदर ने 11 गेंदों में 7 रन बनाए.
देवदत्त पडिक्कल आउट
तूफानी बल्लेबाजी कर रहे देवदत्त पडिक्कल 34 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने 15 गेंदों में 2 छक्के और 4 चौके की मदद से 34 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. शार्दुल ठाकुर ने उन्हें रैना के हाथों कैच कराया.
बेंगलुरु का शानदार आगाज
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 5वें ओवर में 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया है. वॉशिंगटन सुंदर और देवदत्त पडिक्कल क्रीज पर मौजूद.
कोहली आउट
चौथे ओवर की पहली गेंद पर विराट कोहली अपना विकेट गंवा बैठे. सैम कुरेन ने उन्हें 8 रन के निजी स्कोर पर चलता किया. एमएस धोनी ने उन्हें विकेट के पीछे लपका.
बेंगलुरु को 192 का टारगेट
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए हैं. आखिरी ओवर में 37 रन आए. रविंद्र जडेजा ने 28 गेंदों में 5 छक्के और 4 चौकों की मदद से 62 रन बनाए. बेंगलुरु को पांचवी जीत के लिए 20 ओवर में 192 रन बनाने होंगे.
20वें ओवर में आए 37 रन
बेंगलुरु के सबसे सफल गेंदबाज हर्षल पटेल ने आखिरी ओवर में 37 रन लुटाए.
स्कोर अपडेट- चेन्नई ने 19 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 154 रन बना लिए हैं.
रायडू लौटे पवेलियन
आखिरी ओवरों में तेजी से रन बटोरने की कोशिश में अंबति रायडू अपना विकेट गंवा बैठे. 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर वो हर्षल पटेल के शिकार बने. उन्होंने 7 गेंदों में 14 रन बनाए.
एक ही ओवर में दो झटके, रैना और फाफ आउट
रैना 24 रन बनाकर आउट हो गए. रैना ने 18 गेंदों में 3 छक्के और एक चौके की मदद से 24 रन बटोरे. उन्हें हर्षल पटेल ने अपना शिकार बनाया. पटेल ने अगली ही गेंद पर फाफ डु प्लेसिस को भी चलता किया. फाफ 50 रन पर आउट हो गए.
फाफ की फिफ्टी
फाफ डु प्लेसिस ने 40 गेंदों में 50 रन बनाए. अपनी अर्धशतकीय पारी में उन्होंने 5 चौके और एक छक्का जड़ा.
चेन्नई को पहला झटका
अच्छी शुरुआत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को 10वें ओवर की पहली गेंद पर पहला झटका लगा. 25 गेंदों पर 33 रन बनाकर ऋतुराज गायकवाड़ पवेलियन लौट गए. युजवेंद्र चहल ने उन्हें अपना शिकार बनाया.
चेन्नई की अच्छी शुरुआत
चेन्नई सुपर किंग्स का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला पहले पावरप्ले में तो सही साबित हुआ है. टीम ने अच्छी शुरुआत करते हुए बिना विकेट गंवाए 51 रन बना लिए हैं.
चेन्नई ने जीता टॉस
मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है.
Chennai Super Kings (CSK) XI: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की प्लेइंग इलेवन
Royal Challengers Bangalore (RCB) XI: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की प्लेइंग इलेवन
किसका पलड़ा भारी?
विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) इस सीजन में अभी तक 4 मुकाबले खेले हैं और एक भी मुकाबला नहीं हारी है. वहीं, महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 4 में से 3 मुकाबले जीतकर अंक तालिका में बेंगलुरु के बाद दूसरे नंबर पर काबिज है. आज के मुकाबले में दोनों टीमें अपने जीत के सिलसिले जारी रखने के मकसद से उतर रही हैं.
आईपीएल इतिहास की बात करें तो महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का पलड़ा कोहली की सेना के खिलाफ भारी ही रहा है. अभी तक दोनों टीमों के बीच कुल 26 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से चेन्नई सुपर किंग्स को 16 मैचों में जीत मिली है. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 9 मैचों में विजय प्राप्त हुआ है. ऐसे में आंकड़े चेन्नई के पक्ष में गवाही दे रहे हैं. लेकिन कोहली की आरसीबी इस सीजन में खतरनाक तरीके से खेल रही है. उनकी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग, तीनों बेहद मजबूत नजर आ रही है.
बेंगलुरु की टीम
पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कोहली और प्रतिभाशाली देवदत्त पडिक्कल ने जबरदस्त बल्लेबाजी की थी. इन दोनों स्टार खिलाड़ियों ने राजस्थान के गेंदबाजों की एक नहीं चलने दी थी. आज के मुकाबले में भी इन दोनों पर आरसीबी को मजबूत शुरुआत देने की जिम्मेदारी होगी. ये जोड़ी भी टीम को अच्छी शुरुआत देने का प्रयास करेगी.
इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा एबी डिविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल भी काफी बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं. हालांकि बेंगलुरु के खिलाड़ियों के लिए दीपक चाहर का सामना करना आसान नहीं होगा, जो शुरुआती ओवरों में विकेट हासिल करने में माहिर हैं.
मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल की मौजूदगी से आरसीबी की गेंदबाजी खेमा काफी मजबूत दिख रहा है. उनके अलावा वॉशिंगटन सुंदर, काइल जेमिसन, केन रिचर्डसन और युजवेंद्र चहल बेंगलुरु की गेंदबाजी किसी भी बल्लेबाजी अटैक को धाराशायी करने की क्षमता रखती है.
चेन्नई की टीम
चेन्नई सुपर किंग्स के रितुराज गायकवाड ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शानदार पारी खेली थी. फाफ डु प्लेसिस के साथ मिलकर उन्होंने जीत की नीव रखी थी, जिसके दम पर टीम ने विजय हासिल की. इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा मोईन अली और मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना जैसे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज हैं. कप्तान धोनी भी पिछले मुकाबले में कुछ बड़े शॉट लगा चुके हैं.
गेंदबाजी में दीपक चाहर पावरप्ले में आईपीएल सीजन 14 के सबसे खतरनाक गेंदबाज साबित हुए हैं. वो बेंगलुरु के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं. उनके अलावा रविंद्र जडेजा और मोईन अली ने बेहतरीन गेंदबाजी की है. शार्दुल ठाकुर पर आज बेहतर गेंद डालने का दबाव रहेगा.
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबति रायडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, एन जगदीशन, कर्ण शर्मा, लुंगी नगिदी, मिशेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, सैम कुरेन, आर साई किशोर, मोईन अली, के गौतम, चेतेश्वर पुजारा, हरिशंकर रेड्डी, के. भगत वर्मा, सी हरि निशांत.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम
विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, एडम जाम्पा, देवदत्त पडिक्कल, केन रिचर्डसन, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, पवन देशपांडे, शाहबाज अहमद, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, डैनियल सैम्स, हर्षल पटेल, ग्लेन मैक्सवेल, सचिन बेबी, रजत पाटीदार, मोहम्मद अजहरुद्दीन, काइल जेमिसन, डैन क्रिश्चियन, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भरत, फिन एलेन.
aajtak.in