यह मैदान कई यादगार लम्हों का गवाह रहा है. इसी ग्रांउड पर अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ एक पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा किया था. वह टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 10 विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे गेंदबाज बने थे. दिसंबर 2005 में इसी मैदान पर सचिन तेंदुलकर ने 35वां शतक लगाकर सुनील गावस्कर के 34 टेस्ट शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा था.
इस स्टेडियम का इतिहास बहुत पुराना है.1883 में फिरोज शाह कोटला क्रिकेट स्टेडियम की स्थापना हुई. 2019 में इसका नाम बदलकर अरुण जेटली स्टेडियम कर दिया गया. अरुण जेटली स्टेडियम में की कुल क्षमता 41,820 है. इस ग्रांउड पर पहला टेस्ट मैच 1948 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था. 2009 में इस मैदान की प्रतिष्ठा पर धूमिल हुई थी, जब भारत-श्रीलंका वनडे मैच को खतरनाक पिच के चलते रद्द कर दिया गया था.
आईपीएल 2021 के दौरान अरुण जेटली स्टेडियम में 8 मैच खेले जाएंगे. इस ग्राउंड पर पहला मुकाबला 28 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा, जबकि 8 मई को राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच अंतिम मुकाबला होगा.
अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले IPL मुकाबले -
28 अप्रैल शाम 7:30 बजे- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
29 अप्रैल दोपहर 3:30 बजे- मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स
1 मई शाम 7:30 बजे- मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
2 मई दोपहर 3:30 बजे- राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
4 मई शाम 7:30 बजे- सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस
5 मई शाम 7:30 बजे- राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
7 मई शाम 7:30 बजे- सनराइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
8 मई शाम 7:30 बजे- राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस
aajtak.in