Mumbai Indians (MI) vs Chennai Super Kings (CSK), IPL 2021 Match 27 Cricket Score and Updates: मुंबई ने चेन्नई को 4 विकेट से हरा दिया है. चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए. जवाब में मुंबई ने आखिरी गेंद पर टारगेट हासिल कर लिया. किरोन पोलार्ड 34 गेंदों में 87 रन बनाकर नाबाद रहे. इस मैच में कुल 437 रन बने. चेन्नई की तरफ से लुंगी नगदी ने 4 ओवर में 62 रन लुटाए. वहीं, शार्दुल ठाकुर को भी बहुत मार पड़ी. उन्होंने 4 ओवर में 1 विकेट लेकर 56 रन दिए. सैम कुरेन ने 4 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट झटके.
नीशाम आउट
सैम कुरेन ने एक ही ओवर में दो विकेट चटकाए. 19वें ओवर में उन्होंने पंड्या के बाद जेम्स नीशाम को अपना शिकार बनाया वो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.
हार्दिक पंड्या लौटे पलेवियन
हार्दिक पंड्या 7 गेंदों में 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. सैम कुरेन नें उन्हें 19वें ओवर में चलता किया.
क्रुणाल पंड्या आउट
मुंबई को चौथा झटका लगा है, क्रुणाल 32 रन बनाकर आउट हुए. सैम कुरेन ने उन्हें 17वें ओवर में चलता किया.
पोलार्ड की तूफानी फिफ्टी
किरोन पोलार्ड में चेन्नई के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की. उन्होंने महज 17 गेंदों में 50 रन पूरे कर लिये. इस अर्धशतकीय पारी में उन्होंने 6 छक्के और 3 चौके लगाए.
क्विंटन डी कॉक आउट
बेहतर लय में दिख रहे क्विंटन डी कॉक 28 गेंदों में 38 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. पारी के 10वें ओवर में मोईन अली ने उन्हें चलता किया.
जडेजा ने सूर्यकुमार को भेजा पवेलियन
रोहित शर्मा के आउट होने के बाद पारी संभलती इससे पहले ही जडेजा ने एक और झटका दिया. जडेजा की गेंद पर पारी के 9वें ओवर में सूर्यकुमार यादव 3 गेंदों में 3 रन बनाकर आउट हो गए.
रोहित शर्मा आउट
पारी के 8वें ओवर में मुंबई को बड़ा झटका लगा. रोहित शर्मा 24 गेंदों 1 छक्का और 4 चौकों की मदद से 35 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. शार्दुल ठाकुर ने उन्हें बाउंड्री पर खड़े ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों कैच कराया.
मुंबई की दमदार शुरुआत
पहाड़ जैसे 219 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने धमाकेदार शुरुआत की है. रोहित शर्मा और डि कॉक की जोड़ी ने 6 ओवर में 58 रन बोर्ड पर लगा डाले हैं.
मुंबई के सामने 219 का टारगेट
चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए. जडेजा 22 गेंदो में 22 रन और रायडू 27 गेंदों में 72 रन बनाकर नाबाद रहे. अब मुंबई के सामने पहाड़ जैसा 219 रनों का लक्ष्य सामने है.
रायडू का ताबड़तोड़ अर्धशतक
अंबति रायडू आज धमाकेदार बल्लेबाजी की और 20 गेंदों में तूफानी अर्धशतक ठोक डाला. अपनी अर्धशतकीय पारी में 5 छक्के और 3 चौके जड़े.
सुरेश रैना 2 रन बनाकर आउट
सुरेश रैना 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर 2 रन बनाकर विकेट गंवा बैठे. किरोन पोलार्ड ने फाफ डु प्लेसिस के बाद उन्हें भी चलता किया. पोलार्ड ने चेन्नई को लगातार दो झटके दिए.
