MI vs RR IPL 2021 Score Updates: डी कॉक की दमदार बल्लेबाजी से जीती मुंबई, राजस्थान को 7 विकेट से हराया

MI vs RR IPL 2021 Score : दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए आईपीएल मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हरा दिया है.

Advertisement
MI vs RR, Rajasthan Royals vs MUMBAI INDIANS, IPL 2021 live updates MI vs RR, Rajasthan Royals vs MUMBAI INDIANS, IPL 2021 live updates

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 9:31 PM IST

IPL 2021, Mumbai Indians vs Rajasthan Royals Score (MI vs RR): दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए आईपीएल मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हरा दिया है. मुंबई की ये तीसरी जीत है. वहीं राजस्थान की टीम के लिए ये चौथी हार है.

राजस्थान के 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 18.3 ओवर में जीत दर्ज कर ली है. पोलार्ड 8 गेंदों में 16 रन बनाकर नाबाद रहे. मुंबई के लिए क्विंटन डी कॉक ने 50 गेंदों में दमदार बल्लेबाजी की और जीत टीम की झोली में डाल दी.

Advertisement
मैच के बाद प्वाइंट टेबल

क्रुणाल पंड्या आउट

क्रुणाल पंड्या ने 39 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर विकेट गंवा बैठे. पंड्या ने 26 गेंदों में 2 छक्के और 2 चौकों की मदद से 39 रन बनाए. मुस्ताफिजुर रहमान ने उन्हें चलता किया.

जीत के करीब मुंबई

मुंबई को बचे 4 ओवरों में जीत के लिए 32 रनों की जरूरत है.क्रुणाल पंड्या और क्विंटन डी कॉक क्रीज पर मौजूद हैं.

डी कॉक की फिफ्टी

5 चौके और 2 छ्क्कों की मदद से डी कॉक ने 35 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया है. मुंबई की जीत के लिए डि कॉक को अंत तक रहना बेहद जरूरी है.

स्कोर अपडेट

मुंबई इंडियंस ने 10 ओवर के खेल के बाद रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव का विकेट खोकर 87 रन बना लिए हैं. क्रुणाल पंड्या और क्विंटन डी कॉक क्रीज पर मौजू.

Advertisement

सूर्यकुमार यादव लौटे पवेलियन

सूर्यकुमार यादव 10 गेंदों में 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. क्रिस मॉरिस ने उन्हें चलता किया. पारी के 10वें ओवर में टीम को ये दूसरा झटका लगा.

रोहित शर्मा आउट

शानदार शुरुआत के बाद पहले पावरप्ले की आखिरी गेंद पर मुंबई को बड़ा झटका लगा और कप्तान रोहित शर्मा 17 गेंदों में 14 रन बनाकर क्रिस मॉरिस की गेंद के शिकार हुए. 

मुंबई को 172 का टारगेट

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओर में 4 विकेट खोकर 171 रन बनाए हैं. रियान पराग 8 रन और डेविड मिलर 7 रन बनाकर नाबाद रहे. मुंबई के सामने अब 172 रनों का लक्ष्य है.

हैदराबाद का चौथा विकेट गिरा- शिवम दुबे 31 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हो गए. जस्प्रीत बुमराह ने उन्हें 19वें ओवर में चलता किया.

संजू सैमसन क्लीन बोल्ड

संजू सैमसन 27 गेंदों में 42 रनों की पारी खेलकर 18वें ओवर में क्लीन बोल्ड हो गए. ट्रेंट बोल्ड ने उन्हें चलता किया.

15 ओवर में राजस्थान का स्कोर

राजस्थान की टीम बड़े टोटल की ओर बढ़ रही है. रॉयल्स ने 15 ओर में बटलर और जायसवाल का विकेट खोकर 126 रन बना लिए हैं. शिवम दुबे और संजू सैमसन क्रीज पर मौजूद.

स्कोर अपडेट

Advertisement

राजस्थान रॉयल्स ने 10 ओर में 2 विकेट के नुकसान पर 91 रन बना लिए हैं. शिवम दुबे और संजू सैमसन क्रीज पर मौजूद.

यशस्वी जायसवाल आउट

यशस्वी जायसवाल 20 गेंदों में 32 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. पारी के 10वें ओवर में राहुल चाहर ने उन्हें अपना शिकार बनाया.

