MI vs CSK IPL 2021 Match 27, Dream11 Predictions: आईपीएल सीजन 14 में आज दो चैंपियंस की टीमें भिड़ेंगी, यानी आज आईपीएल इतिहास की दो सबसे सफल टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा. इस सीजन में 6 मैचों में से 5 में जीत दर्ज कर प्वाइंट टेबल में नंबर एक पर काबिज चेन्नई सुपर किंग्स दमदार प्रदर्शन के साथ आगे बढ़ना चाहेगी. वहीं, 5 बार आईपीएल खिताब जीतने वाली रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस आज लगातार तीसरी जीत दर्ज करना चाहेगी.
दोनों टीमों को पिछले मुकाबले में जीत मिली है. पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान को 7 विकेट से हराया था. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को भी 7 विकेट से मात दी थी. ऐसे में आज दोनों टीमें जीत का ये सिलसिला जारी रखना चाहेंगी.
क्या मुंबई में होगी किशन की वापसी?
मुंबई के लिए सबसे अच्छी बात ये है कि उनका सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक फॉर्म में आ गए हैं. पिछले मुकाबले में उन्होंने 70 रनों की शानदार पारी खेली थी. इससे पहले मुंबई के लिए उनकी सलामी बल्लेबाजी एक परेशानी का कारण थी लेकिन डि कॉक का फॉर्म में लौटना उनके लिए राहत लेकर आया है. पिछले मुकाबले में मुंबई के मध्यक्रम ने भी बेहतर खेल दिखाया था. हालांकि आज के मुकाबले में देखना होगा कि मुंबई की टीम ईशान किशन को टीम में रखती है या फिर नाथन कुल्टर नाइल के साथ ही जाना पसंद करती है.
चेन्नई की बात करें तो वो आज के मुकाबले में अपने विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ ही जाना चाहेंगे. यानी चेन्नई की टीम में किसी प्रकार के बदलाव की संभवना नहीं है.
Chennai Super Kings Predicted XI: चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
Mumbai Indians Predicted XI: मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
ऐसी हो सकती है ड्रीम 11 की टीम (DREAM11 PREDICTIONS)
मुंबई इंडियंस (MI) का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), एडम मिल्ने, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, अर्जुन तेंदुलकर, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, जेम्स नीशाम, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, मार्को जेनसेन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर नाइल, पीयूष चावला, क्विंटन डी कॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट, युद्धवीर सिंह चरक.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का स्क्वॉड
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), अंबति रायडू, सी हरि निशांत, चेतेश्वर पुजारा, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डू प्लेसिस, हरिशंकर रेड्डी, इमरान ताहिर, के भगत वर्मा, के गौतम, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, लुंगी नगदी , मिशेल सेंटनर, मोईन अली, नारायण जगदीशन, आर साई किशोर, रवींद्र जडेजा, रॉबिन उथप्पा, ऋतुराज गायकवाड़, सैम कुरेन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, शार्दुल ठाकुर, सुरेश रैना.
aajtak.in