फाफ फिफ्टी बनाकर पर आउट
4 छक्के और 2 चौकों की मदद से फाफ डु प्लेसिस ने 27 गेंदों में ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली. हालांकि, फिफ्टी लगाने के बाद अगली ही गेंद पर बुमराह के हाथ में कैच थमा बैठे. किरोन पोलार्ड ने उन्हें चलता किया.
मोईन अली तूफानी पारी खेल आउट
मोईन अली ने 33 गेंदों में दमदार फिफ्टी लगाई लेकिन इस पारी को ज्यादा दूर तक नहीं खींच सके. 11वें ओवर में मोईन अली 58 रन बनाकर आउट हो गए. जस्प्रीत बुमराह ने उन्हें पवेलियन भेजा.
चेन्नई को पहले ओवर में झटका
चेन्नई सुपर किंग्स को पहले ओवर में ही बड़ा झटका लगा और ऋतुराज गायकवाड़ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. ट्रेंट बोल्ट ने हार्दिक पंड्या के हाथों उन्हें कैच कराया.
मुंबई ने जीता टॉस
दिल्ली में खेले जा रहे आईपीएल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है.
Chennai Super Kings XI: चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन
Mumbai Indians XI: मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज आईपीएल की दो सबसे सफल टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला होगा. मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. फिलहाल धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई 6 मैचों में 1 हार और 5 जीत की मदद से 10 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में पहले स्थान पर है, जबकि मुंबई 6 मैचों में 3 हार और 3 जीत के साथ 6 अंक लेकर चौथे पायदान पर मौजूद है.
आज के इस मुकाबले में मुंबई के सामने चेन्नई के विजयी क्रम को रोकने की चुनौती होगी. साथ ही प्लेऑफ में आसानी से पहुंचने के लिए भी मुंबई इस मजबूत टीम के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी. आईपीएल इतिहास में दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 30 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें मुंबई ने 18 बार जीत हासिल की है तो चेन्नई को 12 मुकाबलों में जीत मिली है.
वर्तमान सीजन के प्रदर्शन को देखें तो चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मुंबई इंडियंस पर भारी दिख रही है. क्योंकि चेन्नई ने इस सीजन बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण सभी विभागों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. टीम के सलामी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस और रुतुराज गायकवाड़ बेहतर शुरुआत देने में कामयाब रहे हैं. वहीं, तीसरे नंबर पर मोईन अली अपनी आक्रमक बल्लेबाजी से टीम को फायदा पहुंचाते रहे हैं. इनके अलावा सुरेश रैना और रवींद्र जडेजा ने भी बेहतर खेल का प्रदर्शन किया है. गेंदबाजी में दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, सैम कुरेन की धारदार गेंदबाजी किसी भी बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करने की क्षमता रखती है.
मुंबई में कप्तान रोहित शर्मा और सूर्य कूमार यादव ने बेहतरीन बल्लेबाजी की है. साथ ही क्विंटन डि कॉक भी बेहतर फॉर्म में हैं. गेंदबाजी में युवा लेग स्पिनर राहुल चहर 11 विकेटों के साथ सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं. चाहर की खासियत पहले पावर प्ले में टीम को सफलता दिलाने की रही है. दोनों टीमों का आईपीएल इतिहास बेहतर रहा है. ऐसे में आज एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है.
मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), एडम मिल्ने, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, अर्जुन तेंदुलकर, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, जेम्स नीशाम, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, मार्को जेनसेन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर नाइल, पीयूष चावला, क्विंटन डी कॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट, युद्धवीर सिंह चरक.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का स्क्वॉड
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), अंबति रायडू, सी हरि निशांत, चेतेश्वर पुजारा, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डू प्लेसिस, हरिशंकर रेड्डी, इमरान ताहिर, के भगत वर्मा, के गौतम, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, लुंगी नगदी , मिशेल सेंटनर, मोईन अली, नारायण जगदीशन, आर साई किशोर, रवींद्र जडेजा, रॉबिन उथप्पा, ऋतुराज गायकवाड़, सैम कुरेन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, शार्दुल ठाकुर, सुरेश रैना.
aajtak.in