बटलर आउट

जोस बटलर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 3 छक्के और 3 चौकों की मदद से 41 रन ठोके लेकिन बड़ी पारी खेलने में विफल रहे. पारी के 8वें ओवर में राहुल चाहर ने उन्हें चलता किया.

स्कोर अपडेट

राजस्थान ने बेहतरीन शुरुआत की है. राजस्थान रॉयल्स ने 6 ओर में बिना विकेट खोए 47 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर क्रीज पर मौजूद.

मुंबई ने जीता टॉस

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. राजस्थान और मुंबई के बीच कुल 24 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से दोनों टीमों को 12-12 बार जीत मिली है.

MUMBAI INDIANS XI: मुंबई इंडियंस की टीम

  1. क्विंटन डी कॉक
  2. रोहित शर्मा (कप्तान)
  3. सूर्यकुमार यादव
  4. हार्दिक पंड्या
  5. किरोन पोलार्ड
  6. क्रुणाल पंड्या
  7. नाथन कूल्टर नाइल
  8. जयंत यादव
  9. राहुल चाहर
  10. जसप्रीत बुमराह
  11. ट्रेंट बोल्ट

Rajasthan Royals XI: राजस्थान रॉयल्स की टीम

  1. यशस्वी जायसवाल
  2. जोस बटलर
  3. संजू सैमसन (कप्तान)
  4. शिवम दुबे
  5. डेविड मिलर
  6. राहुल तेवतिया
  7. रियान पराग
  8. क्रिस मॉरिस
  9. जयदेव उनादकट
  10. चेतन सकारिया
  11. मुस्ताफिजुर रहमान


आईपीएल के 14वें सीजन के 24वें मुकाबले में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाला ये मुकाबला बेहद रोमांचक रहने वाला है. पिछले मुकाबले में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई की टीम को पंजाब किंग्स के हाथों 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. उससे पहले टीम को दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेट से मात दी थी. ऐसे में आज के मुकाबले में मुंबई इंडियंस बेहतर प्रदर्शन करके जीत की राह पर लौटना चाहेगी.

Advertisement

वहीं, इस सीजन में राजस्थान का भी लचर प्रदर्शन रहा है. राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की थी और आज के मुकाबले में भी वो जीत हासिल कर अपने अंक बढ़ाना चाहेंगे. राजस्थान की समस्या सीमित संख्या में विदेशी खिलाड़ियों का बचा होना है. 

राजस्थान की टीम में जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स चोटिल होने के कारण पहले ही लीग से बाहर हो चुके हैं. लियाम लिविंगस्टोन और एंड्रयू टाई बायो बबल का हवाला देकर आईपीएल से बाहर हो चुके हैं. टीम के पास अब केवल 4 ही विदेशी खिलाड़ी बचे हैं.

इधर, मुंबई की टीम अपने मध्यक्रम की विफलता को लेकर चिंतित होगी. हालांकि, कोटला की पिच स्पिन वाली है जो टीम को मदद पहुंचा सकती है.

मुंबई इंडियंस 5 में से 2 मुकाबलों में जीत हासिल कर प्वाइंट टेबल में चौथे नंबर पर मौजूद है. वहीं, राजस्थान को भी 5 मुकाबलों में से 2 में जीत मिली है लेकिन रन रेट कम होने की वजह से राजस्थान की टीम 7वें नंबर पर काबिज है.

आईपीएल इतिहास की बात करें तो राजस्थान और मुंबई के बीच कुल 24 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से दोनों टीमों को 12-12 बार जीत मिली है.

Advertisement

मुंबई इंडियंस:-

रोहित शर्मा (कप्तान), एडम मिल्ने, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, अर्जुन तेंदुलकर, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, जेम्स नीशाम, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, मार्को जेनसेन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर नाइल, पीयूष चावला, क्विंटन डी कॉक,  राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट, युद्धवीर सिंह चरक.

राजस्थान रॉयल्स:- 

संजू सैमसन (कप्तान), आकाश सिंह, एंड्रयू टाई, अनुज रावत, बेन स्टोक्स, चेतन सकारिया, क्रिस मॉरिस, डेविड मिलर, जयदेव उनादकट, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, कार्तिक त्यागी, केसी करियप्पा, कुलदीप यादव, लियाम लिविंगस्टोन, महिपाल लोमरोर, मनन वोहरा, मयंक मार्कंडेय, मुस्ताफिजुर रहमान, राहुल तेवतिया, रियान पराग, शिवम दुबे, श्रेयस गोपाल, यशस्वी जायसवाल.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement